मेकअप कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के कई विकल्प खुल जाते हैं, जिनमें से किसी एक का चुनाव आप अपने मन मुताबिक करते हैं। लेकिन जब आप एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनने का सोचते हैं तो इसके लिये आपको पहले से ही खुद को अच्छे तरिके से तैयार करना पड़ता है। आपको क्या और कैसे करना है ये सब आपको पहले ही तय कर लेना पड़ता है। एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको हर डिसिजन अकेले लेना पड़ता है और सारा काम भी खुद ही मैनेज करना पड़ता है। साथ ही इसकी सबसे अच्छी बात है कि एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी अपना शुरु करने के लिये आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है, बस थोड़े से जरुरी सामान के साथ आप अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं।
जैसे-जैसे आपका काम बढ़ता जाएगा आप इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट तौर पर आपको पूरे टीम का काम अकेले करने के लिये तैयार रहना पड़ता है। लेकिन जब आप बाकियों से कुछ अलग, खास और बेहतर करते हैं तो आपको सफलता जरुर मिलेगी। इसके साथ ही अगर आप इस व्यापार में लम्बे समय तक टिकना चाहते हैं तो जितना हो सके हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करें तथा खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाये रखें। साथ ही आप अपने काम में ट्रीन्सपेरेन्सी रखें। इसके अलावा भी कुछ ऐसी खास बातें है जिनको अमल में लाकर आप एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेकअप कोर्स करें
फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट अथवा फुल टाइम सबसे पहले आपको मेकअप कोर्स करना होगा। मेकअप आर्टिस्ट जैसे प्रोफेशन से जुड़ने के लिये एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको वो सभी काम आने चाहिए जिसकी डिमांड एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट से होती है और इसके लिये आपको किसी अच्छे ब्यूटी अकादमी से मेकअप कोर्स करना बहुत ही जरुरी होता है। बाकि क्षेत्रों की तरह ही इस क्षेत्र में भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पटीशन है ऐसे में एक अच्छे मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करना बहुत ही जरुरी हो जाता है जो कि आपको इस काम में माहिर बना दे।
पहले के तुलना में आजकल मेकअप कोर्सेज में भी विविधता देखने को मिल रही है ऐसे में कौन सा मेकअप कोर्स करना है पहले से तय कर लें। मेकअप कोर्सेज में सबसे पहले बेसिक मेकअप कोर्स और उसके बाद एडवांस मेकअप कोर्स आता है। ऐसे में अगर आप बिगिनर हैं और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो किसी भी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक मेकअप कोर्स करना होता है जिससे कि आपको मेकअप की बेसिक नॉलेज हो जाए। इसके बाद ही आप आगे किसी भी और प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को कर सकते हैं। मेकअप कोर्सेज कई तरिके के होते हैं जिनमें ब्राइडल मेकअप कोर्स, सेलेब्रिटी मेकअप कोर्स, मीडिया मेकअप कोर्स, फैशन मेकअप कोर्स, एचडी एंड एयर ब्रश मेकअप और परमानेंट मेकअप कोर्स जैसे और भी कई विकल्प मौजूद है। ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप पहले से ये तय कर लें कि आपको ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना है या सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट या कुछ अलग और फिर उसी के हिसाब से मेकअप कोर्स को चुनें और अपने करियर को उस दिशा में आगे बढ़ायें।
सही मेकअप एकेडमी चुनें
एक अच्छा फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये बहुत जरुरी है एक अच्छे मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करना। इसके लिये एक सही मेकअप एकेडमी का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है। सही मेकअप संस्थान से मतलब एक ऐसी मेकअप एकेडमी जहाँ आप अपने मन मुताबिक कोर्स का चयन कर सकें जो कि आप करना चाहते हैं। एक ऐसा मेकअप स्कूल जहाँ कि फैकल्टी बेस्ट हो और साथ ही जो आपके बजट में भी हो जिससे कि आप अपने तय बजट में अपना पसंदीदा मेकअप कोर्स कर सकें। आजकल बहुत सारी सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्किल इंडिया और साथ ही कई एनजीओ भी हैं जो कि ब्यूटी कोर्सेज करवाते हैं यहां से भी आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वोकेशनल इंस्टीट्यूट तथा पॉलिटेक्निक्स हैं जहाँ ब्यूटी एंड वेलनेस रिलेटेड कोर्स कराये जाते हैं।
काम शुरु करने से पहले इंटर्नशिप करें
एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर खुद का काम शुरु करने से पहले आप इंटर्नशिप जरुर करें। कुछ समय तक किसी मेकअप स्टूडियो में अथवा किसी मेकअप आर्टिस्ट को असिस्टेंट के तौर पर काम करें। इससे आपको काम का अनुभव होगा और साथ ही साथ आप अपने काम में और भी ज्यादा स्किल्ड हो जाएंगें। आप जितना प्रैक्टिस करते जाएंगे आप अपने काम में उतना ही ज्यादा परफेक्ट होते जाएगें और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इसके बाद आप एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना काम शुरु कर सकते हैं।
पोर्टोफोलियो बनवायें
कोई भी नया क्लाइंट आपके पहले के काम को जरुर देखना चाहेगा ऐसे में आपके पास अपने क्लाइंट को दिखाने के लिये एक पोर्टोफोलियो होना बहुत ही जरुरी होता है। जिससे कि लोगों को आपके काम के बारे में पता चले और उनका आप पर विश्वास भी बढे। ऐसे में एक बेहतरिन पोर्टोफोलियो जरुर बनवायें जिसमें आपके द्वारा किये गये अलग-अलग तरह के मेकअप लुक्स को खूबसूरती और बारिकी के साथ दर्शाया गया हो। पोर्टोफोलियो हार्डकॉपी और सॉफ्टकॉपी दोनों में ही बना सकते हैं जिसे जरुरत पड़ने पर आप अपने क्लाइंट्स को दिखा सकें।
सोशल मीडिया का प्रयोग करें
आप अपने काम को दिखाने के लिये और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने के लिये सोशल मीडिया का यूज जरुर करें। इससे आपको नये क्लांइट्स मिलने में भी आसानी होगी जिससे आपके पास काम के मौके बढ़ेगें। फेसबुक और इंस्टाग्राम तो आजकल हर किसी के फोन में होता ही है। ऐसे में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सही यूज करके आप अपने करियर में ग्रोथ हासिल कर सकते हैं। अपने रेग्यूलर क्लाइंट्स आप के लिये व्हॉट्सेप्प ग्रुप बना सकते हैं। यहाँ आप अपने सर्विसेज और डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में समय-समय पर पोस्ट करें।
विज्ञापन दें
फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट का काम शुरु करने से पहले आप मार्केटिग जरुर करें। सफल मार्केटिंग के लिये आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग करें। इसके लिये आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी बनायें। इसके साथ ही आप लोकल न्यूजपेपर में विज्ञापन दे सकते हैं। आप छोटा सा ब्रोशर छपवा के उसको बटवा दें, जिसमें आप अपने मेकअप सर्विसेज और कॉन्टेक्ट डिटेल्स के बारे लोगों को जानकारी दे सकते हैं।
एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप केवल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी काम कर सकते हैं। कई बड़े ब्यूटी अकादमी हैं जहाँ से मेकअप कोर्स करने के बाद आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट दिया जाता है जो कि विदेश में काम करने के लिये हेल्पफुल होता है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY