Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

स्किन की देखभाल कैसे करें? कैसे बनें स्किन स्पेशलिस्ट जानिए संपूर्ण जानकारी | How to take care of skin? How to become a skin specialist, know complete information

How to take care of skin How to become a skin specialist, know complete information

हमारे शरीर का ज्यादातर हिस्सा स्किन से ढका हुआ है। स्किन यानि त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है। एक वयस्क इंसान के कुल वजन का 15% केवल त्वचा होती है। त्वचा हमारी हड्डियों और आंतरिक अंगों को सुरक्षा प्रदान करती है तो जाहिर सी बात इतने महत्वपूर्ण अंग की देखभाल भी खास तरिके से करनी पड़ेगी। इसे मौसम, बिमारी और उम्र के वजह से होने वाले नुकासान से बचाने के लिये इसकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए।

अब ये तो हम सबको पता है कि स्किन कई प्रकार की होती है और अलग-अलग स्किन टाइप्स के वजह से सबके स्किन कंसर्न भी अलग-अलग होते हैं। फिर भी कुछ घरेलू सामान जिनमें बेसन, दही, हल्दी और एलोवेरा जैसी चीजों का प्रयोग करके आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। इसके साथ ही हेल्दी स्किन के लिये हमेशा स्किन केयर जरुर करें। स्किन की देखभाल का सबसे सिम्पल तरिका है, सीटीएम करना। सीटीएम यानि की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग, इसे रोजाना दो बार जरुर करना चाहिए। एक सुबह उठने के बाद और दूसरा रात को सोने से पहलें जरुर करें।

स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर, जानिए सम्पूर्ण जानकारी | How to Make a Career in the Field of Sports Nutrition?

अगर आप मेकअप करते हैं तो हमेशा रात को सोने से पहले मेकअप उतारकर ही सोयें। इसके साथ ही सीधे धूप के सम्पर्क में आने वाली त्वचा पर घर से बाहर निकलने से कम से कम 20 मिनट पहले एक अच्छा सनस्क्रीन लगाएं। सनस्क्रीन धूप से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणों से हमारे स्किन को सुरक्षित रखता है। कोशिश करें कि हर दो घंटे के अंतराल पर आप सनस्क्रीन जरुर लगाएं। सनस्क्रीन हमें सनबर्न और स्किन कैंसर जैसे खतरे से भी बचाता है।

बहुत से लोगों को ये भ्रम होता है कि ऑयली स्किन के लिये और गर्मियों के मौसम में हमें मॉश्चराइजर की जरुरत नहीं होती है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं। स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिये माश्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है फिर चाहे कोई भी मौसम अथवा स्किन टाइप हो। हाँ, बेहतर केयर के लिये आप मौसम और स्किन टाइप के अनुसार माश्चराइजर का चयन जरुर करें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें इससे हमारी स्किन में नमी बनी रहती है। इन सबके बाद भी कई बार घर पर स्किन की उचित देखभाल करना मुमकिन नहीं हो पाता है ऐसे में स्किन स्पेशलिस्ट के पास जाना ही बेहतर है।

एक स्किन स्पेशलिस्ट अथवा स्किन थेरेपिस्ट का काम स्किन टाइप्स को आइडेंटीफाई करना और फिर उसी के हिसाब से उसे ट्रीट करना होता है। ब्यूटी इंडस्ट्री में स्किन स्पेशलिस्ट की डिमांड हमेशा बनी रहती है। ऐसे में अगर आप भी स्किन स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें। इस लेख में हम आपको स्किन स्पेशलिस्ट कैसे बनें इसके बारे में बताने वाले हैं। 

स्किन कोर्स करें

स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिये आपको सबसे पहले स्किन कोर्स करना होगा। अगर आप एक बिगिनर हैं और स्किन स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको बेसिक स्किन कोर्स से शुरुआत करनी पड़ती है। इसे पूरा करने के बाद आप एडवांस स्किन कोर्स अथवा अन्य कोई भी प्रोफेशनल स्किन कोर्स कर सकते हैं। एक स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरु करने से पहले आपको स्किन रिलेटेड सारे काम बखूबी आने चाहिए। इसके लिये आपको किसी अच्छे ब्यूटी अकादमी से स्किन कोर्स करना बहुत ही जरुरी होता है। बाकि क्षेत्रों की तरह ही इस क्षेत्र में भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पटीशन है ऐसे में एक अच्छे ब्यूटी एकेडमी से स्किन कोर्स करना बहुत ही जरुरी हो जाता है जो कि आपको इस काम में माहिर बना दे। 

सही एकेडमी का चयन करें 

स्किन स्पेशलिस्ट बनने से पहले आप कम से कम 12वीं पूरी कर लें इसके बाद ही किसी अच्छे संस्थान से स्किन कोर्स करें। आजकल हर ब्यूटी एकेडमी और स्कूल्स में स्किन कोर्स कराया जाता है, लेकिन एक सही एकेडमी का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है। सही संस्थान से मतलब एक ऐसी ब्यूटी एकेडमी से है जहाँ आप अपने मन मुताबिक कोर्स का चयन कर सकें जो कि आप करना चाहते हैं। एक ऐसा संस्थान जहाँ कि फैकल्टी बेस्ट हो, प्लेसमेंट की सुविधा हो और साथ ही जो आपके बजट में भी हो जिससे कि आप अपने तय बजट में अपना स्किन कोर्स पूरा कर सकें। आजकल बहुत सारी सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्किल इंडिया और साथ ही कई एनजीओ भी हैं जो कि ब्यूटी कोर्सेज करवाते हैं यहां से भी आप कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वोकेशनल इंस्टीट्यूट तथा पॉलिटेक्निक्स हैं जहाँ ब्यूटी एंड वेलनेस रिलेटेड कोर्स कराये जाते हैं।

हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension

बेस्ट स्किन कोर्स चुनें

बाकि ब्यूटी कोर्सेज की ही तरह आजकल स्किन कोर्सेज में भी विविधता देखने को मिल रही है। स्किन कोर्सेज की बात करें तो सभी अपने आप में बेस्ट होते हैं, ऐसे में आपको कौन सा स्किन कोर्स करना है ये आप पहले से तय कर लें। स्किन कोर्सेज में सबसे पहले बेसिक स्किन कोर्स और उसके बाद एडवांस स्किन कोर्स आता है। अगर आप बिगिनर हैं और स्किन स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो किसी भी प्रोफेशनल स्किन कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक कोर्स करना होता है। इसे पूरा करने के बाद आपको स्किन और इससे रिलेटेड सर्विसेज तथा ट्रीटमेंट की बेसिक नॉलेज हो जाती है। इसके बाद आप आगे किसी भी अन्य प्रोफेशनल स्किन कोर्स को कर सकते हैं। स्किन कोर्सेज कई तरिके के होते हैं जिनमें सर्टिफिकेशन कोर्स, डिप्लोमा इन स्किन कोर्स, मास्टर्स इन स्किन कोर्स, कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज जैसे और भी कई विकल्प मौजूद है। ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप पहले से ये तय कर लें कि आपको कौन सा कोर्स करना है। 

इंटर्नशिप करें 

स्किन कोर्स पूरा करने के बाद स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर फुल टाइम अपना काम शुरु करने से पहले आप इंटर्नशिप करें या किसी को असिस्ट करना शुरु करें। आप जितना प्रैक्टिस करते जाएंगे आप अपने काम में उतना ही ज्यादा परफेक्ट होते जाएगें। कहीं भी काम शुरु करने से पहले किसी ब्यूटी पार्लर, सैलून अथवा स्किन क्लिनिक में इंटर्नशिप या फिर सहायक के तौर पर काम करने से एक तो आपको काम का अनुभव होगा और साथ ही साथ आप अपने काम में और भी ज्यादा स्किल्ड हो जाएंगें।  

स्किन क्लिनिक खोलें

स्किन कोर्स पूरा होने के बाद आप कुछ समय तक नौकरी करें और कुछ सालों के अनुभव के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरु करें। आप अपने बजट के अनुसार खुद का ब्यूटी पार्लर, सैलून अथवा स्किन क्लिनिक खोल सकते हैं और क्लाइंट्स को अपनी सेवायें दे सकते हैं। आजकल बहुत सारी सरकारी तथा गैर-सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो छोटे व्यवसायों के लिये बहुत ही किफायती दरों पर वित्तीय सहायता मुहैया कराती हैं। आप इनकी सहायता से अपना व्यवसाय शुरु कर सकते हैं लेकिन अपना बिजनेस शुरु करने से पहले किसी के साथ जुड़कर कुछ सालों का अनुभव जरुर ले लें जिससे कि आपको अपना काम शुरु करने में आसानी होगी।

बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन | Basic Makeup Course: Course Details, Admission, Eligibility, Jobs & Salary

इसके अलावा आप एक फ्रीलांस स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। इसके लिये आप स्किन रिलेटेड सर्विसेज देने वाली ऑनलाइन एप्प और स्किन क्लिनिक के साथ जुड़ सकते हैं। यहाँ ऐसे स्किन स्पेशलिस्ट की डिमांड होती है जो कि स्किन रिलेटेड सभी कामों में एक्सपर्ट होते हैं। इन एप्प से जुड़ने के बाद बिना किसी वित्तीय निवेश के आप अपना काम शुरु कर सकते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट की डिमांड केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ही ज्यादा होती है। किसी भी अच्छे संस्थान से स्किन कोर्स करने के बाद आपको स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर विदेश में काम करने का मौका भी मिल सकता है। 

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry