अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं तो कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज होता है। इसे करने के बाद आप पूरी तरिके से ब्यूटी इंडस्ट्री में प्रवेश करने के योग्य बन जाते हैं। इतना ही नहीं कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के बदुत सारे विकल्प खुल जाते हैं जो कि बाकि अन्य कोर्सेस के मुकाबले कहीं ज्यादा और बेहतर होते हैं। आप मेकअप, हेयर और स्किन किसी भी फिल्ड में काम कर सकते हैं।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद भी कई बार लोग इस बात को लेकर दुविधा में होते हैं कि वो अपने कैरियर का चुनाव कैसे करें, अब आगे उन्हें क्या करना चाहिए और करियर को किस दिशा में आगे बढ़ायें ऐसे कई सवाल उनके मन में आ रहे होते हैं। ऐसे में हम आज इस लेख के जरिये आपके इन सारे सवालों का जवाब विस्तार से देने वाले हैं, तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें और जानें कि कैसे करें कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद करियर का चुनाव।
पहले से तय कर लें
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले ही आप ये तय कर ल कि आपको करना क्या है। कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के कई विकल्प खुल जाते हैं ऐसे में आप पर निर्भर करता है कि आप इन सभी विकल्पों में से किस एक को अपने लिये चुनते हैं। आप हेयर, मेकअप और स्किन में से किसी भी एक को जो आपके लिये बेहतर हो चुन सकते हैं या फिर आप इन सभी को एक साथ भी कर सकते हैं। आप एक ब्यूटीशियन बनकर खुद का सलून अथवा ब्यूटीपार्लर भी खोल सकते हैं।
पैशन को चुनें
कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स पूरा करने के बाद जाहिर सी बात है आपके पास नॉलेज और स्किल दोनों ही होंगे लेकिन इसके बाद भी अगर आपको पने काम को लेकर एक जुनून नहीं है तो आप शायद उस काम के लिये नहीं बने हैं औसे में बहुत जरुरी है कि आप पने पैशन को पहचाने और दिशा में कदम आगे बढायें।
धैर्य रखें
कोई भी करियर विकल्प चुनने से पहले पूरे धैर्स के साथ सोच-समझकर शुरुआत करें। किसी भी तरिके की कोई जल्दीबाजी करने की कोशिक ना करें। साथ ही शुरुआत में आप किसी भी काम को छोटा समझने की गलती ना करें। आप छोटे से काम से शुरुआत कर के भी अपने मेहनत और लगन के बल पर कुछ सालों में बहुत ऊपर तक जा सकते हैं। इसके लिये आपको समझदारी और धैर्य रखने की बहुत आवश्यकता होती है।
खुद का व्यवसाय शुरु करें
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्यादातर लोगों की इच्छा होती है कि वो कहीं नौकरी करने के बजाय खुद का व्यवसाय शुरु करें ऐसे में आप भी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स को पूरा करने के बाद चाहे तो खुद का व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। आप खुद का ब्यूटी पार्लर अथवा सैलून खोल सकते हैं। जहाँ आप कस्टमर्स को हेयर, मेकअप और स्किन से जुड़ी सारी सर्विसेस एक ही छत के नीचे दे सकते हैं।
स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते हैं
कॉस्मेटोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद आप स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। बड़े-बड़े सैलून और स्किन क्लिनिक में भी स्किन स्पेशलिस्ट की जरुरत होती है, जो कि लोगों को स्किन से रिलेडेट सर्विसेज देते हैं। एक स्किन स्पेशलिस्ट को स्किन से जुड़ी सभी समास्याओं की जानकारी होने के साथ ही उनके ट्रीटमेंट का भी ज्ञान होता है।
मेकअप इंडस्ट्री में नाम और पैसे दोनों कमायें
मेकअप फिल्ड अपने आप में एक बहुत ही बहुत इंडस्ट्री है। यहाँ काम करने वालों के लिये कई तरह के मौके हैं। आप फुल टाइम और फ्रीलांस दोनों तरिके से काम कर सकते हैं, ये पूरी तरिके से आप पर निर्भर करता है। मेकअप आर्टिस्ट, ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और मीडिया मेकअप आर्टिस्ट बनने के साथ ही साथ ही आप खुद का मेकअप स्टूडियो भी खोल सकते हैं। अगर आपको किसी के अंडर काम करना पसंद नहीं अथवा फुल टाइम काम करना आपके बस की बात नहीं तो ऐसे में फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करके भी आप महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।
हेयर स्टाइलिस्ट अथवा हेयर ड्रेसर बनें
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आपके पास हेयर से जुड़ी इतनी नॉलेज होती है कि आप किसी सैलून अथवा ब्यूटी पार्लर में एक हेयर लस्टाइलिस्ट या फिर हेयर ड्रेसर के तौर पर काम कर सकते हैं। आप खुद का हेयर स्टूडियो भी खोल सकते हैं। सेलेब्रिटीज के साथ जुड़कर भी उनके हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY