मेकअप एक ऐसा प्रोफेशन है जिसे आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग चुन रहे हैं फिर चाहे महिला हो अथवा पुरुष दोनों ही इस प्रोफेशन में समान रुप से काम कर रहे हैं और दोनों को ही समान रुप से सफलता भी मिल रही है। लेकिन फिर भी जब बात करियर के रुप में मेकअप को चुनने की आती है तो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है उन्हें इस फिल्ड में क्यों जाना चाहिए? हर किसी की अपनी अलग-अलग वजह होती है।
किसी भी प्रोफेशन को कैरियर के रुप में चुनने की कई खास वजहें हो सकती हैं। आज इस लेख में हम आपको मेकअप को कैरियर के रुप में क्यों चुनना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो अगर आप भी एक मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
अपने पैशन को पूरा करने के लिये
हर किसी का कोई ना कोई पैशन जरुर होता है जिसे वो हर हाल में पूरा करना चाहता है लेकिन जिंदगी के भागदौड़ और व्यस्तता में हम में से ज्यादातर लोग के लिये अपने पैशन को फॉलो करना पॉसिबल नहीं हो पाता है। मेकअप आर्टिस्ट बनना और मेकअप इंडस्ट्री में काम कर पाना बहुत लोगों का पैशन होता है अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो फिर मेकअप को करियर के रुप में चुनकर आप अपने कैरियर के साथ ही साथ अपने पैशन को भी पूरा कर सकते हैं, जो कि आपके लिये बहुत ही अच्छी बात होगी।
नाम और शोहरत के लिये
हम सबको अपने जीवन में अपने काम के बदले ये लालसा होती है कि हमारा नाम और शोहरत हो और बात जब क मेकअप आर्टिस्ट हो तो फिर इस काम के जरिये आपको नाम और शोहरत दोनों ही मिलेगा। खासकर आजकल के सोशल मिडिया के जमाने में तो यह पहले से और भी ज्यादा मुमकिन है कि आप अपने काम के जरिये नेम एंड फेम कमायें बशर्ते आपको मेहनत में कोई कंजूसी नहीं करनी होगी। सोशल मिडिया ने हर किसी को एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान किया है जहाँ लोग बाकियों से कुछ अलग और बेहतर करके नाम और शोहरत कमा सकते हैं।
ग्लैमर
आजकल हर किसी को ग्लैमर की चाह होती है और ये तो हम सब मानते हैं कि बॉलिवुड और सोशल मिडिया ने हर चीज को कैसे ग्लैमराइज कर दिया है और ऐसे में मेकअप इंडस्ट्री भी इससे अछूता नहीं है। आज हर ब्राइड को बॉलिवुड थीम चाहिए होता है फिर चाहे बात वेडिंग ड्रेस की हो या फिर मेकअप की और यही वजह है कि पूरी मेकअप इंडस्ट्री ग्लैमर से भर चुकी है और इस ग्लैमर की चाहत में ही कई लोग इस इंडस्ट्री की ओर खींचे चले आते हैं।
दूसरों को खुशी देना
एक सफल मेकअप आर्टिस्ट वही होता है जो अपने काम से दूसरों को खुशी दे सके और साथ ही उस काम को करके खुद भी वो खुशी महसूस कर सके। जब आप किसी क्लाइंट का मेकअप करते हैं तो आप उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। खासकर ब्राइड्स का तो ये सपना होता है कि वो अपने शादी जैसे खास दिन पर सबसे अलग और सबसे सुंदर दिखें और उनके इस सपने को पूरा करने में मेकअप आर्टिस्ट का सबसे बड़ा योगदान होता है, जो कि दुल्हन को उसके खास दिन के लिये मेकअप के जरिये उसके खूबसूरती और भी ज्यादा निखार देते हैं ऐसे में खुद को बेहद खूबसूरत देखकर एक दुल्हन को जो खुशी मिलती है वो किसी भी मेकअप आर्टिस्ट की सबसे बड़ी कमाई होती है।
बेहतर कमाई
मेकअप इंडस्ट्री में काम करके आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। शुरुआत में ये कुछ कम जरुर हो सकता है लेकिन आपके अनुभव र काम के साथ ही साथ यह बढ़ता ही जाता है। आज कई ऐसे मेकअप आर्टिस्ट हैं जो कि लाखों करोड़ों रुपये तक कमा रहे हैं।
घूमने की इच्छा
घूमना किसे पसंद नहीं होता है खासकर नये-नये जगहों पर जाना और नये लोगों से मिलना नये कल्चर के बारे में जानना, पर ज्यादातर लोगों की इच्छा काम और जिम्मेदारियों के बोझ से दब जाती है। लेकिन एक मेकअप बनकर आप अलग-अलग जगहों पर जाने और अलग-अलग लोगों से मिलने की अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट के रुप में आपको अपने काम के वजह से अलग-अलग जगहों पर जाने का और अलग-अलग लोगों से मिलने का भरपूर मौका मिलता है। ऐसे में अपने काम के साथ ही साथ आप अपने घूमने की इच्छा को भी पूरा कर सकते हैं।
रचनात्मकता का सही उपयोग
जैसा कि हम सबको पता है कि मेकअप करने के लिये एक मेकअप आर्टिस्ट को बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ता है। पने क्लाइंट्स को उनका मनचाहा लुक देने के लिये और हमेशा नये-नये मेकअप लुक क्रियेट करने के लिये मेकअप आर्टिस्ट को खुद भी क्रियेटिव होना पड़ता है। मेकअप के फिल्ड में काम करने के लिये रचनात्मक होना बहुत ही आवश्यक है जब आप मेकअप कोर्स करते हैं तो इससे आपकी रचनात्मकता में और भी ज्यादा वृद्धि होती है और इससे आप अपने काम में और भी ज्यादा कुशल हो जाते हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027