मेकअप करना हम सभी को अच्छा लगता है लेकिन उसके लिये आपके पास सही मेकअप प्रोडक्ट का होना भी बहुत जरुरी है। ये जरुरी नहीं है कि ज्यादा पैसों में अच्छे मेकअप प्रोडक्ट मिल जाएंगे और कम पैसो में आने वाले मेकअप प्रोडक्ट खराब होते हैं। अगर आपको अपनी स्किन, कॉम्प्लैक्शन और टोन के मुताबिक सही मेकअप प्रोडक्ट चुनने नहीं आता तो फिर चाहे कितने ही महंगें प्रोडक्ट्स हो आपको पका मनचाहा लुक नहीं मिल पाएगा। हम में ज्यादातर लोगों को मेकअप प्रोडक्ट के चयन को लेकर दुविधा रहती है। खासकर अपने स्किन के अनुसार जब मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करना होता है तो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि उनके स्किन पर कैसा मेकअप उत्पाद सही रहेगा और कैसा नहीं। आज हम आपको इस लेख में अपनी त्वचा के अनुरुप मेकअप उत्पादों के चयन के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। मेकअप उत्पादों की खरीददारी के समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, मेकअप प्रोडक्ट के चयन के बारे में सही और पूरी जानकारी के लिये इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
स्किन टाइप पहचानें
की लोग ऐसे होते हैं जिनको अपने स्किन टाइप के बारे में पता ही नहीं होता है ऐसे में वो कोई भी मेकअप प्रोडक्ट खरीदकर उसे लगाने लगते हैं, जिसका रिजल्ट भी मनचाहा नहीं आ पाता है। इसलिये कोई भी मेकअप प्रोडक्ट लेने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में जरुर पता होना चाहिए। इसके लिये आप मेकअप उत्पाद खरीदने से पहले स्टोर में सेल्स पर्सन से पूछ सकते हैं अथवा आप अपने लिये ऑल स्किन टाइप वाले प्रोडक्ट ही खरीदें। इसके अलावा आजकल मार्केट में हर प्रकार के स्किन टाइप्स और स्किन कंर्सन को ध्यान में रखकर अलग-अलग मेकअप उत्पाद आते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप वॉटर बेस्ड अथवा मिनिरल बेस्ड थवा पाउडर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट ले सकते हैं जो कि आपकी त्वचा के लिये सही साबित होगी। ठीक वैसे ही अगर आपकी स्किन ड्राई अथवा नॉर्मल है तो आप ऑयल बेस्ड, क्रीम, मूस या फिर मैट फिनिश वाले मेकअप प्रोडक्ट का चयन अपने लिये कर सकते हैं। कॉम्बीनेशन स्किन के लिये साटन अथवा साटन मैट फिनिश वाला मेकअप प्रोडक्ट सही साबित होता है। वहीं अगर आपकी स्किन सेंसीटिव है तो आप संवेदनशील त्वचा के लिये आने वाले मेक्प प्रोडक्ट्स का चयन करें जिस पर नॉन एलर्जिक या फिर फॉर सेंसीटिव स्किन लिखा गया हो। से प्रोडक्ट आपके लिये सही साबित होंगे।
Web: महिलाओं के लिए 3 सबसे अच्छा जॉब, जिसमें है काम कम और पैसे ज्यादा
स्किन कलर और टोन
मेकअप उत्पाद लेने से पहले बहुत जरुरी है कि आपको अपना स्किन कलर और अंडर टोन पता हो। अगर बीना अपना स्किन कलर और अंडर टोन जाने आप कोई भी और चाहे कितना भी महंगा प्रोडक्ट क्यों ना ले लें आपको आपका मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलेगा। इसलिए सबसे जरुरी है कि आप मेकअप प्रोडक्ट खरीदने से पहले अच्छे से अपने त्वचा के रंग और अंडर टोन को पहचान लें। इसके लिये आप चाहें तो मेकअप स्टोर में मौजूद सेल्स पर्सन की भी सहायता ले सकते हैं उनको इन बातों का अच्छा नॉलेज होता है। अगर फिर भी बात नहीं बनती तो हमेशा ध्यान दें आप फाउंडेशन हमेशा अपने स्किन से मैच करते हे शेड का ही लें। प चाहे तो एक शेड लाइटर फाउंडेशन भी खरीद सकती हैं लेकिन ज्यादा लाइट अथवा ज्यादा डार्क शेड के पाउंडेशन खरीदने की गलती ना करें वरना इससे अपकी चेहरे की स्किन अलग ही नजर आएगी। इसके अलावा पाउंडेशन खरीदने से पहले हो सके तो अपनी जॉ लाइन के पास लगाकर देखें अगर वो आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता है तो वही आपका सही शेड है।
मौसम के अनुसार
मेकअप प्रोडक्ट खरीदने से पहले मौसम का ध्यान रखना भी बहुत ही जरुर है। आप हर मेकअप प्रोडक्ट को हर क मौसम में प्रयोग नहीं कर सकते हैं। सर्दियों में ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है और गर्मीयों में ऑयली। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप पाउडर बेस्ड अथवा मैट फिनिश वाले मेकअप उत्पाद को आप सर्दियों के मौसम में नहीं लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन को और भी ज्यादा ड्राई और रुखी लगने लगेगी। ठीक वैसे ही आपकी स्किन ऑयली है तो आपको गर्मीयों में ऑयल बेस्ड अथवा ड्यूई फिनिश वाले मेकअप प्रोडक्ट को अवॉइड करना चाहिए वरना आपकी त्वचा और भी ज्यादा ऑयली और चिपचिपी दिखेंगी। गर्मियों में लाइटवेट ऑयल फ्री मेक्प प्रोडक्ट की खरीददारी ही करें। गर्मी के मौसम में लाइट कवरेज वाले फाउंडेशन ही लेने चाहिए जो कि स्किन के लिये सही होते हैं।
एक्सपाएरी डेट का ध्यान
कोई भी मेकअप प्रोडक्ट खरीदने के पहले उसकी एक्सपाएरी डेट जरुर चेक कर लें। बीना एक्सपाएरी डेट देखे कोई भी मेकअप का सामान कभी भी ना खरीदें। हर मेकअप प्रोडक्ट की सेल्फ लाइफ होती है और आप तभी तक उसें यूज कर सकते हैं। इसके बाद वो प्रोडक्ट खराब हो जाता है और यूज करने के लायक नहीं रह जाता है। हम में से बहुत लगं की ये आदत होती है कि मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपाएरी डेट निकल जाने के बाद भी उसे यूज करते रहते हैं। ऐसा गलती से भी नहीं करना चाहिए ऐसा करने से ये आपको स्किन से जुड़ी गम्भीर समस्या का समाना करना पड़ सकता है।
स्किन कंर्सन के मुताबिक
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे, पिम्पल या फिर हाइपर पिग्मेटेशन है तो आपको इन सबको ध्यान में रखकर अपने लिये मेकअप प्रोडक्ट सेलेक्ट करना चाहिए। इंडियन स्किन में ज्यादातर माउथ के अराउंड पिग्मेंटेशन देखने को मिलता है ऐसे में आप जो भी कंसीलर चुने वो स्किन से एक शेड डार्क होना चाहिए जो कि वो पिग्मेंटेशन को कवर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कलर करेक्टर का यूज करते हैं तो वो भी स्किन कंसर्न के अनुसार लेना चाहिए जैसे मुँहासे के लिये ग्रीन कलर करेक्टर और दाग-धब्बों को कवर करने के लिये ऑरेन्ज कलर करेक्टर यूज करना चाहिए। ज्यादातर इंडियन स्किन टोन के लिये ऑरेन्ज और पीच कलर के कलर करेक्टर काम करते हैं। इसके अलावा पिग्मेंटेशन को हाइड करने के लिये डार्क शेड के कंसीलर को भी यूज किया जा सकता है और हाईलाइटिंग के लिये लाइट शेड के कंसीलर का यूज बेस्ट होता है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027