रुपहले पर्दे पर एक्ट्रेसेज की खूसूरत आँखें देखकर हर किसी का मन करता है कि काश मेरी आँखें भी इतनी बड़ी और खूबसूरत दिखें। उनके कपड़ो और गहनों के साथ साथ उनकी खूबसूरत चमकती आँखें हम सबका मन मोह लेती हैं और हम सोचने लगते है ऐसा क्या करें कि हमारी आँखें भी ऐसी लगने लगे। अलग-अलग रंगों से खेलकर मेकअप आर्टिस्ट उनकी आँखों को इतना खूबसूरत बना देते हैं कि बस उन्हें देखते रहने का मन करते हैं और ये खूबसूरत रंग और कुछ नहीं बल्कि आईशैडो होते हैं। इनको आँखों पर लगाते ही जैसे जादू सा हो जाता है और बुझी-बुझी आँखों में भी जैसे जान आ जाती है।
अगर आप भी इन रंगों के मिश्रण से अपनी आखों को और भी सुंदर बनाना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की हमारे इस लेख को आखिर तक पढें और जाने कि आईशैडो कैसे करें और अलग-अलग रंगों के समायोजन करके आँखों को खूबसूरत कैसे बनायें।
आईशैडो कैसे शुरु करें?
आईशैडो लगाना मेकअप का सबसे आखिरी पड़ाव होता है क्योंकि ज्यादातर लोग फेस का पूरा मेकअप करने के बाद ही आँखों का मेकअप करते हैं। इससे उन्हें आईशैडो के रंगों को चुनने में आसानी होती है। अगर आप भी चेहरे का मेकअप करने के बाद अपना आई मेकअप करने वाले हैं तो इसे शुरु करने से पहले अपने आँखों के नीचे लूज पाउडर जरुर लगा लें। इससे कोई भी फॉल आउट होने पर फेस मेकअप को बिना खराब किये उसे आसानी से साफ किया जा सकता है।
एक अच्छा आई मेकअप ब्रश यूज करें
अगर आप अच्छा आई मेकअप करना चाहते हैं तो आपके पास सही और अच्छा आई मेकअप ब्रश का होना भी बहुत ही जरुरी है। इसके बिना आप अपना मनचाहा लुक अचीव नहीं कर पायेंगे। आपके पास एक अच्छा आईशैडो ब्लेंडिंग ब्रश होना बहुत ही जरुरी है। अगर आप ब्रश को बहुत ही आगे की ओर से पकड़ते हैं तो उससे आईशैडो का कलर बहुत ही ज्यादा डार्क निकलेगा जो कि आँखों पर बहुत ही गाढ़ा और पैची दिखेगा, अच्छे और एलिगेंट लुक के लिये ब्रश को हमेशा थोड़ा पीछे की तरफ पकड़ें जिससे कलर हल्के और सुंदर दिखेंगे।
प्राइमर जरुर लगाएँ
आई मेकअप शुरु करने से पहले अपने आई लिड्स पर प्राइमर जरुर लगा लें। ये सबसे पहला और सबसे जरुरी स्टेप है। ये आपके आईशैडो को देर तक आँखों पर टिके रहने में मदद करेगा और साथ ही साथ यह आई मेकअप के लिये एक स्मूद बेस तैयार करता है जिससे मेकअप बड़े आसानी से आपके आँखों पर ग्लाइड होगा।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
कंसील करें
प्राइमर लगाने के बाद दूसरा स्टेप है आँखों पर कंसीलर लगायें, पूरी आईलिड्स पर लगाने के बाद आप इसे अपनी उंगलियों या फिर ब्रश अथवा गीले ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से अच्छे तरिके से ब्लेंड कर लें। इससे आपकी आँखें ब्राइटन हो जाएँगी और आईशैडो का कलर अच्छे से आपकी आँखों पर पॉप अप होगा।अगर आपका कंसीलर क्रीज होता है तो आप लूज या फिर ट्रान्सलूसेंट पाउडर से उसे सेट जरुर कर लें।
पसंदीदा आईशैडो लगायें
अब आप अपने आईशैडो पैलेट से सबसे लाइटर शेड को लेकर अपने क्रीज लाइन पर बाहर से अन्दर की ओर लगाना शुरु करें। इसके लिये आप छोटे-छोटे सर्कुलर मोशन में ब्रश को चलायें। अब इससे थोड़ा डार्क शेड अपने कलर पैलेट से पिक करें और इसे पने आउटर कॉर्नर के साथ साथ क्रीज पर छोटे सर्कुलर ब्रश की मदद से लगायें। इसके बाद बड़ा वाला ब्लेंडिंग ब्रश ले और दोनों कलर को अपने आईलिड पर अच्छे से ब्लेंड करें। अब अपने आईशैडो पैलेट से कुछ शेड और डार्क कलर लेकर अपने आउटर वी पर लगायें इसके लिये आप पेंसिल ब्रश का प्रयोग करें जिससे कि वो और भी ज्यादा डिफाइन होगा। अब फिर से अपना ब्लेंडिंग ब्रश ले और सभी कलर्स को अच्छे से ब्लेंड करें जिससे कि सभी कलर्स अच्छे से आपस में ब्लेंड होकर एक क सीमलेस इफेक्ट दें और कोई भी हार्श लाईन विजिबल ना हो। अब आप एक फ्लैट ब्रश की मदद से अपने इनर कॉर्नर और वन थर्ड आईलिड पर एक लाइट शेड अप्लाई करें और स्मॉल ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता से सबको आपस में ब्लेंड कर लें जिससे कोई भी हार्श लाइन ना दिखने पाये। इससे बड़ी आँखों का इल्यूजन क्रियेट होता है। अब सेम लाइट शेड को आप चाहें तो अपने ब्रो बोन पर थोड़ा सा अप्लाई कर सकते हैं। अब डार्क शेड के आईशैडो को आप अपने लोअर लैश लाइन पर लगायें।
फाइनल टच दें
आईशैडो करने के बाद आप चाहें तो अपने आईलैशेज को आईलैश कर्लर से कर्ल करके मस्कारा लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो फाल्स आईलैशेज भी लगा सकते हैं और फिर आईलाइनर लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY