ब्यूटी इंडस्ट्री ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है। अगर आप मेहनती और अपने काम में बेहतर हैं तो यहाँ आपके लिये काम की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही ब्यूटी इंडस्ट्री की जो बात इसे सबसे अनोखा बनाती है वो है यहाँ काम करने के तरिके, आप यहाँ फुल टाइम, पार्ट टाइम और फ्रीलांस भी काम कर सकते हैं और यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से जिनको फुल टाइम 9 टू 5 जॉब करना पसंद नहीं है। एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना फ्रीलांस करियर शुरु करना चाहते हैं और इसके लिये एक प्रोफेशनल मेकअप अकादमी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, तो इस लेख को जरुर पढ़ें। इसमें हम आपको अपने फ्रीलांसिंग करियर को स्टार्ट करने के लिए एक पेशेवर मेकअप अकादमी में दाखिला कैसे लें, इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
मेकअप एकेडमी में विजिट करें
बड़े-बड़े मेकअप एकेडमी आजकल मेकअप कोर्सेज ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से करा रहे हैं। ऐसे में अगर आप ऑफलाइन माध्यम का चुनाव करते हैं तो उस मेकअप एकेडमी में जाकर वहाँ के बारे में जानने की कोशिश करें। मेकअप कोर्स के लिये आप जिस भी मेकअप स्कूल का चयन करें एडमिशन से पहले आप वहां जरुर विजिट करें, इससे आपको वहां का माहौल, वहाँ की फैकल्टी और स्टूडेंट्स के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप वहाँ के एडमिशन इन्चार्ज अथवा काउंसल से मिलकर कोर्स फीस और डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में भी जान सकते हैं। कई प्रोफेशनल मेकअप एकेडमी में सीट्स इतने लिमिटेड होते हैं कि इन जगहों पर पहले से ही सीट बुक करानी पड़ती है ऐसे में आप वहां जाकर अपनी सीट बुक करा सकते हैं। इसके लिये आपको पहले रजिस्ट्रेशन अमाउंट पे करना पड़ सकता है, जिसके बाद आपकी सीट बुक हो जाती है। ज्यादातर प्रोफेशन मेकअप एकेडमी में अलग-अलग शहरों में कई ब्रांचेज होते हैं। ऐसे में आप उनके अलग-अलग ब्रान्चेज में भी जाकर देखें और जहाँ आपको ज्यादा कम्फर्टेबल लगे वहाँ आप दाखिला लें।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
ऐसी एकेडमी में दाखिला लें जो कोर्स के साथ इंटर्नशिप कराए
अपने फ्रीलांसिंग करियर को स्टार्ट करने के लिये आप एक ऐसी मेकअप एकेडमी में एडमिशन लें जो कि मेकअप कोर्स कराने के साथ ही साथ आपको इंटर्नशिप और साथ ही प्रैक्टिस भी करवाये। इससे आपको कोर्स करने के बाद कहीं और काम करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप मेकअप कोर्स पूरा होने के बाद अपना फ्रीलांसिंग करियर शुरु कर सकते हैं। इसके लिये आप भारत की नम्बर वन मेकअप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं। जहाँ कोर्स के साथ ही साथ स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप भी करवाया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है और इसे करना सभी स्टूडेंट्स के लिये आवश्यक होता है।
क्या करना है पहले से तय कर लें
मेकअप कोर्स के लिये किसी पेशेवर मेकअप अकादमी का चुनाव करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपको करना क्या है। आपको मेकअप कोर्स में भी कई वराइटी देखने को मिलेगी ऐसे में आपको पहले ही तय कर लेना चाहिए कि आपको करना क्या है। मेकअप का कौन सा कोर्स करना है और कौन सी मेकअप एकेडमी उस पर्टिक्यूलर कोर्स के लिये बेस्ट है ये जानने के बाद आप इधर-उधर समय बर्बाद करने से बच जाते हैं। क्योंकि बहुत सारे प्रोफेशनल मेकअप अकादमी है जो कि मेकअप के अलग-अलग कोर्सेज कराते हैं ऐसे में किस अकादमी में कौन सा मेकअप कोर्स ऑफर किया जा रहा है ये जानने के बाद आप बीना समय बर्बाद किये आप आसानी से मेकअप संस्थान में दाखिला ले सकते हैं।
मेकअप एकेडमी की वेबसाइट देखें
आज के समय छोटे-बड़े हर मेकअप अकादमी का अपना ऑफिशियल वेबसाइट जरुर होता है, और बात जब पेशेवर मेकअप अकादमी की हो तो उनका वेबसाइट भी वैसा ही होता है। ऐसे में आप जिस भी प्रोफेशनल मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स करना चाहते हैं, सबसे पहले उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी लेने की कोशिश करें। इंटरनेट के जमाने में आपको सारी जरुरी जानकारी जैसे मेकअप कोर्स और उसकी फीस साथ ही एडमिशन प्रॉसेस से जुड़ी सभी आवश्यक बातें नके वेबसाइट पर ही मिल जाएगीं। ऐसे में आप जिस भी मेकअप अकादमी का चयन करना चाहते हैं सबसे पहले उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जरुर विजिट करें। इसके साथ ही आप जिस मेकअप स्कूल का चुनाव आपने किया हो उसका गूगल रिव्यू जरुर चेक कर लें। वहाँ पर लोगों ने उस संस्थान के बारे में क्या राय व्यक्त की है ये जानना बहुत ही जरुरी होता है जो कि आपके लिये बहुत ही मददगार साबित होगा। आप मेकअप अकादमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर रिव्यूज देख सकते हैं।
कोर्स के लिये कितना खर्च करेगें तय लें
अगर आप किसी पेशेवर मेकअप अकादमी से कोर्स करने का सोच रहे हैं तो वहाँ की कोर्स फीस भी बाकि जगहों के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। ऐसे में आपको उसके मुताबिक अपना बजट तय करने की भी जरुरत होगी। एक ही मेकअप कोर्स के लिये अलग-अलग मेकअप एकेडमी में फीस अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में किसी भी मेकअप एकेडमी में एडमिशन लेने से पहले वहाँ के कोर्स फीस के बारे में सारी जानकारी जरुर ले लें। इससे आप अपने तय बजट में ही अपना पसंदीदा कोर्स और वो भी एक पेशेवर मेकअप अकादमी से कर पायेगें।
बाकि मेकअप अकादमी से अलग क्या है ये जानें
मेकअप एकेडमी चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो किसी भी ब्यूटी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले यह जानने कि कोशिश जरुर करें कि बाकि एकेडमी से आपको यहाँ पर क्या अलग मिल रहा है जैसे कम बजट, ज्यादा से ज्यादा सीखने का अवसर, कोर्स में बाकि जगहों से कुछ खास और बेहतर या फिर प्लेसमेंट की गारन्टी। ऐसा क्या है जो इस मेकअप संस्थान को बाकियों से अलग बना रहा है और उसके बाद ही एडमिशन लें। जल्दीबाजी ना करें आराम से सोच समझकर ही कोई फैसला करें क्योंकि इसी पर आपका सारा करियर टिका हुआ है तो थोड़ा समय लेकर बाकि जगहों से तुलना करके देखें और जो बेहतर लगे उसी का चयन करें।
तो अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY