क्या आपका भी सैलून है? और क्या आप भी चाहते है आपके सैलून की इनकम जल्द-से-जल्द बढ़े? अगर आपका जवाब हां है, तो इस लेख को एंड तक जरूर पढ़े क्योंकि आज हम आपको इस लेख के जरिए से बताएंगे कि आप अपने सैलून की इनकम इस प्रकार से बढ़ा सकते है। चलिए शुरुआत करते है।
इस प्रकार बढ़ाएं सैलून की इनकम
सैलून में ज्यादा से ज्यादा इनकम को इसके लिए आप शॉर्ट टर्म कोर्सेस करके उसकी सुविधाएं अपने सैलून में दे सकते है। चलिए जानते है कि ऐसे कौन-से शॉर्ट टॉर्म कोर्सेस है, जिन्हें करके आप सैलून में आय में वृद्धि कर सकते है।
- आईलैश एक्सटेंशन सर्विस
- नेल एक्सटेंशन सर्विस
- हेयर एक्सटेंशन सर्विस
- परामनेट मेकअप सर्विस
- हाइड्रा फेशियल सर्विस
आईलैश एक्सटेंशन सर्विस
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को यह सीखाया जाता है, कि वह नकली पलकों को व्यक्ति की पलकों पर किस प्रकार अटैच करें, कि वह देखने में असली ही लगे। यह कोर्स 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते का होता है। इसकी फीस लगभग 30 हजार से लेकर 40 हजार रुपए है। इस कोर्स के बाद आप अपने सैलून में इसकी सर्विस भी दे सकते है। इससे आपके सैलून की अर्निंग बढ़ेगी।
सौंदर्य उद्योग में व्यापार के अवसर । Business Opportunity in Beauty Industry
नेल एक्सटेंशन सर्विस
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नकली नेल को क्लाइंट के नेल पर इस प्रकार सेट करना सीखाते है, कि वह दूर से देखने में असली लगती है। यह कोर्स 2 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक का होता है। इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार से लेकर 50 हजार तक की होती है। साथ आप इसमें नेल आर्ट भी सीख सकते है। आजकल मार्केट में नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट की होड़ लगी है। ऐसे में इस कोर्स के बाद आप अपने सैलून में नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट की भी सर्विंस दे सकते है।
हेयर एक्सटेंशन सर्विस
इस कोर्स के दौरान नकली बालों को असली बालों के बीच में इस तरह से अटैच करना सीखाया जाता है। जिससे वह सच में असली ही लगे। इस कोर्स को करने में लगभग 30 हजार से लेकर 40 हजार तक का खर्चा आता है। साथ ही बता दें, इस कोर्स की अवधि 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते की होती है। इस कोर्स के बाद अपने सैलून में हेयर एक्सटेंशन की भी सर्विस दे सकते है। इससे आपके सैलून में क्लाइंट ज्यादा-से-ज्यादा से आएंगे।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course – Full Details
परमानेंट मेकअप सर्विस
परमानेंट मेकअप कोर्स में स्टूडेंट्स को काफी कुछ सीखाया जाता है। जैसे- माइक्रोबाइलिंग आईब्रो, बीबी ग्लो मेकअप, लिप टिंटिंग आदि। इन को करने में लगभग 1 लाख से लेकर 2 लाख तक का खर्चा आता है। इस कोर्स की अवधि 1 हफ्ते की होती है। परमानेंट मेकअप की ओर कई महिलाएं अपना इंटरेस्ट दिखा रही है। ऐसे मेंं यदि आप अपने सैलून में इसकी सर्विंस देते है, तो आपके सैलून की आय दोगुनी से ज्यादा हो जाएगी।
आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करके लैश टेक्नीशियन बने और लाखो कमाए
हाइड्रा फेशियल सर्विस
यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह स्किन कोर्स का एक एडवांस माड्यूल है। इस कोर्स में आपको हाइड्रा फेशियल मशीन से स्किन ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है। इसकी कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। ऐसे मेंं आप अपने सैलून में इसकी सर्विंस भी दे सकते है, जिससे आपके सैलून की अर्निंग ज्यादा हो सकती है।
कहां से करें कोर्स
अगर आप इन कोर्सेस को करने के प्लान बना रहे है, तो आप नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यह सभी कोर्सेस कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर एक-एक स्टूडेंट्स को बारिकी से सीखाया जाता है। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपनी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और 100% प्लेसमेंट्स के लिए फेमस है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेस्ट ब्यूटी स्कूल के बहुत सारे अवॉर्ड मिले है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर मिलते है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY