लाखों-करोड़ों लोगों का सपना होता है ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने का और उनमें से ज्यादातर लोगों का सपना पूरा भी होता है। क्योंकि ब्यूटी इंडस्ट्री बहुत ही वास्ट है इसलिये यहाँ काम के अवसर भी बहुत ही ज्यादा हैं। लेकिन सही जानकारी की कमी होने की वजह से लोग इन अपसरों का लाभ नहीं ले पाते हैं। हम में से कई ऐसे लोग भी होते हैं जिनको ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर तो बनाना होता है लेकिन उनको ये पता ही नहीं होता है कि ब्यूटी इंडस्ट्री में शुरुआत कहां से करें? क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं? क्या आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं? और इसकी शुरुआत कहाँ से और कैसे करें इस बात को लेकर परेशान हैं? तो आज इस लेख में हम आपको ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे बनायें, एक सही शुरुआत कैसे और कहाँ से करें इसके बारे में विस्तार से सारी जानकारी देने वाले हैं।
सही ब्यूटी स्कूल चुनें
बात जब ब्यूटी कोर्स करने की आती है तो ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप क्या और कहाँ से करना चाहते हैं, लेकिन सामान्य जगह से ब्यूटी कोर्स करने के बाद आपको काम मिलने में थोड़ी देर और परेशानी हो सकती है। ऐसें अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं साथ ही बड़े-बड़े सैलून और ब्रांड्स के साथ काम करने के लिये आपके पास एक अच्छे ब्यूटी स्कूल की डिग्री होनी चाहिए। बेहतर शुरुआत के लिये एक बेहतर एकेडमी का चुनाव करना भी बहुत ही जरुरी है। एक सही संस्थान से मतलब ऐसी ब्यूटी एकेडमी जहाँ आप अपने तय बजट में ही अपना पसंदीदा ब्यूटी कोर्स कर सकें जो कि आप करना चाहते हैं।
ब्यूटी रिलेटेड कोर्स करें
ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये सबसे पहले ब्यूटी कोर्स करना जरुरी है। ब्यूटी कोर्सेज में कई प्रकार के होते हैं आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। हेयर, मेकअप, स्किन और नेल्स जैसे अनेकों कोर्सेज में आप कोई भी अपने पसंद का कोर्स से कर सकते हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करने और एक बेहतरिन करियर के लिये एक प्रोफेशनल के तौर पर आपको वो सभी काम आने चाहिए जो इस इंडस्ट्री की डिमांड होती है और इसके लिये बहुत जरुरी है कि आप किसी अच्छे ब्यूटी अकादमी से ही कोर्स करें। बाकि इंडस्ट्रीज की तरह ही इस इंडस्ट्री में भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पटीशन है ऐसे में एक अच्छे ब्यूटी एकेडमी से कोर्स करना बहुत ही जरुरी हो जाता है जहाँ आपको प्रोफेशनल और हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा अच्छे तरिके से सिखाया जाए जिससे कि आप अपने काम में माहिर हो जाएं।
क्या करना है तय करें
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है ब्यूटी इंडस्ट्री में लोगों के ब्यूटी को इन्हैंस करने के लिये कई तरिके के काम किये जाते हैं। पहले जहाँ यह इंडस्ट्री हेयर, मेकअप और स्किन से जुड़े बेसिक सर्विसेज के लिये जाना जाता था वहीं अब इसमें भी विविधता देखने को मिल रही है अब यहाँ अलग-अलग कामों के लिये अलग-अलग एक्सपर्ट्स की जरुरत होती है। अब ब्यूटी इंडस्ट्री पहले से कहीं ज्यादा एडवांस्ड हो चुकी है। अब यहाँ हेयर ड्रेसर, हेयर स्टाइलिस्ट, मैनिक्योरिस्ट, नेल टेक्निशियन, ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट, परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट, मसाज एंड स्पा थेरेपिस्ट जैसे कई कामों को बहुत ही एडवांस तरिके से किया जाता है और इन अलग-अलग कामों को करने के लिये इन कामों में एक्सपर्ट लोगों की डिमांड भी बढ़ गई है। ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप पहले से ये तय कर लें कि आपको क्या करना है और फिर वही कोर्स करें जो आप बनना चाहते हैं अपने करियर को उसी दिशा में आगे बढ़ायें।
पोर्टोफोलियो बनायें
पना ब्यूटी कोर्स पूरा करने के बाद जब आप काम की शुरात करेगें फिर चाहे हो खुद का सैलून या ब्यूटी पार्लर खोलें अथवा किसी दूसरे सैलून में नौकरी पाने के लिये आपके पास अपने क्लाइंट तथा जॉब प्रोवाइडर को दिखाने के लिये एक अच्छा सा पोर्टोफोलियो होना बहुत ही जरुरी होता है। जिससे लोगों को आपके द्वारा किये गए काम के बारे में पता चले और उनका आप पर विश्वास भी बढे। ऐसे में एक अच्छा और डिटेल्ड पोर्टोफोलियो जरुर बनवायें जिसमें आपके काम को खूबसूरती और बारिकी के साथ दर्शाया गया हो। आप पोर्टोफोलियो हार्डकॉपी और सॉफ्टकॉपी दोनों में ही बना सकते हैं जिसे जरुरत पड़ने पर अपने क्लाइंट्स तथा जॉब प्रोवाइडर को दिखा सकें।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
इंटर्नशिप करें
आजकल ब्यूटी स्कूल्स कोर्स पूरा होने के साथ ही साथ इंटर्नशिप भी कराते हैं जिससे कि स्टूडेंट्स अपने काम में और भी ज्यादा स्किल्ड हो जाएँ। फ्यूचर में बेहतर ऑपरच्यूनटीज के लिये आप कहीं भी काम शुरु करने से पहले किसी अच्छे सैलून में इंटर्नशिप या फिर सहायक के तौर पर काम जरुर करें। इससे एक तो आपको काम का अनुभव होगा और साथ ही साथ आप अपने काम में और भी ज्यादा स्किल्ड हो जाएंगें। बात जब जॉब की आये तो जरुरी नहीं कि आप किसी बड़े ब्रांड या सैलून के साथ जुड़कर ही काम करें शुरुआत आप छोटी जगह से भी कर सकते हैं। किसी भी जगह और काम को छोटा या कमतर ना समझें। जो भी काम मिले करते जाएं क्योंकि जैसे –जैसे आपके पास काम का अनुभव होगा वैसे ही आपको नये और अच्छे काम के मौके मिलने लगेगें।
खुद का सैलून शुरु करें
अगर आपके साथ आर्थिक दिक्कत नहीं है और आपके पास बजट है तो खुद का ब्यूटी पार्लर या सैलून खोलने से अच्छा और कुछ हो ही नहीं सकता है। अपना सैलून खोलने के लिये आप चाहे तो लोन भी ले सकते हैं आजकल कई सरकारी तथा गैर सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो छोटे बिजनेस को बहुत ही कम दरों पर लोन मुहैया कराती हैं। कई सरकारी योजनायें है जो लोगों को व्यवसाय शुरु करने के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। इनका लाभ लेकर भी आप अपना काम शुरु कर सकते हैं। शुरु में जरुरी नहीं कि आप बड़े लेवल पर ही अपना सैलून या ब्यूटी पार्लर खोलें। छोटे से शुरुआत करें और जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती जाए आप अपने सैलून को बढ़ा सकते हैं।
फ्रीलांस काम करें
अगर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना है तो जरुरी नहीं कि आप किसी बड़े सैलून या ब्यूटी पार्लर में ही काम करें या किसी बड़े ब्रांड के साथ जुड़ें। आप एक फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है, बस थोड़े से सामान के साथ आप अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। और जैसे-जैसे आपके पास काम के मौके बढ़ते जाएँ आप अपने इस काम में और निवेश करते जाएँ।
सोशल मीडिया का यूज करें
कहते हैं सोशल मीडिया के जमाने में जो दिखता है वही बिकता है। इस वजह से छोटे-बड़े हर तरिके के बिजनेसेज आजकल अपनी मौजूदगी सोशल मीडिया पर बना रहे हैं। ऐसे में आप अपने काम को दिखाने के लिये सोशल मीडिया का यूज जरुर करें। ऐसा करके आपको जॉब्स के साथ साथ नये-नये क्लांइट्स मिलने में भी आसानी होगी और आपके पास काम के मौके बढ़ेगें। और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी रीच बढ़ा सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम तो आजकल हर किसी के फोन में होता ही है। ऐसे में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही यूज करके आप अपने करियर में ग्रोथ हासिल कर सकते हैं।
विदेश में काम करें काम
ब्यूटी कोर्स करने के बाद आप केवल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़कर काम कर सकते हैं। कई बड़े-बड़े ब्यूटी अकादमी हैं जो अपने छात्रों को विदेशों में भी काम दिलाते हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY