ब्यूटी इंडस्ट्री आज के समय में एक सबसे ज्यादा जॉब देने वाली इंडस्ट्रीज में से एक है। पहले जहाँ से केवल महिलों का ही क्षेत्र माना जाता था लेकिन अब समय बदल चुका है अब पुरुष भी महिलाओं के बराबर ही इस फिल्ड में अपना कैरियर बना रहे हैं। गौर करें तो आजकल ज्यादातर हेयर ड्रेसर, हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट और नेल टेक्निशियन पुरुष ही होते हैं। वैसे ब्यूटी इंडस्ट्री शुरुआत से ही एक ऐसे क्षेत्र के रुप में जहां महिला हों अथवा पुरुष दोनों को ही काम के समान मौके मिले हैं।
तो अगर आप भी ब्यूटी पार्लर में काम करना चाहते हैं और अपने कैरियर की शुरुआत कहाँ से और कैसे करें ये सोच रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी पार्लर में कैरियर बनाने के तरिकों के बारे में बताने वाले हैं। इन तरिकों को अपनाकर आप आसानी से एक अच्छी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं और अपने मन मुताबिक अपना कैरियर बना सकेंगे। अगर आप ब्यूटी पार्लर में काम करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें।
सबसे पहले जरुरी कोर्स करें
ब्यूटी पार्लर में कैरियर बनाने के लिये जो सबसे जरुरी है चीज है वो है कि आप इससे सबंधित कोई भी कोर्स करें। लेकिन सके पहले आप अपनी बेसिक क्वॉलिफिकेशन जरुर पूरी कर लें, इससे आपको अपने कैरियर में आगे बढ़ने और ग्रोथ में भी सहायता मिलेगी। इसके बाद आप ब्यूटी पार्लर से जुड़ा कोई भी कोर्स करें। ये कोर्स शॉर्ट टर्म अथवा लॉन्ग टर्म दोनों में से कुछ भी हो सकता है। लॉन्ग टर्म कोर्स करने का फायदा शॉर्ट टर्म कोर्सेज के तुलना में कहीं ज्यादा होता है, क्योंकि इसमें आपको सीखने का मौका ज्यादा मिलता है।
इसके साथ ही कई संस्थान लॉन्ग टर्म कोर्स करने पर प्लेसमेंट की सुविधा भी देते हैं। ज्यादातर लम्बी अवधि के कोर्सेज में आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक सब कुछ सीखाया जाता है। जिससे कि उस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी मिलने में भी आसानी हो जाती है।
कौन सा कोर्स करना चाहते हैं यह डिसाइड कर लें
अगर आप ब्यूटी पार्लर में काम करना चाहते हैं तो आपको ये जानना भी बहुत ही जरुरी है कि ब्यूटी पार्लर में एक नहीं बल्कि बहुत सारे काम करने पड़ते हैं। ऐसे में आपको कौन सा काम करना ज्यादा अच्छा लगता है, आपको कौन सा काम पसंद है और आप क्या करना चाहते हैं।
ये सब आप पहले ही तय कर लें और इसके आधार पर अपने लिये कोर्स का चुनाव करें। आप ब्यूटीशियन, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, मेकअप कोर्स, हेयर स्टाइलिंग या ब्यूटी थेरेपिस्ट अथवा नेल टेक्निशियन जैसे किसी कई सारे कोर्सेज में से अपने मन मुताबिक कोई भी कोर्स चुन सकते हैं।
सही ब्यूटी एकेडमी अथवा संस्थान का चुनाव करें
अब जब आपने ये तय कर लिया है कि आपको ब्यूटी पार्लर में ही कैरियर बनाना है तो जाहिर सी बात है, इसके लिये सबसे पहले आपको उसका कोर्स करना होगा और इसके लिये आपको एक सही ब्यूटी एकेडमी अथवा संस्थान का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है।
सही संस्थान से मतलब एक ऐसी ब्यूटी एकेडमी जहाँ आप अपने मन मताबिक कोर्स का चुनाव कर सकें, जो आप करना चाहते हों। एक ऐसा संस्थान जो आपके बजट को सूट करे और आप अपने तय बजट में अपना पसंदीदा कोर्स पूरा कर सकें। आजकल कई सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्किल इंडिया योजना के तहत और साथ ही एनजीओ भी होते हैं जहाँ से आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं।
इसके अलावा कई और सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं, वोकेशनल इंस्टीट्यूट तथा विमेन्स पॉलिटेक्निक हैं जहाँ ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स कराये जाते हैं।इसके अलावा कई बड़े-बड़े नामी एकेडमी जैसे मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी है, लक्मे, वीएलसीसी, और भारती तनेजा जैसे कई प्रसिद्ध संस्थान है जहाँ से आप ब्यूटी रिलेटेड कोर्स करके अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
Web: अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें || How to start our beauty parlor (becomebeautyexpert.com)
अपना पोर्टोफोलियो जरुर बनायें
कोर्स के दौरान आपको जो भी सीखाया जाता है, समय-समय पर आपको उनका प्रैक्टिकल भी जरुर कराया जाता है। ऐसे में ध्यान रखें कि आप प्रैक्टिकल के दौरन जो भी काम करें उसके अच्छा फोटोग्राफ्स जरुर लें और इसे अपना एक पोर्टोफोलियो बनायें। यह पोर्टोफोलियो ही आगे कोर्स खत्म होने के बाद आपको शुरुआती दौर में काम दिलाएगा। एक बार जब आप काम करना शुरु कर देते हैं तब आप जो भी काम रकरें तो उसका फोटो और वीडियो जरुर लें।
इससे आप अपना एक अच्छा सा पोर्टोफोलियो बनायें और इसके लिये आप किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर तथा वीडियोग्राफर की मदद ले सकते हैं। आप अपना पोर्टोफोलियो हमेशा हार्ड एंड सॉफ्ट कॉपी दोनों में बनाकर रखें, ताकि जरुरत के समय आप अपने नये क्लाइंट्स को अथवा जॉब प्रोवाइडर को दिखा सकें।
जैसे भी हो जॉब शुरु करें
बचपन से हम सब ये कहावत सुनते आ रहें हैं “प्रैक्टिस मेक्स अ मैन परफेक्ट” यानि कि आप जितना ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करते जाएंगे आप अपने काम में उतने ही ज्यादा परफेक्ट बनते जाएंगे। इसके लिये जरुरी है कि आप काम करना शुरु करें। जितना काम करेंगे उतना प्रैक्टिस होगा और उतना ही आप अपने काम में माहिर होते जाएंगे।
शुरुआत में जरुरी ये नहीं है कि आपको किसी बड़े ब्यूटी पार्लर या सैलून में जॉब मिल ही जाए, ऐसे में जहाँ भी जॉब मिले वो जॉइन कर लें और काम करना शुरु कर दें। कभी भी किसी भी काम को कमतर या छोटा समझने की गलती ना करें, जो भी काम मिलें करते जाएं जैसे-जैसे आपके पास काम का अनुभव होगा वैसे ही आपको नये-नये और अच्छे काम के मौके मिलने लगेंगे।
अपनी एक्सपर्टीज तय करें
ब्यूटी सैलून हो अथवा ब्यूटी पार्लर इनमें मुख्य काम हेयर, स्किन और मेकअप से जुड़ा होता है। हेयर के अंदर हेयर कटिंग, कलरिंग, हाइलाइटिंग, हेयर ट्रीटमेंट और हेयर स्टाइलिंग जैसे काम होते हैं। स्किन में बात करें तो स्किन ट्रीटमेंट, फेशियल, पीलिंग, ब्लीच, डीटैन, मैनीक्योर और पेडीक्योर जैसे कई काम होते हैं।
ठीक ऐसे ही मेकअप के अंदर भी अलग-अलग प्रकार के मेकअप किये जाते हैं। जिनमें पार्टी मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप और ब्राइडल मेकअप किये किये जाते हैं और इसमें भी कुछ खास जैसे एचडी मेकअप और एयर ब्रश मेकअप जैसे अलग-अलग टेक्निक्स यूज किये जाते हैं। इन सारे कामों के लिये इनमें एक्सपर्ट लोगों को ही हायर किया जाता है और उनसे ही वो पर्टिक्यूलर कराया जाता है। ऐसे में आपको लगता है कि जिस काम में माहिर हैं, जिसे ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं उसी काम को करें और उसमें ही अपना कैरियर आगे बढ़ायें।
सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करें
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और इस सोशल मीडिया के जमाने में जो दिखता है वो ही बिकता है वाला नियम चलता है। ऐसे में आप भी अपने काम को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुचा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी रीच बढ़ा सकते हैं। चाहे आप किसी ब्यूटी पार्लर में नौकरी करते हैं या फिर आपका खुद का ब्यूटी पार्लर हो अथवा भविष्य में खोलने की योजना हो। इन सभी सूरतों में सोशल मीडिया पके लिये बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा। फेसबुक और इंस्टाग्राम तो आजकल हर किसी के मोबाइल फोन में होता ही है। ऐसे में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सही तरिके से यूज करके आप अपने कैरियर में ग्रोथ हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा आपके पास नेल टेक्निशियन, मेंहंदी आर्टिस्ट, मसाज थेरेपिस्ट, हेयर ड्रेसर और हेयर स्टाइलिस्ट जैसे कई ऐसे काम होते हैं जिनकी डिमांड आजकल हर ब्यूटी पार्लर में बहुत ही ज्यादा होती है। अगर आप इन कामों में एक्सपर्ट हैं तो ब्यूटी पार्लर में काम मिलने में आपको और भी आसानी हो जाती है और फिर आपके ब्यूटी पार्लर में कैरियर को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है। इसके अलावा सबसे जरुरी बात गर आप ब्यूटी पार्लर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं तो पको मेहनत करने कभी घबराना नहीं होगा ना ही इससे पीछे हटना होगा।
हो सकता है किसी दिन पको केवल एक या दो क्लाइंट को हैंडल करना पड़े तो किसी दिन 25-30 या इससे भी ज्यादा, ऐसे में आपको काम को लेकर मेहनती होना बहुत ही जरुरी है। साथ ही ब्यूटी पार्लर तथा सैलून का ज्यादातर काम खड़े होकर या झुक कर करना पड़ता है से में आपको फिजिकली फिट होना भी बहुत ही जरुरी है। शारीरिक और साथ ही मानसिक रुप से फिट रहकर ही आप इस फिल्ड में काम कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। बताई गई इन सभी बातों को अपनाकर आप ब्यूटी पार्लर में एक बेहतरिन कैरियर बनाने में जरुर सफल होगें।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027