Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ब्यूटी पार्लर में अपना कैरियर कैसे बनायें? How to make Career in Beauty Parlour

ब्यूटी पार्लर में अपना कैरियर कैसे बनायें? How to make Career in Beauty Parlour

ब्यूटी इंडस्ट्री आज के समय में एक सबसे ज्यादा जॉब देने वाली इंडस्ट्रीज में से एक है। पहले जहाँ से केवल महिलों का ही क्षेत्र माना जाता था लेकिन अब समय बदल चुका है अब पुरुष भी महिलाओं के बराबर ही इस फिल्ड में अपना कैरियर बना रहे हैं। गौर करें तो आजकल ज्यादातर हेयर ड्रेसर, हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट और नेल टेक्निशियन पुरुष ही होते हैं। वैसे ब्यूटी इंडस्ट्री शुरुआत से ही एक ऐसे क्षेत्र के रुप में जहां महिला हों अथवा पुरुष दोनों को ही काम के समान मौके मिले हैं।

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स और कैरियर की जानकारी

तो अगर आप भी ब्यूटी पार्लर में काम करना चाहते हैं और अपने कैरियर की शुरुआत कहाँ से और कैसे करें ये सोच रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी पार्लर में कैरियर बनाने के तरिकों के बारे में बताने वाले हैं। इन तरिकों को अपनाकर आप आसानी से एक अच्छी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं और अपने मन मुताबिक अपना कैरियर बना सकेंगे। अगर आप ब्यूटी पार्लर में काम करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

सबसे पहले जरुरी कोर्स करें

ब्यूटी पार्लर में कैरियर बनाने के लिये जो सबसे जरुरी है चीज है वो है कि आप इससे सबंधित कोई भी कोर्स करें। लेकिन सके पहले आप अपनी बेसिक क्वॉलिफिकेशन जरुर पूरी कर लें, इससे आपको अपने कैरियर में आगे बढ़ने और ग्रोथ में भी सहायता मिलेगी। इसके बाद आप ब्यूटी पार्लर से जुड़ा कोई भी कोर्स करें। ये कोर्स शॉर्ट टर्म अथवा लॉन्ग टर्म दोनों में से कुछ भी हो सकता है। लॉन्ग टर्म कोर्स करने का फायदा शॉर्ट टर्म कोर्सेज के तुलना में कहीं ज्यादा होता है, क्योंकि इसमें आपको सीखने का मौका ज्यादा मिलता है।

Also Read: सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स- डीटेल्स और कैरियर के विकल्प | Certificate in Eyelash Lifting Course – Details and Career Options

इसके साथ ही कई संस्थान लॉन्ग टर्म कोर्स करने पर प्लेसमेंट की सुविधा भी देते हैं। ज्यादातर लम्बी अवधि के कोर्सेज में आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक सब कुछ सीखाया जाता है। जिससे कि उस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी मिलने में भी आसानी हो जाती है।

career in beauty parlour,

अगर आप career in beauty parlour बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ब्यूटीशियन का कोर्स करना पड़ेगा। आज के समय में ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन की काफी डिमांड है। एक ब्यूटीशियन महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। अगर आप सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स near me करना चाहते हैं तो गूगल पर आप सर्च करके अपने नजदीकी एकेडमी के बारे में जान सकते हैं।

स्टूडेंट चाहें तो ब्यूटी पार्लर में करियर बनाने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से नीचे दिए गए ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूस्टीशियन के 6 कोर्स हैं।

  1. सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
  2. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
  3. एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
  4. पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
  5. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
  6. डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स

इंटरनेशनल ब्यूटी पार्लर में काम करने के लिए करे यह कोर्स :-

  1. Master in International Cosmetology

2. Diploma in International Beauty Culture course

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की ऐसी एकेडमी है जहाँ इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। इसके साथ ही इन दो कोर्स में से कोई एक करने पर 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

कौन सा कोर्स करना चाहते हैं यह डिसाइड कर लें

अगर आप ब्यूटी पार्लर में काम करना चाहते हैं तो आपको ये जानना भी बहुत ही जरुरी है कि ब्यूटी पार्लर में एक नहीं बल्कि बहुत सारे काम करने पड़ते हैं। ऐसे में आपको कौन सा काम करना ज्यादा अच्छा लगता है, आपको कौन सा काम पसंद है और आप क्या करना चाहते हैं।

Also Read: बेसिक मेकअप- कोर्स से जुड़ी जानकारी और कैरियर की संभावना । Basic Makeup – Courses Information and Career Prospects

ये सब आप पहले ही तय कर लें और इसके आधार पर अपने लिये कोर्स का चुनाव करें। आप ब्यूटीशियन, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, मेकअप कोर्स, हेयर स्टाइलिंग या ब्यूटी थेरेपिस्ट अथवा नेल टेक्निशियन जैसे किसी कई सारे कोर्सेज में से अपने मन मुताबिक कोई भी कोर्स चुन सकते हैं।

सही ब्यूटी एकेडमी अथवा संस्थान का चुनाव करें

अब जब आपने ये तय कर लिया है कि आपको ब्यूटी पार्लर में ही कैरियर बनाना है तो जाहिर सी बात है, इसके लिये सबसे पहले आपको उसका कोर्स करना होगा और इसके लिये आपको एक सही ब्यूटी एकेडमी अथवा संस्थान का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है।

सही संस्थान से मतलब एक ऐसी ब्यूटी एकेडमी जहाँ आप अपने मन मताबिक कोर्स का चुनाव कर सकें, जो आप करना चाहते हों। एक ऐसा संस्थान जो आपके बजट को सूट करे और आप अपने तय बजट में अपना पसंदीदा कोर्स पूरा कर सकें। आजकल कई सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्किल इंडिया योजना के तहत और साथ ही एनजीओ भी होते हैं जहाँ से आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं।

इसके अलावा कई और सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं, वोकेशनल इंस्टीट्यूट तथा विमेन्स पॉलिटेक्निक हैं जहाँ ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स कराये जाते हैं।इसके अलावा कई बड़े-बड़े नामी एकेडमी जैसे मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी है, लक्मे, वीएलसीसी, और भारती तनेजा जैसे कई प्रसिद्ध संस्थान है जहाँ से आप ब्यूटी रिलेटेड कोर्स करके अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।

Web: अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें || How to start our beauty parlor (becomebeautyexpert.com)

अपना पोर्टोफोलियो जरुर बनायें

कोर्स के दौरान आपको जो भी सीखाया जाता है, समय-समय पर आपको उनका प्रैक्टिकल भी जरुर कराया जाता है। ऐसे में ध्यान रखें कि आप प्रैक्टिकल के दौरन जो भी काम करें उसके अच्छा फोटोग्राफ्स जरुर लें और इसे अपना एक पोर्टोफोलियो बनायें। यह पोर्टोफोलियो ही आगे कोर्स खत्म होने के बाद आपको शुरुआती दौर में काम दिलाएगा। एक बार जब आप काम करना शुरु कर देते हैं तब आप जो भी काम रकरें तो उसका फोटो और वीडियो जरुर लें।

Also Read: एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स और कैरियर ऑप्शन | Advance Diploma in Hair Dressing Course and Career Options

इससे आप अपना एक अच्छा सा पोर्टोफोलियो बनायें और इसके लिये आप किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर तथा वीडियोग्राफर की मदद ले सकते हैं। आप अपना पोर्टोफोलियो हमेशा हार्ड एंड सॉफ्ट कॉपी दोनों में बनाकर रखें, ताकि जरुरत के समय आप अपने नये क्लाइंट्स को अथवा जॉब प्रोवाइडर को दिखा सकें।

जैसे भी हो जॉब शुरु करें

बचपन से हम सब ये कहावत सुनते आ रहें हैं “प्रैक्टिस मेक्स अ मैन परफेक्ट” यानि कि आप जितना ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करते जाएंगे आप अपने काम में उतने ही ज्यादा परफेक्ट बनते जाएंगे। इसके लिये जरुरी है कि आप काम करना शुरु करें। जितना काम करेंगे उतना प्रैक्टिस होगा और उतना ही आप अपने काम में माहिर होते जाएंगे।

Also Read: सर्टिफिकेशन इन आईलैश एक्सटेंशन- कोर्स और कैरियर की जानकारी | Certification in Eyelash Extension Course and Career Information

शुरुआत में जरुरी ये नहीं है कि आपको किसी बड़े ब्यूटी पार्लर या सैलून में जॉब मिल ही जाए, ऐसे में जहाँ भी जॉब मिले वो जॉइन कर लें और काम करना शुरु कर दें। कभी भी किसी भी काम को कमतर या छोटा समझने की गलती ना करें, जो भी काम मिलें करते जाएं जैसे-जैसे आपके पास काम का अनुभव होगा वैसे ही आपको नये-नये और अच्छे काम के मौके मिलने लगेंगे।

अपनी एक्सपर्टीज तय करें

ब्यूटी सैलून हो अथवा ब्यूटी पार्लर इनमें मुख्य काम हेयर, स्किन और मेकअप से जुड़ा होता है। हेयर के अंदर हेयर कटिंग, कलरिंग, हाइलाइटिंग, हेयर ट्रीटमेंट और हेयर स्टाइलिंग जैसे काम होते हैं। स्किन में बात करें तो स्किन ट्रीटमेंट, फेशियल, पीलिंग, ब्लीच, डीटैन, मैनीक्योर और पेडीक्योर जैसे कई काम होते हैं।

Also Read: सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स और कैरियर के विकल्प | Certification in Hair Extension Course and Career Options

ठीक ऐसे ही मेकअप के अंदर भी अलग-अलग प्रकार के मेकअप किये जाते हैं। जिनमें पार्टी मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप और ब्राइडल मेकअप किये किये जाते हैं और इसमें भी कुछ खास जैसे एचडी मेकअप और एयर ब्रश मेकअप जैसे अलग-अलग टेक्निक्स यूज किये जाते हैं। इन सारे कामों के लिये इनमें एक्सपर्ट लोगों को ही हायर किया जाता है और उनसे ही वो पर्टिक्यूलर कराया जाता है। ऐसे में आपको लगता है कि जिस काम में माहिर हैं, जिसे ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं उसी काम को करें और उसमें ही अपना कैरियर आगे बढ़ायें।

सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करें

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और इस सोशल मीडिया के जमाने में जो दिखता है वो ही बिकता है वाला नियम चलता है। ऐसे में आप भी अपने काम को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुचा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी रीच बढ़ा सकते हैं। चाहे आप किसी ब्यूटी पार्लर में नौकरी करते हैं या फिर आपका खुद का ब्यूटी पार्लर हो अथवा भविष्य में खोलने की योजना हो। इन सभी सूरतों में सोशल मीडिया पके लिये बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा। फेसबुक और इंस्टाग्राम तो आजकल हर किसी के मोबाइल फोन में होता ही है। ऐसे में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सही तरिके से यूज करके आप अपने कैरियर में ग्रोथ हासिल कर सकते हैं।   

इसके अलावा आपके पास नेल टेक्निशियन, मेंहंदी आर्टिस्ट, मसाज थेरेपिस्ट, हेयर ड्रेसर और हेयर स्टाइलिस्ट जैसे कई ऐसे काम होते हैं जिनकी डिमांड आजकल हर ब्यूटी पार्लर में बहुत ही ज्यादा होती है। अगर आप इन कामों में एक्सपर्ट हैं तो ब्यूटी पार्लर में काम मिलने में आपको और भी आसानी हो जाती है और फिर आपके ब्यूटी पार्लर में कैरियर को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है। इसके अलावा सबसे जरुरी बात गर आप ब्यूटी पार्लर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं तो पको मेहनत करने कभी घबराना नहीं होगा ना ही इससे पीछे हटना होगा।

Also Read: सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स और कैरियर के विकल्प | Certification in Lip Tint Course and Career Options

हो सकता है किसी दिन पको केवल एक या दो क्लाइंट को हैंडल करना पड़े तो किसी दिन 25-30 या इससे भी ज्यादा, ऐसे में आपको काम को लेकर मेहनती होना बहुत ही जरुरी है। साथ ही ब्यूटी पार्लर तथा सैलून का ज्यादातर काम खड़े होकर या झुक कर करना पड़ता है से में आपको फिजिकली फिट होना भी बहुत ही जरुरी है। शारीरिक और साथ ही मानसिक रुप से फिट रहकर ही आप इस फिल्ड में काम कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। बताई गई इन सभी बातों को अपनाकर आप ब्यूटी पार्लर में एक बेहतरिन कैरियर बनाने में जरुर सफल होगें।    

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- ब्यूटी पार्लर में करियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

उत्तर :- ब्यूटी पार्लर में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं। भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है।

प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स कितने साल का होता है ?

उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स 1 साल से लेकर 15 महीने तक का होता है। स्टूडेंट ब्यूटीशियन के इस कोर्स में मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स, आईलैश एक्सटेंशन कोर्स, आदि के बारे में सिख सकते हैं।

प्रश्न :- इंटरनेशनल ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ?

उत्तर :- इंटरनेशनल ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाला Master in International Cosmetology और Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं।

प्रश्न :- भारत में इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली कौन – कौन सी एकेडमी है ?

उत्तर :- भारत में इंटरनेशनल कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नोएडा ब्रांच या फिर दिल्ली ब्रांच में दाखिला लेकर इंटरनेशनल कोर्स कर सकते हैं।  

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry