Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

जानिए हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर ? कितनी मिलती है सैलरी? Know how to make a career in the field of Hair Dresser? How much salary do you get?

जानिए हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर ? कितनी मिलती है सैलरी? Know how to make a career in the field of Hair Dresser? How much salary do you get?

आज का समय फैशन का समय चल रहा है।  ऐसे में लड़के हो या फिर लड़कियां अपने आपको खूबसूरत दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं।  बड़े – बड़े सैलून और पार्लर में जाकर खूबसूरती के लिए वह लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। वहीं लोगों का ध्यान अपने बालों को बेहतरीन दिखाने की तरह भी सबसे ज्यादा है। पुरुष हो या फिर महिला दोनों ही लोग अपने बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए अलग – अलग तरह की हेयर स्टाइल भी अपनाते हैं। इस हेयर स्टाइल को जो खूबसूरत बनाते हैं उन्हें ही हम हेयर ड्रेसर कहते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये हेयर ड्रेसर बनते कैसे हैं? एक हेयर ड्रेसर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है और उसके लिए कितनी फ़ीस लगती है? आज हम इसको जानकारी प्रदान करेंगे। आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा अंत तक पढ़े और अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें। 

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें

दोस्तों आप यह ब्लॉग मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा पढ़ रहें हैं।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आज के समय में मेकअप से जुड़े कोर्सेज को करवाती है। भारत के साथ – साथ विदेशों में भी लोग यहां पढ़ाई करने के लिए आते हैं। भारत में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने के लिए मेरीबिंदिया सबसे ज्यादा फेमस है।  ऐसे में अगर आप एक हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं। 

आखिर क्या होते हैं हेयर ड्रेसर :- 

दोस्तों आइए हम आपको बताते हैं कि एक हेयर ड्रेसर क्या होता है? आपको बता दें कि हेयर ड्रेसर बालों को खूबसूरत बनाने का काम करता है।  इसके साथ ही वह बालों को ऐसा लुक देता  है जिससे आपकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। प्रोफेशनल लोग इसे हेयर स्टाइलिस्ट भी कहते हैं।  यह ऐसा दौर चल रहा है जहां लड़कियों के साथ में लड़के भी अपना करियर बनाने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं साथ ही साथ हेयर ड्रेसर बनकर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

हेयरड्रेसर में व्यक्ति के बालों को काटना, स्टाइल करने, रंगने, और उनका इलाज करने में माहिर होते हैं। किसी व्यक्ति की छवि बदलने या बनाए रखने के लिए बाल काटना या स्टाइल करना होता है। यह बालों को रंगने, बाल काटने और बालों को टेक्सचर देने की तकनीकों के संयोजन का उपयोग करके हासिल किया जाता है। हेयरड्रेसर को ‘नाई’ या ‘हेयरस्टाइलिस्ट’ भी कहा जा सकता है।

स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर, जानिए सम्पूर्ण जानकारी | How to Make a Career in the Field of Sports Nutrition?

हेयर ड्रेसर के पास में पेशेंस होना जरुरी है।  कई बार आपके द्वारा किया गया काम कलाइंट को नहीं पसंद आता है ऐसे में वह गुस्सा भी हो जाते हैं।  इसलिए आपको थोड़ा पेशेंस रखकर काम करना होगा और अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को भी बढ़ाना होगा। इस क्षेत्र में आपके पास जितना भी ज्यादा हुनर होगा उतना ही आपके लिए बेस्ट है। अगर आप भी एक हेयर ड्रेसर बनने की सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं। 

कहां लें हेयर ड्रेसर के लिए प्रवेश : 

आज के समय में ज्यादातर लोगों को यह मालूम नहीं है कि उन्हें एक हेयर ड्रेसर बनने के लिए कहां पर प्रवेश लेना होगा। ऐसे में कई बार स्टूडेंट गलत जगह पर प्रवेश ले लेते हैं। इसकी वजह से ही उन्हें आगे चलकर बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।  अगर हेयर ड्रेसर बनने के लिए किसी बेस्ट एकेडमी की तलाश में हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपके लिए सबसे बेस्ट है। यहां पर प्रवेश के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।  इस एकेडमी के द्वारा प्लेसमेंट भी बहुत ही ज्यादा होता है। 

हेयर ड्रेसर के लिए कोर्स : 

आइए अब आपको प्रवेश के बाद कोर्स से जुड़ी जानकारी को प्रदान करते हैं।  hair dresser course में सभी प्रकार के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट को अपने बजट के अनुसार और कोर्स के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं।  अगर आप यह कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा करते हैं तो यहां पर कोर्स को दो तरह से करवाया जाता है।  

1. डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग। 

2 . मास्टर इन हेयर ड्रेसर।  

आइए नीचे हम आपको इन दोनों ही कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं।  जिससे आप अपने करियर को एक नई उड़ान दें सकें।   

(a) डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसर :

डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसर के कोर्स को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा सबसे अच्छे तरीके से करवाया जाता है। यह कोर्स 4 महीने का होता है।  इस कोर्स के अंतर्गत हेयर ड्रेसिंग से जुड़ी अलग – अलग चीजों को सिखाया जाता है। अगर आप इसमें प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ समय पहले सीट बुक करवानी पड़ेगी। 

(b) मास्टर इन हेयर ड्रेसर :

मास्टर इन हेयर ड्रेसर कोर्स को भारत में केवल मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा करवाया जाता है।  इस कोर्स करवाने के बाद बेस्ट प्लेसमेंट के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को कई बार पुरस्कृत भी किया गया है।  यह कोर्स 5 महीने का होता है।  इसके अंतर्गत छात्रों को हेयर एक्सटेंशन और हेयर विड की जानकारी प्रदान की जाती है।  इस कोर्स को करने के बाद आपको 100% जॉब मिलने की गारंटी रही है।  आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी हाई क्वालटी की ब्यूटी ट्रेनिंग के लिए भारत में जानी जाती है। मेकअप से जुड़े कोर्स करने के लिए स्टूडेंट भारत के साथ – साथ भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका से भी आते हैं। 

बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन | Basic Makeup Course: Course Details, Admission, Eligibility, Jobs & Salary

हेयर ड्रेसर बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

हेयर ड्रेसर के लिए अगर अगर आप एडमिशन लेने जा रही है तो आपके दिमाग में यह प्रश्न जरूर चलता होगा कि आखिर इसमें प्रवेश के लिए योग्यता क्या चाहिए होती है। तो आज आपको हम बता दें कि इसमें प्रवेश के लिए उम्मीदवार को 10 वीं 12वीं पास होना जरुरी है।

इसके साथ – साथ उसको मेकअप से जुड़ी चीजों में इंट्रेस्ट भी होना चाहिए। अगर आपका इंट्रेस्ट नहीं है तो इस फिल्ड में दिक्क्त होगी। 

हेयर ड्रेसर के लिए फीस

किसी भी कोर्स को करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है फ़ीस की।  ऐसे में अब आप सोच रहें होंगे कि इसके लिए कितना फ़ीस देना पड़ेगा।  तो चलिए आपको बताते हैं कि हेयर ड्रेसर बनने के लिए कितना फ़ीस लगता है। आपको बता दें कि इसके लिए अलग – अलग एकेडमी अपने हिसाब से फ़ीस लेती हैं। अगर आप हेयर ड्रेसर का कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करते हैं तो आपको इसकी जानकारी के लिए नोएडा स्थित ऑफिस में आना होगा या फिर 8130520472 नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप करना होगा। 

टॉप इंस्टिट्यूट कौन से हैं हेयर ड्रेसर बनने के लिए: 

 सभी जानकारियां लेने के बाद अब आइए हम आपको बताते हैं कि हेयर ड्रेसर बनने के टॉप के एकेडमी कौन सी है।  जहां आप आसानी से दाखिला ले सकते हैं। अगर आप इंडिया से हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। यहां पर कम फ़ीस में कोर्सेज को करवाया जाता है। 

इसके साथ ही हेयर ड्रेसर के सबसे अच्छे प्लेसमेंट के लिए भी यह एकेडमी फेमस है। इसलिए आप कॉलेज के चुनाव में सावधनी जरूर बरतें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आपको प्लेसमेंट के साथ – साथ अच्छी तरह से ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

हेयर ड्रेसर का वेतन : 

हेयर ड्रेसर बनना आसान बात नहीं है।  इसलिए इनकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है। अगर हेयर ड्रेसर की हम बात करें तो उन्हें शुरुआत में 40000 से 50000 मिलता है। इसके साथ ही जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा।  उस हिसाब से सैलरी भी बढ़ती चली जाएगी। विदेशों में भी हेयर ड्रेसर की मांग बढ़ती जा रही है। विदेश में हेयर ड्रेसर की नौकरी करने वालों को लाखों रुपए  मिलते हैं। 

हेयर ड्रेसर बनने के बाद जॉब्स :- 

जब आपने कोर्स कर लिया तो आप सोच रहें होंगे कि इस फिल्ड में आखिर जॉब कैसे मिलेगी। तो हम बता दें कि इस फिल्ड में जॉब्स की कमी नहीं है। एक हेयर ड्रेसर बनने के बाद नौकरी आसानी से मिल जाती है। एक हेयर ड्रेसर को हेयर स्टाइलिंग, हेयर कट, हेयर कलरिंग हेयर रिबॉन्डिंग, हेयर स्मूथनिंग, हेयर स्ट्रीकिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग, केराटिन ट्रीटमेंट करना होता है। एक हेयर ड्रेसर के अंदर वह क्वालिटी होनी चाहिए की वह अपने काम को बखूबी करें।

निष्कर्ष

आप यह ब्लॉग मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा पढ़ रहें थे। आज हमने हेयर ड्रेसर के बारे में जानकारी हांसिल की। आशा करता हूं आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसलिए इस ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। जिससे यह जानकारी और भी लोगों तक आसानी से पहुंच सके। 

क्यों करवाएं मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडमिशन:

अगर आप में हेयर ड्रेसर बनने की काबिलियत है तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपके इस सपने को पूरा करवाने में मदद करेगा। भारत में मेकअप आर्टिस्ट से जुड़े कोर्सेज को करवाने के लिए इस एकेडमी को कई बार पुरस्कृत भी किया गया है।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हेयर ड्रेसिंग कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- हेयर ड्रेसिंग कोर्स में स्टूडेंट को Vintage Curls (Hollywood curls) , Braids, Doll Look , Corporate bun , Massey bun Bridal buns 3 of type , Two side curls with Braids (Party Hairstyling) , Party Hairstyle side look , Flower bun (Rose bun) Mermaid Hairstyle , Pakistani Hair Do , Corporate Hair look, Apply Temporary Hair Extension के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ड्यूरेशन क्या है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की ड्यूरेशन 5 मंथ है। यहां का कोर्स ड्यूरेशन इसलिए ज्यादा है क्योंकि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही करवाया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में क्या हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट दिया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही हेयर ड्रेसिंग कोर्स का ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में क्या इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट Master in International Cosmetology और Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता था।

प्रश्न :- हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी को लगातार 5 साल से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिला है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry