खूबसूरत बालों का शौक हर किसी को होता है फिर चाहे डेली लाइफ की बात हो या फिर किसी खास ओकेजन की लड़कियों और महिलाओं को उनके बालों का विशेष ध्यान रहता है। केवल लड़कियाँ और औरतें ही क्यों पुरुष भी हेयर केयर के मामले में पहले से कहीं ज्यादा सजग हो चुके हैं। हेयर कट्स और स्टाइलिंग के लिये लोग हजारों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में ब्यूटी इंडस्ट्री के लिये तो ये सोने पे सुहागा है खासकर हेयर ड्रेसर के लिये तो कहने ही क्या।
तो अगर आप भी हेयर ड्रसर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन अभी तक दुविधा में हैं कि शुरुआत कहाँ से करें तो इस लेख के माध्यम से हम आपको हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में पूरी जानकारी दे रहें हैं।
हेयर ड्रेसर का कोर्स करें
हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में करियर बनाने के लिये सबसे पहले तो आपको किसी अच्छे एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग अथवा हेयर ड्रेसर का कोर्स करना होगा। हेय़र ड्रेसर के कोर्स की बात करें तो ये एक महिने से लेकर छः महिने तक के होते हैं। आप अपने समय और बजट के हिसाब से किसी एक हेयर कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। हेयर ड्रेसर कोर्सेस शॉर्ट टर्म और लॉंग टर्म दोनों तरह के होते हैं जिसमें आपको बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसर कोर्से कराए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप हेयर इस्टाइलिंग के फिल्ड में करियर बनाने के लिये पूरी तरिके से तैयार हो जाते हैं।
इंटर्नशिप करें
हेयर इस्टाइलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी सैलून या ब्यूटी पार्लर में असिस्टेंट के तौर पर काम जरुर करें। इससे आपको काम के अनुभव के साथ ही साथ और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो कि आगे चलके आपके करियर ग्रोथ में बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा।
किसी भी काम को छोटा ना समझें
एक हेयर ड्रेसर के तौर पर सबकी इच्छा होती है कि वो बड़े ब्रांड्स और सैलून में काम करें। लेकिन जरुरी नहीं है कि शुरुआत में ही आपकी ये इच्छा पूरी हो जाए हो सकता है कि इसमें कुछ समय लगे। इस हाल में आपको छोटे लेवल से शुरुआत करना पड़ सकता है ऐसे में जो भी काम मिले उसे जरुर कें और किसी भी काम को छोटा समझने की गलती ना करें।
ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करें
कोर्स के दौरान और कोर्स के बाद भी जब आप काम शुरु कर दें तब भी आप अपने सिनियर से जितना ज्यादा हो सके सीखने की कोशिश करें। उनके काम करने के तरिके को देखें। कैसे आप कुछ नया कर सकते हैं। कोई ऐसी टेक्निक जो आपको बाकियों से अलग बनाती हो, कहने का मतलब कुछ ऐसा जो आपको दूसरों से बेहतर बनाती हो। अपने काम में क्रियेटिविटी लायें और अपने क्लाइंट्स के साथ हमेशा पोलाइट बनें रहें। ये कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको आपके करियर में काफी आगे तक लेकर जाएंगी।
Web: महिलाएं नेल आर्ट में बनाएं करियर और कमाएं 30 से 40 हजार रुपए
हेयर ड्रेसर के तौर पर करें शुरुआत
हेयर ड्रेसर का कोर्स करने के बाद आप किसी सैलून, ब्यूटीपार्लर अथवा हेयर स्टूडियो में बतौर हेयर ड्रेसर काम कर सकते हैं। एक हेयर ड्रेसर का काम लोगों के बालों को उनके मन मुताबिक सही कट्स और आकार देने का होता है। हेयर ड्रेसर अपने काम में माहिर होते हैं अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मदद से ये क्लाइंट्स को हर बार नया हेयर कट और नया लुक देते हैं।
हेयर स्टूडियो
अगर आपको नौकरी करना पसंद नहीं है और आप खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं तो आप अपना हेयर स्टूडियो भी खोल सकते हैं। यहां पर ग्राहकों को हेयर्स से जुड़ी सारे काम जैसे स्टाइलिंग, कलरिंग, कटिंग्स और हेयर ट्रीटमेंट सब कुछ एक ही छत के नीचे ऑफर कर सकते हैं। ऐसे जगह पर क्लाइंट्स का आना-जाना भी बहुत बड़े तादात में लगा रहता है। एक जगह पर हेयर से जुड़े सारे सेवाओं का मिलना क्लाइंट्स के लिये भी किफायती और समय की बचत करने वाला होता है।
सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर
हेयर ड्रेसर का कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े सेलेब्रिटी के साथ काम करने कर सकते हैं। सेलेब्रिटीज हमेशा अपने हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। उन्हें हर बार कोई नया हेयर कट नया स्टाइल ही चाहे होता है औसे में आप सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर बनकर महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। इतना ही नहीं फैशन इंडस्ट्री, एडवर्टाइजिंग एजेन्सीज और मीडिया जगत में भी अच्छे हेयर ड्रेसर और हेयर स्टाइलिस्ट की जरुरत हमेशा बनी रहती है।
कॉस्मेटिक्स
आप हेयर एक्सटेंशन, वीग्स और फॉल्स आईलैशेस बनाने वाली कॉस्मेटिक कम्पनीज को जॉइन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो खुद का हेयर एक्सटेंशन और वीग जैसे हेयर प्रोडक्ट बनाने का काम भी शुरु कर सकते हैं। इस काम बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरुरत भी नहीं होती है और साथ ही आप ये काम ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों मीडियम से कर सकते हैं। थोड़े से मेहनत और अलग सोच के साथ आप अपना काम कर सकते हैं
हेयर एकेडमी में काम करें
आप की हेयर एकेडमी भी जॉइन कर सकते हैं। आप किसी भी ब्यूटी एकेडमी और संस्थान से जुड़कर स्टूडेंट्स को हेयर स्टाइलिंग और हेयर ड्रेसिंग की बारीकियाँ सीखा सकते हैं। आप अपना हेयर एकेडमी भी खोल सकते हैं।
स्पा अथवा सैलून मैनेजर
हेयर कोर्स करने के बाद आप किसी भी बड़े स्पा सेंटर और सैलून में मेनेजर के प्रोफाइल के लिये योग्य हो जाते हैं। आप सैलून और स्पा में मैनेजर की जॉब कर सकते हैं। इनका काम स्पा अथवा सैलून के संचालन का होता है। इसके कोम के लिये बहुत ही कुशल और साथ ही इस इंडस्ट्री की समझ रखने वाले लोगों की जरुरत होती है, इसलिये ये विकल्प आपके लिये सही साबित होगा।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY