हर साल लाखों करोड़ों युवा ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना लेकर इस इंडस्ट्री में आते हैं और उनमें ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि शुरुआत कहां से करें क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं? और इसकी शुरुआत कहाँ से और कैसे करें इस बात को लेकर परेशान हैं? तो आज इस लेख में हम आपको ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे बनायें, एक सही शुरुआत कैसे और कहाँ से करें इसके बारे में विस्तार से सारी जानकारी देने वाले हैं।
ब्यूटी कोर्स करें (take a beauty course)
केवल ये सोच लेने भर से कि मुझे ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना है कुछ नहीं होगा आपको बकायदा इसके लिये ब्यूटी रिलेटेड कोर्स करना होगा। इस पेशे से जुड़ने के लिये एक पेशेवर के तौर पर आपको वो सभी काम आने चाहिए जो इस इंडस्ट्री की डिमांड होती है और इसके लिये आपको किसी अच्छे ब्यूटी अकादमी से कोर्स करना बहुत ही जरुरी होता है। बाकि क्षेत्रों की तरह ही इस क्षेत्र में भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पटीशन है ऐसे में एक अच्छे संस्थान से कोर्स करना बहुत ही जरुरी हो जाता है जो कि आपको इस काम में माहिर बना दे। अगर आप ब्यूटी कोर्स करने के लिए किसी अच्छी एकेडमी की तालश में है तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट एकेडमी है।
किसी एक का चयन करें select one
ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने से पहले आप ये जरुर तय कर लें कि आपको करना है क्या है। पहले जहाँ यह क्षेत्र केवल हेयर, मेकअप और स्किन के काम के लिये जाना जाता था वहीं अब इसमें भी विविधता देखने को मिल रही है अब हेयर एक्सपर्ट, नेल टेक्निशियन, परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट जैसे कई काम होते हैं और इन अलग-अलग कामों के लिये इनमें एक्सपर्ट लोगों की डिमांड भी बढ़ गई है। ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप पहले से ये तय कर लें कि आपको क्या है और उसी के अनुसार कोर्स करें और अपने करियर को उस दिशा में आगे बढ़ायें।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
सही ब्यूटी संस्थान का चयन करें (Choose the right beauty institute)
अब जब आपने ये तय कर लिया है कि आपको ब्यूटी इंडस्ट्री में ही करियर बनाना है तो जाहिर सी बात है आपको इससे संबंधित कोर्स करना होगा और उसके लिये आपको एक अच्छे ब्यूटी संस्थान की जरुरत होगी। ऐसे में क सही एकेडमी का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है। सही संस्थान से मतलब एक ऐसी ब्यूटी एकेडमी जहाँ आप अपने मन मुताबिक कोर्स का चयन कर सकें जो कि आप करना चाहते हैं।
एक ऐसा संस्थान जो कि आपके बजट को सूट करे और अपने तय बजट में अपना पसंदीदा कोर्स पूरा कर सकें। आजकल की सरकारी योजनों जैसे प्रधानमंत्री स्किल इंडिया के तहत और साथ ही कई एनजीओ भी हैं जहां से आप ब्यूटी कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वोकेशनल इंस्टीट्यूट तथा पॉलिटेक्निक्स हैं जहाँ ब्यूटी एंड वेलनेस रिलेटेड कोर्स कराये जाते हैं।
पोर्टोफोलियो बनवायें (make a portfolio)
कोर्स पूरा करने के बाद चाहे आप खुद का काम करें अथवा किसी ब्यूटी सैलून से जुड़ कर आपके पास अपने क्लाइंट को दिखाने के लिये क पोर्टोफोलियो होना बहुत ही जरुरी होता है। जिससे कि लोगों को आपके काम के बारे में पता चले और उनका आप पर विश्वास भी बढे। ऐसे में एक बेहतरिन पोर्टोफोलियो जरुर बनवायें जिसमें आपके काम को खूबसूरती और बारिकी के साथ दर्शाया गया हो। पोर्टोफोलियो हार्डकॉपी और सॉफ्टकॉपी दोनों में ही बना सकते हैं जिसे जरुरत पड़ने पर अपने क्लाइंट्स तथा जॉब प्रोवाइडर को दिखा सकें।
इंटर्नशिप अथवा सहायक बनें (Internship or Assistantship)
चाहे जैसे भी हो आप काम करना शुरु करें क्योंकि हम सबने है “प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट” यानि कि आप जितना प्रैक्टिस करते जाएंगे आप अपने काम में उतना ही ज्यादा परफेक्ट होते जाएगें। साथ ही ध्यान रखें कि कहीं भी काम शुरु करने से पहले किसी अच्छे सैलून में इंटर्नशिप या फिर सहायक के तौर पर काम जरुर करें। इससे एक तो आपको काम का अनुभव होगा और साथ ही साथ आप अपने काम में और भी ज्यादा स्किल्ड हो जाएंगें।
बात जब जॉब की आये तो जरुरी नहीं कि आप किसी बड़े ब्रांड या सैलून के साथ जुड़कर ही काम करें शुरात आप छोटी जगह से भी कर सकते हैं। किसी भी जगह और काम को छोटा या कमतर ना समझें। जो भी काम मिले करते जाएं क्योंकि जैसे –जैसे आपके पास काम का अनुभव होगा वैसे ही आपको नये और अच्छे काम के मौके मिलने लगेगें।
सोशल मीडिया का प्रयोग करें (use social media)
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। इसमें जो दिखता है वही बिकता है वाला कॉन्सेप्ट चलता है। छोटे-बड़े हर बिजनेस आजकल अपनी मौजूदगी सोशल मीडिया पर बना रहे हैं। ऐसे में आप अपने काम को दिखाने के लिये सोशल मीडिया का यूज जरुर करें। ऐसा करके जॉब्स के साथ साथ नये-नये क्लांइट्स मिलने में भी आसानी होगी और आपके पास काम के मौके बढ़ेगें। और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी रीच बढ़ा सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम तो आजकल हर किसी के फोन में होता ही है। ऐसे में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही यूज करके आप अपने करियर में ग्रोथ हासिल कर सकते हैं।
फ्रीलांस काम करें (do freelance work)
अगर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना आपका सपना है तो इसके लिये जरुरी नहीं कि आप किसी बड़े सैलून या ब्यूटी पार्लर में ही काम करें या किसी बड़े ब्रांड के साथ जुड़ें। आप अपना खुद का काम एक फ्रीलांस के तौर पर भी शुरु कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है, बस थोड़े से सामान के साथ आप अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। और जैसे-जैसे आपके पास काम के मौके बढ़ते जाएँ आप अपना इस काम में और निवेश करते जाएँ।
खुद का सैलून अथवा ब्यूटी पार्लर खोलें (Open your own salon or beauty parlor)
अगर आपके साथ आर्थिक दिक्कत नहीं है और आपके पास बजट है तो खुद का ब्यूटी पार्लर या सैलून खोलने से अच्छा और कुछ हो ही नहीं सकता है। अपना सैलून खोलने के लिये आप चाहे तो लोन भी ले सकते हैं आजकल कई सरकारी तथा गैर सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो छोटे बिजनेस को बहुत ही कम दरों पर लोन मुहैया कराती हैं। कई सरकारी योजनायें है जो लोगों को व्यवसाय शुरु करने के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। इनका लाभ लेकर भी आप अपना काम शुरु कर सकते हैं। शुरु में जरुरी नहीं कि आप बड़े लेवल पर ही अपना सैलून या ब्यूटी पार्लर खोलें। छोटे से शुरुआत करें और जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती जाए आप अपने सैलून को बढ़ा सकते हैं।
विदेश में काम के मौके (work opportunities abroad)
केवल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़कर काम कर सकते हैं। कई बड़े-बड़े ब्यूटी अकादमी हैं जो अपने छात्रों को विदेशों में भी काम दिलाते हैं। अगर आप इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का इंटरनेशनल कोर्स करना पड़ेगा। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। 1. Master in International Cosmetology course 2. Diploma in International Beauty Culture course . दोनों ही कोर्सेज किए स्टूडेंट की विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में काफी डिमांड है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें कोर्स Do course from Maribindiya International Academy
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाते समय किन बातों का रखें ध्यान ?
उत्तर :- ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाते समय सबसे पहले किसी अच्छी एकेडमी से कोर्स करना चाहिए। हमेशा ऐसी एकेडमी का चुनाव करना चाहिए जहाँ प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता हो। इसके साथ ही ट्रेनर के भी ध्यान रखना चाहिए कि एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर है या नहीं। एकेडमी में ट्रेनिंग के समय यूज होने वाले सभी तरह के इंस्टूमेंट का होना जरुरी है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है या नहीं ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ही दिया जाता है। इसके साथ ही कमजोर स्टूडेंट पर एकेडमी खुद ही फोकस करती है और उनको सिखाने में भरपूर मदद करती है। आज मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट देश – विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में काम कर रहे हैं।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन से 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। स्टूडेंट इंटरनेशनल ब्यूटी कंपनी में जॉब के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology course या फिर Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं।
प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?
उत्तर :- जी हाँ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है। यहां के ट्रेनर के पास में 3 -4 साल का एक्स्पीरियस होता है। इसके साथ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ट्रेनर बच्चों को बहुत ही आसाब भाषा में समझाते हैं।