अच्छी आय और एक बेहतर लाइफस्टाइल हासिल करने के लिये लोग खुद का ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरु करना पसंद करते हैं। कई बार तो लोग केवल इसलिये ब्यूटी कोर्सेज को करते हैं क्योंकि उन्हें खुद का व्यवसाय शुरु करना होता है। इसीलिये ब्यूटीशियन कोर्स पूरा करते ही वो अपना खुद का ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय शुरु कर कर देना चाहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं और खुद का ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय कहाँ और कैसे शुरु करें इस बात लेकर परेशान हैं तो इस लेख को आखिर तक पढ़ें। इस लेख में हम आपको अपना खुद का ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय शुरु करने के बारे में सारी जरुरी जानकारी देने वाले हैं। जिसको अमल करके आप सफलतापूर्वक अपना ब्यूटी पार्लर शुरु कर सकते हैं।
ब्यूटी कोर्स करें
वैसे तो खुद का ब्यूटी पार्लर खोलने के लिये आपको कोई ब्यूटी कोर्स करना कम्पलसरी नहीं होता है। लेकिन अपना व्यवसाय बेहतर तरिके से चलाने के लिये आपको इस काम के बारे में अगर कुछ बेसिक नॉलेज हो तो ये आपके लिये बहुत ही फायदेमंद होगा। इससे आपको अपने व्यवसाय से जुड़े जरुरी फैसले लेने में और साथ ही ब्यूटी पार्लर के काम को, ब्यूटी इंडस्ट्री और इसके वर्क कल्चर को समझने में आसानी होगी। ऐसे में आप कोई भी लॉन्ग या शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। खासकर ऐसे कोर्स जिसमें आपको सैलून मैनेजमेंट तथा क्लाइंट हैंडलिंग जैसी जरुरी बातें सीखने को मिलें।
बिजनेस प्लान बनायें
किसी भी बिजनेस की सफलता सुनिश्चित करने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है एक सही बिजनेस नीति तैयार करना और उसको अमल करना। ऐसे में खुद का ब्यूटी पार्लर शुरु करने से पहले आप एक अच्छा व्यवसायिक योजना बनायें और उस पर अमल करें। बिजनेस प्लान बनाने के लिये आप चाहें तो किसी प्रोफेशल की सहायता भी ले सकते हैं। एक ऐसा बिजनेस प्लान बनायें जो कि छोटा और प्रभावशाली हो जिसे आसानी से फॉलो किया जा सके। एक सही बिजनेस प्लान आपके ब्यूटी पार्लर को सफलता की सीढ़ियों पर ले जाएगा।
ब्यूटी इंडस्ट्री का नॉलेज लें
किसी भी व्यवसाय को शुरु करने से पहले उसके बारे में बुनियादी जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है। यदि आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तो बहुत ही जरुरी है कि पहले आप इसका प्रशिक्षण ले लें। जिससे कि आपको इस बिजनेस का नॉलेज हो जाए। इसके साथ ही आप ऐसे कर्मचारियों को काम पर रखें जो कि पहले से ही इस काम में कुशल हो तभी आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।
सही लोकेशन चुनें
अपने ब्यूटी पार्लर तथा सैलून को खोलने के लिये एक सही लोकेशन का चुनाव करना बहुत ही मायने रखता है ताकि आपके ग्राहक आसानी से आपके पास पहुँच सकें। कोशिश करें कि आपको अपना ब्यूटी पार्लर शुरु करने के लिये मार्केट के सेंटर में कोई लोकेशन मिल सके। ये ऐसी जगह होती है जहाँ ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पहुँच पाते हैं। इसके साथ ही सफलतापूर्वक ब्यूटी पार्लर शुरु करने से पहले आवश्यक है कि आप मार्केट रिसर्च जरुर करें। साथ ही यह भी ध्यान दे कि जो प्रोडक्ट तथा सेवायें आप अपने ग्राहकों को दे रहे हैं वो आसपास के ब्यूटी पार्लर से अलग होने के साथ ही साथ यूनिक भी होना चाहिए। आप अपने क्लाइंट्स को बाकियों से क्या अलग और बेहतर दे रहे हैं ये एक ऐसा महत्वपूर्ण फैक्टर है जो ग्राहकों को आपके पास लाने में काफी सहायक होगा।
वित्तीय व्यवस्था
अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोलने के लिये पको पैसों की जरुरत होगी ऐसे में सबसे जरुरी है पैसे की व्यवस्था करना। हो सकता है आपके पास पहले से बजट तैयार हो और आप अपने मन मुताबिक सैलून खोल सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों के पास पहले से ही पैसे नहीं होते हैं ऐसे में आप आजकल छोटे विजनेस को सपोर्ट करने के लिये कई सारी सरकारी योजनाएँ आ रही है उनका लाभ ले सकते हैं। आप अलग-अलग विकल्पों का चयन कर सकते हैं जैसे किसी लोकल बैंक से लोन लेना अथवा किसी गैर सारकारी वित्तीय संस्था या फिर व्यक्तिगत निवेशक की मदद लेना। साथ ही आप अलग-अलग निवेशकों से भी सम्पर्क करें जिससे एक बार में आपको मोटी रकम मिल जाए।
मार्केटिंग करें
ये तो हम सबको पता है कि किसी भी बिजनेस को सफल बनाने में मार्केटिग का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। किसी भी व्यापार में तबतक सफलता नहीं मिल सकता जबतक कि मजबूत मार्केटिंग रणनीति ना हो इसलिये सैलून तथा ब्यूटी पार्लर के बिजनेस के संदर्भ में भी यह बात पूरी तरह से लागू होती है आपको अपने ग्राहकों तक पहुँच कर यह विश्वास दिलाना होगा की आप उनके लिये ही सर्विसेज प्रोवाइड कर रहे हैं अनुकूलन की यह रणनीति आपके सैलून को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सफल मार्केटिंग के लिये आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग करें।
सही स्टाफ का चयन करें
अपने ब्यूटी पार्लर के लिये स्टाफ का चयन बहुत ही सोच समझ कर ही करें। ऐसे कर्मचारियों को काम पर रखें जो ब्यूटी पार्लर के काम में माहिर हो। पहले से ही उन्होंनें इस फिल्ड से जुड़ा कोर्स कर रखा हो और इस काम में कुशल हो। इसके साथ ही अपने ब्यूटी पार्लर को सफल बनाने के लिये समय-समय पर आप अपने कर्मचारियों को अलग-अलग ब्यूटी ब्रांड के द्वारा आयोजित होने वाले सेमिनार्स को भी अटेंड करवायें तथा छोटे मोटे कोर्स करवाते रहें, जिससे वो अपने स्किल को अपग्रेड कर सकें।
ब्रांडिंग करें
चाहे आप एक सैलून खोले या फिर ब्यूटी पार्लर ब्रांड पावर बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः यदि आप अपने ब्यूटी पार्लर को सफलतापूर्वक चलाना चाहते हैं तो शुरुआती समय से ही ऑनललाइन तथा ऑफलाइन ब्रांडिग शुरु कर देना चाहिये। इसके साथ ही आप यह भी सुनिश्चित करें कि अपने ब्यूटी पार्लर के यूनिकनेस को भी जिसके वजह से आपका ब्यूटी पार्लर बाकियों से अलग है उसको भी अवश्य ही प्रमोट करें। यदि आप बाकियों से कुछ अलग,खास तथा बेहतर करेगें तो सफलता अवश्य मिलेगी। और साथ अपने काम से लोगों को प्रभावित करें जिससे लोगों के द्वारा आपके ब्यूटी पार्लर की माउथ पब्लिसिटी भी होगी। इसके साथ ही अगर आप इस व्यापार में लम्बे समय तक टिकना चाहते हैं तो जितना हो सके हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करें तथा खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाये रखें।
कॉम्पटिशन का रखें ध्यान
कोई भी व्यापार शुरु करने से पहले अपने प्रतिद्वंदी के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक होता है। ऐसे में अपने ब्यूटी पार्लर के बिजनेस को सफल बनाने के लिये जरूरी है कि आप अपने कॉम्पटीटर के बारे में सारी जानकारी रखें। इससे आपको यह जानने में काफी मदद मिलता है कि ग्राहकों को क्या पसंद है तथा वो और क्या चाहते हैं जो उनको उन जगहों पर उपलब्ध नहीं है। आप वो सर्विसेज उपलब्ध करा सकते हैं। अगर आप अपने ब्यूटी पार्लर को सफल बनाना चाहते हैं तो आप स्वयं या फिर किसी प्रोफेशनल की मदद से बाजार का उचित निरिक्षण अवश्य करें।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY