पिछले कुछ सालों में नेल आर्ट का बहुत ट्रेंड चला है। अब केवल महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी अपने नाखूनों की सुदंरता का उतना ही खयाल रहता है। लोगों को पता है कि शरीर के साथ ही नेल्स की देखभाल करना भी उतना ही जरुरी है। हमारे हाथों और पैरों के नाखून पर किसी का भी ध्यान सबसे पहले जाता है।
सही ढंग से ना कटे हुए नेल्स, बेतरतीब तरिके से लगे हुए नेल पेंट्स, चैप्ड नेल पॉलिश और खराब क्यूटिकल्स ये कुछ ऐसी समस्यायें हैं जो नाखूनों को भद्दा दिखाने के साथ ही साथ उन्हें अनहेल्दी भी बनाती हैं। ऐसे में अपने हाथों पैरों को और नाखूनों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिये नेल्स सर्विसेज लेनी पड़ती हैं।
हम सब देख रहे हैं पिछले कुछ सालों में नेल आर्ट का ट्रेंड बहुत जोरों पर है जो कि दिनेंदिन बढ़ता है जा रहा है। शादी ब्याह बर्थडे पार्टीज या फिर किसी भी स्पेशल ओकेजन ही नहीं बल्कि कॉलेज और ऑफिस जाने वाली और हाउसवाइव्स सभी हर हफ्ते और महिने नेल आर्ट कराते हैं। नये-नये तरिकों के नेल आर्ट और नेल्स के शेप्स के लिये हर हफ्ते ही नेल स्टूडियो के चक्कर लगाते हैं। इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कैरियर के लिहाज से ये प्रोफेशन आने वालों कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा बड़ा हो जाएगा। अगर आपके अंदर भी क्रिएटिवी और कुछ अलग करने की चाह है तो नेल कोर्स करने के बाद इस फिल्ड में आपके लिये अनगिनत मौके हैं।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
नेल टेक्निशियन
नेल कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी सैलून और पार्लर में बतौर नेल टेक्निशियन काम कर सकते हैं और हर महिने हजारों रुपये कमा सकते हैं। नेल टेक्निशियन की जरुरत आजकल हर सैलून में और नेल स्टूडियो में होती है। ऐसे में नेल टेक्निशियन अथवा नेल आर्टिस्ट बनने का विकल्प आपके लिये बेहतरिन साबित हो सकता है। एक नेल आर्टिस्ट के लिये सबसे जरुरी होता है क्रिएटिव होना क्योंकि नेल आर्ट क्रिएटिवीटी से भरा काम होता है। इसके साथ ही एक नेल आर्टिस्ट को क्लाइंट के साथ पोलाइटी पेश आना चाहिए, हर सिचुएशन में क्लाइंट के साथ पोलाइट रहना बहुत ही जरुरी होता है।
मैनीक्योरिस्ट
नेल कोर्स करने के बाद प एक मैनीक्योरिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। इनका काम लोगों के हाथों पैरो और नाखूनों की साफ-सफाई करके उन्हें खूबसूरत बनाना होता है। किसी भी सैलून तथा ब्यूटी पार्लर में मैनीक्योरिस्ट की जरुरत होती है।
आप किसी भी नेल स्टूडियो को नेल टेक्निशियन के तौर पर जॉइन कर सकते हैं। एक मेनीक्योरिस्ट के तौर पर भी अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। इतना ही नहीं फल टाइम काम करने के अलावा ही आपके पास फ्रीलांस नेल टेक्निशियन का काम करने का मौका भी होता है। बहुत सारे ऑनलाइन ब्यूटी और नेल्स सर्विस प्रोवाइडर हैं, इनके साथ जुड़कर भी अच्छा काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। ब्यूटी ब्लॉगर और रिव्यूअर भी बन सकते हैं। किसी भी एकेडमी में स्टूडेंट्स को नेल टेक्निशियन से जुड़ा करा सकते हैं।
ब्यूटी ब्लॉगर
अब सोशल मीडिया के जमाने में आप चाहे तो घर बैठे महिने के लाखों कमा सकते हैं। आप एक ब्यूटी ब्लॉगर के रुप में अपना करियर शुरु कर सकते हैं। इसके लिये आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं हैं। आप अपने हिसाब से जैसे चाहें वैसे काम कर सकते हैं। प पना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और लोगों को नेल आर्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। घर बैठे लोगों को उनके घर के कम्फ4ट में हीं नेल आर्ट की कला सीखा सकते हैं।
नेल स्टूडियो खोलना
आजकल हर जगह नेल स्टूडियो धड़ल्ले से खुल रहे हैं, जहाँ नेल्स से जुड़ी सारी सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है। यहाँ आपको काम के की मौके मिल जाएगें। इसके अलावा आपके पास बजट है तो आप नेल आर्ट अथवा नेल डिजाइनिंग का कोर्स करके आप अपना खुद का नेल स्टूडियो खोल सकते हैं। यहाँ आप नेल से जुड़ी सारी सेवायें जिनमें नेल आर्ट, मेनीक्योर, पेडीक्योर, नेल ट्रीटमेंट जैसे सर्विसेज दे सकते हैं वो भी एक ही छत के नीचे। पिछले कुछ सालों में लोगों में अपने नेल्स को खूबसूरत दिखाने के लिये नेल आर्ट का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ा है। अलग-अलग मौकों और ओकेजन के हिसाब से लोग अलग-अलग नेल आर्ट कराते हैं।
टीचिंग
टीचिंग को सबसे अच्छा और रिस्पेक्टफुल प्रोफेशन माना जाता है। आप क टीचर के तौर पर चाहें तो किसी ब्यूटी एकेडमी अथवा संस्थान के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। आप यहाँ छात्रों को नेल आर्ट के गुर सिखा सकते हैं। इस काम को आप फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों ही कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब तो ऑनलाइन का जमाना है ऐसे में आप अपने घर से भी नेल आर्ट की क्लासेस दे सकते हैं।
कॉस्मेटिक्स
नेल कोर्स करने के बाद आप फॉल्स नेल एक्सटेंशन बनाने का अपना काम भी शुरु कर सकते हैं।इस काम बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरुरत भी नहीं होती है और साथ ही आप ये काम ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों मीडियम से कर सकते हैं। थोड़े से मेहनत और अलग सोच के साथ आप अपना काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनीज को भी जॉइन कर सकते हैं।
फ्रीलांस काम करना
इतना ही नहीं आप चाहें तो फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। फ्रीलांस नेल आर्टिस्ट के तौर पर आप किसी भी जगह से बीना ज्यादा इनवंस्टमेंट के आप आसानी से काम कर सकते हैं। एक फ्रीलांस के तौर पर आपको पूरी आजादी होती है कि आप अपने हिसाब से काम करें। आप जितना चाहे उतना ही काम करें समय की कोई पाबंदी नहीं होती है और आप खुद के बॉस होते हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे कंपनीज हैं जो ऑनलाइन वेबसाइट और एप्प के जरिये लोगों को उनके घरों पर ही ब्यूटी सर्विसेज उपलब्ध कराती हैं। इनके साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमी कर सकते हैं।
स्पा अथवा सैलून मैनेजर
नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आप किसी भी बड़े स्पा सेंटर और सैलून में मेनेजर के प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं। आप सैलून और स्पा में मैनेजर की जॉब कर सकते हैं, इनका काम स्पा अथवा सैलून के संचालन का होता है। इसके कोम के लिये बहुत ही कुशल और साथ ही इस इंडस्ट्री की समझ रखने वाले लोगों की जरुरत होती है, इसलिये ये विकल्प आपके लिये सही साबित होगा।
विदेशों में काम
नेल आर्ट विदेशों में बहुत ही ज्यादा प्रचलन में है और लोगों द्वारा इसे बहुत बड़े पैमाने पर कराया जाता है। मेरीबिंदिया एकेडमी से नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आप भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काम कर सकते हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेज में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY