अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं और ये सोच रहे हैं कि शुरुआत कहाँ से करें तो आज हम आपको माइक्रोब्लैडिंग कोर्स के बारे में बताने वाले हैं। माइक्रोब्लैडिंग क्या है, माइक्रोबेलैडिंग कोर्स नोएडा में कहाँ से करें और कोर्स पूरा करने के बाद करियर के क्या विकल्प हैं, ये सब इस लेख में हम विस्तार से बताने वाले हैं तो आप इस लेख को आखिर तक जरुर पढें।
अगर आप अपने लिये एक ऐसे कैरियर के तलाश में है जो कुछ अलग और हाई पे स्केल वाला हो तो यकिन मानिये मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी के माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन कोर्स आपके लिये ही बना है। आज इस लेख में हम आपको माइक्रोब्लैडिंग के बारे में ए टू जेड पूरी जानकारी देने वाले हैं।
माइक्रोब्लैडिंग क्या है?
सबसे पहले तो ये जानना जरुरी है कि माइक्रोब्लैडिंग है क्या? माइक्रोब्लैडिंग एक ऐसी टेक्निक है जिससे कि पतली और हल्की भौहों को मोटा और भरा हुआ दिखाया जाता है। माइक्रोब्लैडिंग एक सेमी-परमानेंट टैटू होता है, जिसमें इंक को पतली सूईयों की सहायता से पतले-पतले स्ट्रोक्स में आईब्रोज में इंजेंक्ट किया जाता है।
आप सबने परमानेंट मेकअप के बारे में तो जरुर सुना होगा जिसेमें महीन सूईयों, अलग-अलग पिगमेंट और मशीनो के माध्यम से त्वचा में इंजेक्ट किया जाता है और ये सामान्य मेकअप की तुलना में महीनों तक त्वचा में बरकरार रहता है।
सामान्य मेकअप की तरह इसे रोज-रोज लगाने और उतारने का झंझट भी नहीं रहता है। एकबार इस मेकअप को करने के बाद आपको रोज-रोज आइब्रो मेकअप करने से आजादी मिल जाती है और आप हर सुबह खूबसूरत भौहों के साथ उठते हो। माइक्रोब्लैडिंग कराने के बाद आपका बहुत सारा समय और मेहनत दोनों ही बच जाता है।
मोटे,काले और भरी हुई आईब्रोज हर किसी को पसंद होते हैं। कुछ लोगों के आईब्रोज प्राकृतिक रुप से ही पतले होते हैं। वहीं कुछ लोगों के किसी बिमारी की वजह से तो कुछ के आनुवंशिक कारणों से भौहें बहुत ही हल्की या ना के बराबर होती है।
कई बार उम्र बढ़ने के साथ भी आईब्रोज पतली होने लगती और अपना नैचुरल शेप खोने लगती हैं। माइक्रोब्लैडिंग तकनिक ऐसे लोगों के लिये वरदान साबित होती है।
इतना ही नहीं अगर आप केवल अपने आईब्रोज को सही शेप देने के लिये और उन्हें मेंटेंन करने के लिये हर 10-15 दिनों में पार्लर और सैलून का चक्कर लगाते हैं।
ऑफिस, कॉलेज किसी भी पार्टी और फंक्शन में जाने से पहले अपने आईब्रो को शेप देते हैं और उनके बीच के गैप को भरना के चक्कर चक्कर में बहुत सारा समय बरबाद कर देते हैं, तो आपके एस समस्या का सबसे बड़ा उपाय है माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन करवाना। सैलून अथवा पार्लर में जाकर बार-बार थ्रेडिंग कराने से होने वाला दर्द बड़ा ही असहनीय हो जाता है ऐसे में माइक्रोब्लैडिंग बहुत ही राहत देता है।
इतना ही नहीं माइक्रोब्लैडिंग कराते समय नम्बिंग क्रीम का प्रयोग किया जाता है जिसके वजह से ये प्रक्रिया दर्दरहित हो जाती है, वहीं थ्रेडिंग तो कईयों के लिये असहनीय और बहुत ही दर्द वाला अनुभव बन जाता है। माइक्रोब्लैडिंग में नम्बिंग क्रीम लगाकर क्लाइंट के आईब्रो वाले हिस्से को सुन्न कर दिया जाता है।
इसके बाद इंक और महीन सूईयों के द्वारा पतले और छोटे हेयरनुमा स्ट्रोक्स दिये जाते हैं जो कि देखने में बिल्कुल ही नैचुरल आईब्रो हेयर के जैसे ही दिखते हैं। इस काम को करने के लिये क्रिएटिविटी के साथ ही साथ बहुत ही ज्यादा प्रैक्टिस और डेडिकेशन की जरुरत होती है।
मेरीबिंदिंया एकेडमी में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में क्या सीखाते हैं
मेरीबिंदिंया इंटरनेशल मेकअप एकेडमी से माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन कोर्स करने पर आपको माइक्रोब्लैडिंग से जुड़ी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही सीखायी जाती है।
कोर्स की शुरुआत सबसे पहले थ्योरी पार्ट से की जाती है, हाइजीन मेंटेंन करना, आईब्रो शेपिंग, आईब्रोज के नैचुरल ग्रोथ और पैटर्न के बारे में, चेहरे के अनुसार भौहों को सही आकार देना, माइक्रोब्लैडिंग के पूरे प्रोसीजर की जानकारी दी जाती है, ज्यादा से ज्यादा प्रक्चिस पर जोर दिया जाता है।
Related Article: बेसिक मेकअप- कोर्स से जुड़ी जानकारी और कैरियर की संभावना । Basic Makeup – Courses Information and Career Prospects
माइक्रोब्लैडिंग का प्रोसीजर पूरा होने के बाद आफ्टर केयर के अलग-अलग टेक्निक के बारे में बाताया जाता है, माइक्रोब्लैडिंग टूल्स, मशीन्स और नीडल्स जैसे प्रोडक्ट की जानकारी, इनका सही तरिके से प्रयोग करना, प्रॉपर सैनिटाइजेशन तथा साथ ही सैलून मैनेजमेंट जैसी महत्वपूर्ण बातें भी सीखायी जाती है।
मेरीबिंदिंया एकेडमी में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की अवधि
डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स कम से कम 3 दिन से लेकर 10 दिन तक का होता है और कहीं-कहीं ये ज्यादा से ज्यादा 1-2 महिने तक का हो सकता है। माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की अवधि पूरी होने के बाद भी आप इस काम में कितने माहिर और निपुण होते हैं ये सब आपके प्रैक्टिस पर निभर्र करता है।
कोर्स पूरा होने के बाद भी जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेगें उतना ही आप इस काम में माहिर होते जाएगें। साथ ही आपको ये बता दें कि एक ऐसा काम है जिसमें गलती की कहीं से भी गुजाइश नहीं होनी चाहिए। इस काम के दौरान आप अनजाने में भी एक छोटी सी गलती नही कर सकते हैं। ऐसे में इस फिल्ड में बने रहने के लिये लगातार और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना आपके लिये बहुत ही जरुरी है।
माइक्रोब्लैडिंग कोर्स के बाद कैरियर के विकल्प
कैरियर के लिहाज से माइक्रोब्लैडिंग आपके लिये बेस्ट चॉइस हो सकती है। हो सकता है शुरुआत में पके पास अनुभव की कमी के कारण काम के अवसर कुछ कम हों। लेकिन क ऐसा फिल्ड है जहाँ जैसे-जैसे आपका काम करने का अनुभव बढ़ता जाएगा इसमें पैसे और काम के अवसर भी बढ़ते जाएंगे।
माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन सेमी-परमानेंट टैटू का एक ऐसा क्षेत्र है जो कि कुछ सालों से बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और आने वाले सालों की बात करें तो माइक्रोब्लैडिंग का फिल्ड बहुत ही बड़ा होने वाला है। ऐसे में अगर आप एक ऐसे कैरियर की तलाश में जो बहुत ही ट्रेंडिंग और अच्छी कमाई वाला हो तो माइक्रोब्लैडिंग आपके लिये सबसे सही साबित होगा।
यहाँ आप अपने मन मुताबिक काम का समय तय कर सकते हैं। साथ ही इस काम को करते हुए आप आपना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही बहुत ही अच्छे से बैलेंस कर सकते हैं।
माइक्रोब्लैडिंग को एक कैरियर ऑप्शन चुनने पर आपके पास खुद-ब-खुद ये एक मौका आ जाता है कि आपको कितना और कैसे काम करना है जो कि आप तय कर सकते हैं। मेरीबिदिंया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि इंडिया की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है, यहाँ से माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े कॉस्मेटिक क्लिनिक और सेंटर्स काम कर सकते हैं। दिल्ली एनसीआर के साथ ही देश के किसी भी नामी ब्यूटी सैलून में आसानी से काम पा सकते हैं।
मेरीबिदिंया एकेडमी से कोर्स पूरा करने पर आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है, जिससे विदेशों में भी यहा के स्टूडेंट्स को काम मिलने में बड़ी ही आसानी होती है। इसके साथ ही मेरीबिंदिंया अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में पूरी-पूरी सहायता प्रदान करती है और साथ ही मेरीबिंदिंया टीम का हिस्सा बनने मौका भी प्रदान करती है।
Web: माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स के लिए आपकी क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से कोर्स करने के फायदे
मेरीबिंदिंया जैसे बड़े ब्यूटी एकेडमी में माइक्रोब्लैडिंग के साथ ही साथ कई अन्य ब्यूटी कोर्सेस कराये जाते हैं। अगर आपको माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में एडमीशन लेना हो तो इसकके लिये किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होता है लेकिन अगर आप माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 12वीं करने के बाद ही माइक्रोब्लैडिंग का कोर्स करें।
इसके लिये आप नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी से माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
अगर आप अपने कारियर की एक अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से माइक्रोब्लैडिंग का कोर्स करके आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। मेरीबिंदिंया एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है।
इसके साथ ही छात्रों को सही तरिके से सीखाया जा सके और सबको समान रुप सीखाया जा सकें इस बात का भी खयाल रखा जाता है और इसके लिये यहाँ क्लास साइज भी छोटी रखी जाती है जिसमें एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है।
बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। मेरीबिंदिंया एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेस करने के लिये आते हैं।
मेरीबिंदिया एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेस डिजाइन की गई हैं जिससे कि जो भी चाहे इन कोर्सेस को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती हैं, जो कि 6,9,12 18 महिने तक की कराई जा सकती है, जिससे कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इतना ही नहीं मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी में छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है यहाँ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा हाई क्वॉलिटी क्लासेस कराई जाती है। छात्रों को यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेस दी जाती है।
Also Read: मेकअप आर्टिस्ट में कैरियर कैसे बनायें | How to make a Career in Makeup Artist
इसके अलावा मेरीबिंदिंया इंटरनेशल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट के साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर भी काम करने का अवसर देती है। यहाँ कराए जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
भारत की टॉप मेकअप एकेडमी और तीन बार की बेस्ट ब्यूटी एंड मेकअप एकेडमी अवॉर्ड विजेता मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में अपनी सीट बुक कराये। साथ ही कोर्स से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए अथवा किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिये नीचे दिए गये नम्बर पर कॉल या व्हाट्सएप्प करें अथवा दिये गये पते पर विजिट करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY