आजकल लोगों को अपने चेहरे, बालों और हाथों पैरों के साथ ही साथ अपने नेल्स के हेल्थ का भी उतना है ध्यान रहता है। नेल्स को हेल्दी और खूबसरत बनाने के लिये अलग-लग तरिके के नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन करवाते रहते हैं। महिला हो या पुरुष दोनों सभी को अपने नाखूनों की सुदंरता का भी उतना ही ख्याल रहता है कि अन्य बॉडी पार्ट्स की सुंदरता का होता है। इसी वजह से पिछले कुछ सालों में नेल आर्ट का ट्रेंड बहुत जोरों पर है जो कि दिनेंदिन बढ़ता है जा रहा है। नये-नये तरिकों के नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन के लिये हर हफ्ते ही नेल स्टूडियो के चक्कर लगाते हैं।
इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कैरियर के लिहाज से ये प्रोफेशन आने वालों कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा बड़ा हो जाएगा। अगर आपके अंदर भी क्रिएटिवी और कुछ अलग करने की चाह है तो नेल एक्सटेंशन कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। नेल एक्सटेंशन कोर्स करने के लिये आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है। अगर आप दिल्ली से नेल एक्सटेंशन कोर्स करना चाहते हैं तो यहाँ बहुत सारे ऐसी ब्यूटी एकेडमी हैं जो कि बजट में नेल एक्सटेंशन का कोर्स करवाते हैं। जिसे करके आप एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल्स नेल टेक्निशियन अथवा नेल आर्टिस्ट बन सकते हैं।
नेल एक्सटेंशन कोर्स की अवधि (Nail extension course duration)
नेल एक्सटेंशन कोर्स की अवधि की बात करें तो अलग-अलग संस्थान में अलग-अलग हो सकती है। दिल्ली के अलग-अलग ब्यूटी स्कूल्स में नेल एक्सटेंशन कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है। जो कि एक हफ्ते, तो कहीं 10 दिन या 15 दिन से लेकर एक महिने तक की हो सकती है। professional nail art course fees अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से होती है।
नेल एक्सटेंशन कोर्स में क्या सिखाते हैं (What is taught in nail extension course)
नेल एक्सटेंशन कोर्स में ब्रश नेल आर्ट, 3डी-नेल आर्ट, ग्लिटर्स नेल आर्ट, डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट, स्टोन नेल आर्ट, डॉटिंग नेल और डीप नेल ट्रीटमेंट के बारे में सीखाते हैं। इसके बाद नेल रीमूवर के तरिके जिसमें नेल रीमूवल और नेल रीफीलिंग सीखाते हैं। इसके बाद नेल पेंट्स में परमानेंट नेल पेट्स, परमानेंट नेल पेट्स विद पेंट्स जैसी चीजें सीखायी जाती हैं। इसके बाद सबसे आखिर में नेल्स एक्सटेंशन का पार्ट कवर करते हैं जिसके अंदर स्टूडेट्स को एक्रिलेक नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच नेल एक्सटेंशन, जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल टिप्स और टेम्पररी नेल एक्सटेंशन ये सब इस कोर्स के अंदर कवर किया जाता है। nail art course near me आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
नेल एक्सटेंशन कोर्स फीस (nail extension course fees)
नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस अलग-अलग शहरों और संस्थानों में अलग-अलग होती है। दिल्ली में नेल एक्सटेंशन कोर्स करने पर फीस कोर्स की अवधि और संस्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। इसके साथ ही नेल एक्सटेंशन कोर्स के अन्तर्गत आपको क्या-क्या और कितना सीखने को मिल रहा है, इस आधार पर भी कोर्स की फीस घट और बढ़ सकती है। जो कि 10 हजार रुपये से शुरु होकर 40 हजार रुपये तक हो सकती है। nail artist course fees के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़े।
नेल एक्सटेंशन कोर्स के बाद कैरियर विकल्प (Career Options after Nail Extension Course)
नेल एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आप किसी भी सैलून और पार्लर में बतौर नेल टेक्निशियन काम कर सकते हैं। आजकल हर छोटे-बड़े शहर में नेल स्टूडियो बड़े पैमाने पर खुल रहे हैं, जहाँ नेल आर्टिस्ट की जरुरत होती है। आप किसी भी नेल स्टूडियो को नेल टेक्निशियन के तौर पर जॉइन कर सकते हैं और महिने के 25 हजार से लेकर 45 हजार रुपये कमा सकते हैं, जो कि अनुभव के साथ-साथ बढ़ता ही जाएगा। आप अपना खुद का नेल स्टूडियो खोल सकते हैं।
यहाँ आप नेल से जुड़ी सारी सेवायें जिनमें नेल आर्ट, मेनीक्योर, पेडीक्योर, नेल ट्रीटमेंट जैसे सर्विसेज दे सकते हैं। खुद का नेल स्टूडियो खोलकर आप आसानी से महिने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं और साथ ही साथ ही आप दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं।एक मेनीक्योरिस्ट के तौर पर भी अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं।
इतना ही नहीं फुल टाइम काम करने के अलावा ही आपके पास फ्रीलांस नेल टेक्निशियन का काम करने का मौका भी होता है। इंटरनेट के जमाने में अब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध हैं, बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन ब्यूटी और नेल्स सर्विस प्रोवाइडर हैं, इनके साथ जुड़कर भी अच्छा काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। ब्यूटी ब्लॉगर और रिव्यूअर भी बन सकते हैं। किसी भी एकेडमी में स्टूडेंट्स को नेल टेक्निशियन से जुड़ा कोर्स करा सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- नेल एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?
उत्तर :- नेल एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट को नेल आर्ट, जैसे कि ब्रश नेल आर्ट, 3डी-नेल आर्ट, ग्लिटर्स नेल आर्ट, स्टोन नेल आर्ट, डॉटिंग नेल आर्ट, नेल रीमूवल और नेल रीफ़िलिंग, परमानेंट नेल पेंट और परमानेंट नेल पेंट्स विद पेंट्स , एक्रिलिक नेल एक्सटेंशन, फ़्रेंच नेल एक्सटेंशन, जेल नेल एक्सटेंशन, फ़्रेंच जेल टिप्स, और टेम्पररी नेल एक्सटेंशन , नेल पेंटिंग में सुंदर डिजाइन बनाना , नाखूनों को साफ़ करना और तैयार करना , नाखूनों को फ़ाइल करना और ट्रिम करना ,नेल आर्ट का टच-अप करना आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 7 -15 दिन होती है। स्टूडेंट ड्यूरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।
प्रश्न :- नेल एक्सटेंशन कोर्स करके कहाँ बनायें करियर ?
उत्तर :- नेल एक्सटेंशन कोर्स करके स्टूडेंट सैलून, पार्लर, फ्रीलांसर नेल एक्सटेंशन एक्सपर्ट के रूप में काम कर सकते हैं। आज के समय में नेल एक्सटेंशन कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।
प्रश्न :- नेल एक्सटेंशन कोर्स करके कितना कर सकते हैं कमाई ?
उत्तर :- नेल एक्सटेंशन कोर्स करके स्टूडेंट महीने का 30 -50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। इसके साथ ही जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाएगा सैलरी भी उस हिसाब से बढ़ जाएगी।