अपने चेहरे की खूबसूरती को और भी ज्यादा इनहैंस करने के लिये हम सबको मेक्प करना बहुत ही पसंद होता है। मेकअप चाहे डेली लाइफ में हो या किसी खास मौके के लिये चेहरे को इवन टोन देने के लिये फाउंडेशन अप्लाई करना ही पड़ता है। फाउंडेशन हमारे दाग-धब्बों को कवर करके हमारी स्किन को इवन आउट कर देता है और मेकअप के लिये हमारे चहरे को एक कैनवस सा तैयार कर देता है। हम में से बहुत से लोग से हैं जो लगभग रोज ही मेकअप करते हैं इसके बाद भी उन्हें फाउंडेशन लगाने का सही तरिका नहीं पता होता है जिसके वजह से उनका मेकअप सही नहीं दिखता या फिर उनका फाउंडेशन केकी, पैची, ग्रीसी और ऑक्सिडाइज लगने लगता है। ऐसे में हम आज इस लेख में आपको फाउंडेशन एप्लिकेशन के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं जिसको पढ़ने के बाद आप भी फाउंडेशन लगाने में एक्सपर्ट हो जाएगें, तो फाउंडेशन लगाने के सही तरिके के बारे में जानने के लिये आप हमारे इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
कोई भी मेकअप करने से पहले आपको अपनी स्किन केयर जरुर करनी चाहिए। आपकी जो भी स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स है अथवा जो भी स्किन रिलेटेड कंर्सन है उसके हिसाब से आप अपनी स्किन केयर जरुर करें। इसके बाद मेकअप के लिये अपने स्किन को सही से प्रेप यानि तैयार करें। ये सब करने के बाद ही आप मेकअप करें।
क्लिंजिग एंड एक्सफोलिएशन
सबसे पहला स्टेप होता है अपने फेस की क्लिंजिंग करना। ये बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेप है। अपने फेस को आप एक अच्छे क्लिंजिंग मिल्क या फेस वाश से क्लीन जरुर करें। कभी भी फाउंडेसन लगाने से पहले ये ध्यान रखें कि आपकी स्किन ड्राई पैची अथवा फ्लेकी ना हो इससे फाउंडेशन अच्छे से आपकी स्किन में सेटल नहीं होगा और यह दखने में भी बहत ही खराब लगता है। इसलिये आप सबसे पहले अपने फेस को एक अच्छे एक्सफोलेटर से एक्सफोलेट करें, जिससे सारे डेड स्किन रीमूव हो जाएँ और आपकी स्किन स्मूद हो सके। इसके बाद ही फाउंडेशन या किसी भी प्रोडक्ट को अपने चेहरे पर लगायें। इतना ही नहीं सोने से पहले मेकअप को उतारने के लिये क्लिंजिंग जरुर करनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके स्किन के पोर्स बंद हो जाएगें और इससे आपको कील-मुँहासें के साथ ही साथ की कई अन्य तरिके के स्किन इंफेक्शन का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इन सब से बचने के लिये सबसे पहले अपने फेस को क्लीन जरुर करें मेकअप के पहले भी और मेकअप उतारने के लिये भी इस स्टेप को नियमित रुप से जरुर फॉलो करें।
मॉश्चरइजिंग
फेस को सही से क्लीन और एक्सफोलिएट करने के बाद से अच्छे से मॉश्चराइज करना भी बहुत ही जरूरी होता है। हम में से बहुत से लोगों को ये गलतफहमी होती है कि अगर हमारी स्किन ऑयली है तो हमें मॉश्चराइजर की जरुरत ही नहीं हैं और वो इस स्किप करके सीधे अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगा लेते हैं जिससे उनकी स्किन ड्राई हो जाती है और फाउंडेशन केकी दिखने लगता है। स्किन केयर करते समय या फिर मेकअप से पहले मॉश्चराइजर जरुर लगाना चाहिए। चाहे आपकी स्किन ऑयली हो अथवा ना हो। इतना ही नहीं बहुत से लोग गर्मियों में मॉश्चराइजर नहीं लगाते लेकिन ऐसा करना आपकी स्किन के लिये सही नहीं है मौसम चाहे कोई भी हो हमारी स्किन को मॉश्चराइजर की जरुरत हमेशा होती है। इससे स्किन में नमी बनी रहेगी और मेकअप करते समय स्किन ड्राई नहीं होगी। आप चाहें तो अपने स्किन टिप के मुताबिक गर्मियों में लाइट या फिर ऑयल फ्री मॉश्चराइजर लगा सकते हैं और सर्दियों के लिये हैवी मॉश्चराइजर यूज कर सकते हैं
Web: महिलाएं इन जॉब्स को करके करें पार्ट टाइम अर्निंग
प्राइमर लगाएँ
मेकअप शुरु करने से पहले अपने चेहरे पर प्राइमर जरुर लगाएँ। प्राइमर स्किन और मेकअप के बीच एक बैरियर का काम करता है। यह मेकअप से होने वाले किसी भी तरह के दुष्प्रभाव से चेहरे को बचाता है और साथ ही साथ प्राइमर लगाने के बाद चेहरे के ओपन पोर्स को ये ब्लर आउट कर देता है जिससे की मेकअप के लिए स्किन एक कैनवस की तरह तैयार हो जाता है। इतना ही नहीं प्राइमर लगाने से मेकअप देर तक चेहरे पर टिका रहता है। इसलिये पूरे फेस पर प्राइमर को जरुर लगायें।
कंसील करें
सीटीएम और प्राइमर लगाने के बाद अगला स्टेप होता है पूरे स्किन को कंसील करना। इसमें सबसे पहले आँखों के नीचे होने वाले काले धब्बे, होंठो की आसपास की त्वचा को कंसील करना और साथ ही पिम्पल्स और अन्य किसी भी तरिके के स्कार और स्पॉट्स को छुपाकर पूरे स्किन को इवन आउट करना होता है। इसके लिये कंसीलर के साथ ही साथ जरुरत के हिसाब से कलर करेक्टर का यूज किया जाता है। ज्यादातर इंडियन स्किन पर ऑरेन्ज या पीच कलर के कलर करेक्टर सही काम करते हैं। इस प्रॉसेस को सही तरिके के साथ पूरा करने के बाद त्वचा का रंग इवेन हो जाता है और सारी अनइवेन स्किन छुप जाती है।
फाउंडेशन एप्लिकेशन
चेहरे पर प्राइमर लगाने और कंसील करने के बाद अगला स्टेप होता है फाउंडेशन का यानि बेस लगाने का। फउंडेशन हमेशा स्किन के कलर से मैच करके या एक शेड लाइटर लगाना चाहिए। बेस कभी भी ना तो स्किन कलर से बहुत ज्यादा लाइट और ना ही डार्क होना चाहिए, इससे पूरा मेकअप खराब हो जाता है।
फाउंडेशन को पहले थोड़ा सा लेकर फेस पर लगाना शुरु करें और जरुरत के हिसाब से इसे आप बिल्डअप कर सकते हैं। कभी भी एक बार ज्यादा प्रोडक्ट लेने से बचें वरना बाद में वो बरबाद होगा। पूरे फेस पर अच्छे से बेस लगाने के बाद इसे पाउडर से सेट जरुर करना चाहिए। इससे बेस ज्यादा देर तक टिकने के साथ ही साथ फेस केकी नहीं दिखता है। फाउंडेशन को चेहरे पर रगड़े नहीं बल्कि ब्रश या फिर ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से लगाएं।
ध्यान रहे कि फेस के साथ ही साथ आप गले पर भी फाउंडेशन जरुर लगाएं वरना चेहरे और गले के रंगत में फर्क साफ नजर आता है, जो देखने में बहुत ही ज्यादा खराब लगता है। इसके साथ ही हांथों की अनकवर्ड स्किन पर भी बेस लगायें जिससे कि चेहरे और गले के साथ एक समान दिखे।
ज्यादातर लोग फाउंडेशन लगाने के लिये हाथ या ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करते हैं लेकिन अगर आपको हैवी कवरेज चाहिए तो आप ब्रश का यूज करें, इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करके एक्सेस प्रोडक्ट को कम कर सकते हैं। ध्यान रखें हमेशा ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करके निचोड़ लें इसके बाद ही उसे प्रयोग करें।
दिन के समय के लिये लाइट या मीडियम कवरेज के फाउंडेशन का यूज करना बेस्ट रहता है र वहीं रात के लिये मीडियम अथवा हैवी फाउंडेशन का ही यूज करना सही रहता है। दिन में हैवी कवरेज फाउंडेशन को लगाने से बचना चाहिए वरना ये आपको आर्टिफिशियल लुक देता है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY