क्या आपको भी रोज सुबह ऑफिस कॉलेज या फिर कहीं भी जाने के लिये घर से निकलने से पहले चेहरे की डलनेस को छुपाने के लिये और परफेक्ट ग्लो के लिये शीशे के सामने बैठकर घंटों मेकअप करना पड़ता है और फिर वो मनचाहा ग्लो नहीं आता है। क्या आप भी उन लोगों में हैं जिनको प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के हाथों से मेकअप के बाद वाला ग्लो डेली लाइफ में चाहिए होता है।
इतना ही नहीं ज्यादातर लोग अपने चेहरे पर नैचुरल निखार चाहते हैं और इसके लिये कई तरह के मंहगे कॉस्मेटिक क्रीम, सिरम, मेकअप प्रोडक्ट्स और ना जाने कौन-कौन सा बहुत ही महंगे फेशियल्स कराते हैं और न जाने क्या-क्या यूज करते है फिर भी मनचाहा निखार आना तो दूर कई तरिके के प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक का उपयोग करने से चेहरा खराब हो जाता है।
आप भी अगर ऐसे समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको आपका मनचाहा ग्लो और परफेक्ट मेकअप लुक भी मिल जाएगा। इस लेख में हम आपको बीबी ग्लो क्या है और ये कैसे काम करता है इसके बारे में और भी अधिक जानकारी देने वाले हैं। तो अगर आप भी इस प्रोसिजर को करवाना चाहते हैं और इससे होने वाले फायदों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पूरे लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
बीबी ग्लो क्या है?
बीबी ग्लो एक सेमी परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट होता है। इस ट्रीटमेंट में माइक्रो निडल के जरिये सिरम अथवा पिगमेंट को हमारी त्वचा में पेनीट्रेट कराया जाता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित एक नान-सर्जिकल प्रक्रिया होती है। इसे करने में इतनी महीन सूईयों का प्रयोग किया जाता है जिससे किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है। इतना ही नहीं यह एक दर्दरहित प्रक्रिया होता है, यानि इस ट्रीटमेंट को लेने में कोई दर्द नहीं होता है।। यह मेलानिन प्रोडक्शन को कम करके कोलोजन को बूस्टअप करता है। इससे चेहरे की रंगत में निखार आता है और त्वचा चमकदार बनती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में जो सिरम यूज किया जाता है, वो कस्टमाइजेबल होता है। यानि से आपके कॉम्प्लेक्शन के अकॉर्डिंग इस तरह कस्टमाइज किया जाता है, जिससे ये आपको सूट करे।
बीबी ग्लो कैसे काम करता है
बीबी ग्लो जो कि आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। अपनी कई खासियतों की वजह से ये लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉप्यूलर हो गया है। कोलोजन त्वचा को यंग और चमकदार बनाता है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है प्राकृतिक रुप से बनने वाले कोलोजन का प्रोडक्शन कम होने लगता है। बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में ऐसे प्रोडक्ट यूज किये जाते हैं जो कि त्वचा में जाकर कोलोजन प्रोडक्शन को बढ़ा देता है। इससे त्वचा यंगर लुकिंग बनती है। इस ट्रीटमेंट को लेने के बाद स्किन की सारी डलनेस, दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स भी कम हो जाते हैं। इस ट्रीटमेंट के बाद स्किन में कोलेजन बूस्ट होने के साथ ही मेलानिन का लेवल भी कम होता है जिससे स्किन ग्लोइंग और रेडिएंट दिखने लगती है। बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में यूज होने वाले सिरम और पिग्मेंट के वजह से ये आपके चेहरे को यंग और हल्का मेकअप वाला लुक देने का काम भी करती है। जिससे कि आपको नो मेकअप मेकअप वाला लुक मिल जाता है और साथ ही आपका डेली मेकअप करने में लगने वाला समय भी बच जाता है।
बीबी ग्लो के फायदें
बीबी ग्लो के फायदे की बात करें तो इसके एक-दो नहीं बल्कि कई फायदे हैं। ये हमारे फेशियल स्किन को ग्लोई बनाता है। इस ट्रीटमेंट से स्किन के दाग-धब्बे और डलनेस खतम हो जाते हैं। बढ़ती उम्र के साथ फाइन लाइन्स और एजिंग की समस्या सभी को होती है। ऐसे में बीबी ग्लो बड़े काम की चीज है, ये फाइन लाइन्स और एजिंग को कम करता है। बीब ग्लो ट्रीटमेंट में यूज होने वाले पिगमेंट की वजह से यह मेकअप की तरह काम करता है। इस ट्रीटमेंट को लेने के बाद रोज-रोज के मेकअप से छुटकारा मिलता है। इससे समय और कॉस्मेटिक्स में लगने वाले पैसे दोनों की बचत होती है।
बीबी ग्लो स्किन को नमी प्रदान करता है। ये फाइन लाइन्स को भी कवर करता है जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार दिखती है। ये कुछ हद तक धूप से भी हमारी स्किन को बचाता है। ये चेहरे के ब्लैकहेड्स और डार्क सर्कल जैसे समस्या को भी दूर करता है। इस ट्रीटमेंट से स्किन में कसावट आती है जिससे पोर्स की विजिबविटी भी कम हो जाती है। ये फेशियल स्किन को इवन कर देता है। इसके इन्हीं फायदों के वजह से ये लोगों के बीच इतना पॉप्यूलर है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड