महिलायें अपने स्किन को खासकर चेहरे को खूबसूरत और यंग बनाये रखने के लिये पुराने समय से ही कई अलग-अलग तरिके के उपाय करती आ रही हैं। चेहरे को जवान और चमकदार बनाने के लिये बहुत पहले से ही अलग-अलग तरह के जड़ी-बूटियों और घरों में आसानी से उपलब्ध चीजों का प्रयोग किया जाता रहा हैं। आज भी कई घरेलू सामानों जिसमें बेसन, हल्दी, दूध, दही और एलोवेरा से फेस पैक अथवा लेप बनाकर महिलाएं अपने चेहरे पर लगाती हैं। ये सभी प्राकृतिक उपाय हमारी स्किन को हेल्दी रखने में काफी हद तक मदद करते हैं, लेकिन लॉन्ग रन में एजिंग, पिगमेंटेशन, फाइन लाइन्स और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिये स्किन ट्रीटमेंट लेना जरुरी हो जाता है।
इनमें सबसे ज्यादा पॉप्यूलर है हाइड्रा फेशियल जो कि आजकल सभी बड़े ब्यूटी क्लिनिक और सैलून में उपलब्ध हैं जो कि कम समय में बेहतर रिजल्ट देता है। इसे करवाने से बिना किसी मेहनत और कम सयम में ही ग्लोई और यंगर लुकिंग स्किन मिल जाती है। वर्तमान समय की बात करें तो हाइड्रा फेशियल बहुत ज्यादा प्रचलन में है लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। चेरहे पर इसके मैजिकल रिजल्ट के वजह से लोग हजारों रुपये खर्च करके इस ट्रीटमेंट को करवाते हैं। हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट को करने के लिये किसी ऐसे एक्सपर्ट्स की जरुरत होती है, जिन्होनें हाइड्रा फेशियल का कोर्स किया हो। ऐसे में इसमें करियर की बहुत ही ज्यादा संभावना है अगर आप भी इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको हाइड्रा फेशियल कोर्स और करियर के विकास के लिये इसके लाभ क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
जब भी आप किसी फेशियल को कराने के लिये सैलून या स्किन क्लिनिक में जाते हैं तो इस में कम से कम 1-2 घंटे तक का समय तो लग ही जाता है। और आजकल के भागदौड़ वाले लाइफस्टाइल को देखते हए कह सकते हैं कि लोगों के पास खुद के लिये इतना सयम निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन स्किन केयर करना खासकर बढ़ती उम्र के साथ इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। ऐसे में हाइड्रा फेशियल लोगों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। इस पूरे ट्रीटमेंट को करने के केवल 30 मिनट का समय लगता है। इसके तीन स्टेप्स होते हैं, जिसमें पहला स्टेप क्लिंजिंग और एक्सफोलिएशन दूसरे स्टेप में एक्सट्रेक्शन और लास्ट स्टेप में विटामिन अथवा सिरम इनफ्यूजन होता है। इस पूरे प्रोसिजर को करने में केवल आधे घंटे का समय लगता है। इसके बाद आपको एकदम ग्लोई, यंगर लुकिंग और हाइड्रेटेड स्किन मिल जाती है। स्किन को हेल्दी बनाये रखने के लिये इस फेशियल को आप महीने में एक बार करवा सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स डिटेल्स
सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स में आपको स्किन एनाटॉमी और फिजियोलॉजी के अन्तगर्त स्किन के प्रकार, स्किन स्ट्रक्चर, स्किन फंक्शन के बारे में बताते हैं। साथ ही स्किन एनालिसिस करना और उस हिसाब से ट्रीटमेंट देने जैसी महत्वपूर्ण चीजें भी सिखायी जाती हैं जिससे आप स्किन ट्रीटमेंट को अच्छी तरिके से परफॉर्म कर सके। हाइड्रा फेशियल कोर्स में स्टूडेंट्स को थ्योरी के साथ ही स्टेप बाई स्टेप प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। इस कोर्स में हाइड्रा फेशियल में यूज होने वाले नई तकनिकी के मशीन और टूल्स के बारे में सारी जानकारी देने के साथ ही इसे सही तरिके से यूज करना भी सीखाते हैं। इसके साथ ही प्रोडक्ट्स नॉलेज, उनके फायदे और यूजेज, हाइड्रा फेशियल में यूज होने वाले मशीन और टूल्स को स्टेरीलाइज एंड डिसइन्फेक्ट करना, सैनिटाइजेशन एंड हाइजिन मेंटेंन करना, क्लाइंट हैंडलिंग और कंसंल्टेशन देना, प्रोफेशनल एथिक्स, सेफ्टी प्रीकॉशन, बीफोर एड आफ्टर केयर और साथ ही लाइव प्रैक्टिस सेशन्स भी काराया जाता है। हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा कोर्स कराया जाता है और ये निश्चित किया जाता है कि कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स पूरे आत्मविश्वास और प्रोफेशनल तरिके से क्लइंट्स पर इस ट्रीटमेंट को कर सकें।
सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स की अवधि
सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स की अवधि अलग-अलग ब्यूटी क्लिनिक्स और ब्यूटी एकेडमी में अलग-अलग होती है। जो कि 2 दिन से लेकर एक सप्ताह तक की हो सकती है।
सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स का करियर में लाभ
सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े सैलून और स्किन क्लिनिक्स में काम कर सकते है। जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि इस फेशियल को बड़े सैलून और स्किन क्लिनिक्स में ही किया जाता है तो आप इन जगहों पर काम कर सकते हैं। हाइड्रा फेशियल को करने के लिये स्किन एक्सपर्ट या फिर फेशियल एक्सपर्ट्स की जरुरत होती है। यदि आप एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं या फिर स्किन थेरेपिस्ट हैं और अपना करियर बूस्ट करना चाहते हैं तो सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स करने के बाद यकिनन आप अपने करियर में ग्रोथ कर सकते हैं।
अब क्योंकि आप सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स में सर्टिफाइड हैं तो एक प्रोफेशनल के तौर पर हाइड्रा फेशियल जैसी स्किन सर्विस के लिये आप अपने क्लाइंट से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं जिससे आपकी अर्निंग पोटेंशियल भी पहले से ज्यादा बढ़ा जाएगी। ऐसे लोगों को जिनका स्किन केयर के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना है ऐसे लोग खासकर सर्टिफिकेशन इन हाइड्रा फेशियल कोर्स करके स्किन केयर के फिल्ड में काम कर सकते हैं। किसी भी बड़े मसाज अथवा स्पा को जॉइन कर सकते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आपको विदेशों में भी काम करने का अवसर मिल सकता है। आजकल कई ऐसे ऑनलाइन ब्यूटी सर्विस प्रोवाइडर पोर्टल और एप्प हैं जो लोगों को घरों में जाकर ब्यूटी सर्विसेज देते हैं। आप इन एप्प और पोर्टल के साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं। इसके लिये आपको किसी वित्तीय निवेश की जरुरत भी नहीं पड़ती है। सारे प्रोडक्ट्स मशीन और टूल्स इन कम्पनियों द्वारा ही प्रोवाइड किया जाता है। इसके अलावा इस कोर्स को करने के बाद आपके पास फुल टाइम और फ्रीलांस दोनों ही तरिके से काम करने का अवसर होता है। आप अपना ब्यूटी सैलून भी खोल सकते हैं। इसके अलावा ब्यूटी एकेडमी और स्कूल में स्टूडेंट्स को सीखा भी सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। ऐसे में अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027