Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

सेल्फ मेकअप कोर्स क्या है? What is Self Makeup Course?

सेल्फ मेकअप कोर्स क्या है? What is Self Makeup Course?

मेकअप करना हर एक लड़की और महिला को पसंद होता है। खुद को सुंदर और प्रेजेंटेबल दिखाने के लिये मेकअप डेली लाइफ का एक हिस्सा बन चुका है। चाहे कॉलेज गोइंग लड़किया हो, नौकरीपेशा या फिर हाउसवाइफ, हर उम्र और हर किसी को मेकअप करना अच्छा लगता है। हर एक मौके और ओकेजन के हिसाब से मेकअप भी अलग-अलग होता है। ऐसे में सेल्फ मेकअप कोर्स के जरिये खुद का मेकअप करना सीख सकते हैं और फिर आप खुद का मेकअप तो कर ही सकते हैं।

इसके साथ ही सेल्फ मेकअप कोर्स करने के बाद आप चाहें तो अपने फेमिली मेम्बर्स और दोस्तों का मेकअप भी कर सकते हैं और वो भी बीना मेकअप स्टूडियो, सैलून और ब्यूटी पार्लर का चक्कर लगाये। इतना ही नहीं अगर आपको ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करना हो तो सेल्फ मेकअप कोर्स उसके लिये पहली सीढ़ी साबित हो सकती है।

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स और कैरियर की जानकारी

अगर ये कहें कि सेल्फ मेकअप कोर्स करना हर किसी के लिये आज के समय की एक जरुरत है, तो गलत नहीं होगा। कई ऐसे प्रोफेशन हैं जहाँ सेल्फ मेकअप आना सबसे पहली डिमांड होती है। चाहे आप फ्लाइट अटेंडेट अथवा एयर होस्टेस हो, ब्यूटी इंडस्ट्री, मीडिया और एंटरटेनमेंट फिल्ड और यहाँ तक कि कॉरपोरेट फिल्ड में या फिर किसी भी ऑफिस में रिशेप्सनिस्ट हों। इन सभी नौकरियों में आपको सेल्फ मेकअप करना आना ही चाहिए।

सेल्फ मेकअप कोर्स में क्या सीखाते हैं?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में सेल्फ मेकअप कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को सेल्फ मेकअप का थ्योरी ऑफ मेकअप एंड फाउंडेशन, प्रैक्टिकल ऑफ सेल्फ मेकअप सिखाया जाता है। इसके साथ ही स्किन टाइप और कॉम्लैकशन को ध्यान में रखकर फाउंडेशन एप्लिकेशन करना सिखाया जाता है।

सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स- डीटेल्स और कैरियर के विकल्प

आईशैडो एप्लिकेशन, लिपस्टिक एप्लिकेशन, ग्लिटर एप्लिकेशन, लाइनर एंड काजल एप्लिकेशन, फुल ड्रेस प्रैक्टिकल कराया जाता है इसके साथ ही अलग-अलग तरिके के साड़ी और दुपट्टा ड्रेपिग प्रैक्टिकल भी कराया जाता है, जिससे कोर्स करने के बाद खुद ही कई तरिके साड़ी ड्रेप करना और हर तरिके के दुपट्टों को खुद से स्टाइल करना सीख जाते हैं। कई प्रकार के आई मेकअप का प्रैक्टिकल कराया जाता है।

सेल्फ मेकअप कोर्स की अवधि

सेल्फ मेकअप कोर्स की अवधि एक सप्ताह से लेकर 10 दिनों तक की हो सकती है। अलग-अलग मेकअप एकेडमी में सेल्फ मेकअप कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है। यदि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से सेल्फ मेकअप का कोर्स करते हैं तो यहाँ सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के 5 दिन तक क्लासेज होते हैं।

इतना ही नहीं अगर आप वर्किंग हैं तो यहाँ आपको वीकेंड क्लासेस करने की सुविधा भी मिल जाती है। ये क्लासेज शनिवार और रविवार को होती हैं। क्लासेस की टाइमिंग रोजाना 3 घंटे की होती है.। साथ ही सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिये क्लास साइज भी काफी छोटा रखा जाता है, जिसमें एक क्लास में 10-12 स्टूडेंट्स को ही लिया जाता है ताकि सबको ज्यादा से ज्यादा समय दिया जा सके। 

सेल्फ मेकअप कोर्स करने के फायदे

पर्सनल यूज लिहाज से देखें तो एक महिला को मेकअप करने आना बहुत ही जरुरी है। एक महिला होने के नाते हम सब जानते हैं कि अलग-अलग मौकों, कपड़ों और ज्वेलरी के हिसाब से हमें अलग-अलग मेकअप करना पड़ता है। ऐसे में खुद का मेकअप करने आना जरुरत के साथ ही एक बहुत बड़ी कला भी है।

मेकअप की ये कला हर किसी के बस की बात नहीं होती ना ही ये सबको आती है। ऐसे में अगर आप सेल्फ मेकअप कोर्स करते हैं तो यह आपके लिये बहुत हेल्पफुल साबित होगा, क्योंकि सेल्फ मेकअप कोर्स करने के बाद आप अपना खुद कर पायेंगे। इसके बाद मेकअप के लिये आपको मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी पार्लर या फिर घर में भी किसी सदस्य के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें

तो अगर आप भी सेल्फ मेकअप कोर्स अथवा ब्यूटी और वेलनेस से जुड़ा कोई भी कोर्स करना चाहते हैं। तो आज ही भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में अपनी सीट बुक कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड जीत चुकी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो शाखाएँ हैं जो कि नोएडा और दिल्ली में स्थित हैं।

कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट प्रोवाइड करते हैं

यहाँ किसी भी ब्यूटी कोर्स में एडमिशन लेने पर आपको कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड करायी जाती है। इसके साथ ही कोर्स पूरा होने पर ई-पोर्टोफोलियो बनाने की सुविधा भी दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी एक ऐसी एकेडमी है जो अपने छात्रों को इंटनेशनल सर्टिफिकेट प्रदान करती है जिससे कि उनको अपने देश में बड़े-बड़े सैलून और ब्यूटी सस्थान में जॉब मिलता ही है साथ ही विदेशों में भी काम के अवसर मिलने में बहुत ही आसानी होती है।

Also Read: बेसिक मेकअप- कोर्स से जुड़ी जानकारी और कैरियर की संभावना । Basic Makeup – Courses Information and Career Prospects

सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी देती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करता है। इसके साथ स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा करने के बाद मेरीबिंदिया टीम का हिस्सा बनने का मौका भी दिया जाता है।मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कराये जाने वाले सभी कोर्सेज हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है। इसके साथ ही कोर्सेस के दौरान यहाँ स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है।

छोटी क्लास साइज

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है ताकि स्टूडेंट्स को अच्छे और सही ढंग से सिखाया जा सकें। सभी छात्रों को समान रुप से सीखने का मौका मिले इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। क्लास साइज छोटी होने के वजह से यहाँ से कोर्स करने किये 3-4 महिने पहले से ही सीट्स की बुकिंग शुरु हो जाती है। ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये।

सभी कोर्सेज आईएसओ सर्टीफाइड और एनएसडीसी से अप्रूव्ड हैं

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसओ सर्टीफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जैसे कई अलग-अलग देशों से छात्र ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं।

सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स और कैरियर के विकल्प

यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एक ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स को लोन की सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे कि छात्रों को अपने मन मुताबिक कोर्स करने में आसानी हो जाती है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।

सभी छात्रों के लिये लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड

इन सबके बाद एक खास बात मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को सबसे अलग और अनोखा बनाती है। वो है यहाँ कि लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड, जो कि यहाँ के स्टूडेट्स को दिया जाता है। इस लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आप कभी भी एकेडमी में आकर अपने कोर्स को दोबारा जब चाहें रिफ्रेश कर सकते हैं। आपने पहले जो भी कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया हो आप कभी भी उसको रीवाइज करने के लिये इसका उपयोग कर सकते हैं। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry