नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट करवाना आजकल फैशन स्टेटमेंट बन गया है। ज्यादातर लोग महिने में एक बार नेल एक्सटेंशन तो करवाते ही हैं क्योंकि उन्हें हर बार कुछ नया और यूनिक डिजाइन चाहिए होता है। वहीं कई लोग अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से अलग-अलग तरिके के नेल क्सटेंशन करवाते रहते हैं। लड़कियों और महिलाओं में नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट को लेकर काफी क्रेज रहता है। अपने नाखूनों और हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिये वो समय-समय पर नेल एक्सटेंशन जैसी सर्विसेज लेती रहती हैं। आज के समय में नेल एक्सटेंशन एक बहुत ही बड़ा और पॉप्यूलर प्रोफेशन बन गया है। इस काम में पैसे भी अच्छे-खासे मिलते हैं और यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रोफेशन में जाना चाहते हैं। एक नेल टेक्निशियन अथवा नेल आर्टिस्ट के रुप में ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये आपको पहले नेल एक्सटेंशन का कोर्स करना पड़ता है। आजकल कई ऐसे ब्यूटी एकेडमी हैं जहाँ नेल एक्सटेंशन से जुड़े अलग-अलग कोर्सेज करवाये जाते हैं। अलग-अलग ब्यूटी संस्थानों में कोर्स की अवधि और कोर्स सिलेबस भी अलग-अलग होते हैं ऐसे में नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस भी भिन्न होती है। अगर आप नेल एक्सटेंशन कोर्स करने की सोच रहे हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें। इस लेख में हम आपको नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस क्या है और साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेल एक्सटेंशन कोर्स में एडमिशन कैसे लें, इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
नेल एक्सटेंशन कोर्स फीस और अवधि
जैसा कि हमनें पहले ही बताया, नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस अलग-अलग शहरों और संस्थानों में अलग-अलग होती है। नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस कोर्स की अवधि और संस्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। इसके साथ ही नेल एक्सटेंशन कोर्स के अन्तर्गत आपको क्या-क्या और कितना सीखने को मिल रहा है। इस आधार पर भी कोर्स की फीस घट और बढ़ सकती है। जो कि 10 हजार रुपये से शुरु होकर 75 हजार रुपये तक हो सकती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस 25 हजार रुपये से शुरु होकर 50 हजार रुपये तक है, जो कि अलग-अलग कोर्सेज के हिसाब से अलग-अलग है। नेल एक्सटेंशन कोर्स की इंटरनेशनल की बात करें तो, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में तीन तरह के नेल कोर्सेज करवाये जाते हैं जिनकी अवधि 1 महिने से लेकर 45 दिन तक की होती है।
नेल एक्सटेंशन अथवा नेल आर्ट कोर्स डिटेल्स
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेल एक्सटेंशन अथवा नेल आर्ट से जुड़े तीन प्रकार के कोर्सेज कराये जाते हैं। जिनमें सर्टिफिकेट इन नेल टेक्निशियन कोर्स, डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन और मास्टर्स इन नेल टेक्निशियन जैसे कोर्सेज करवाये जाते हैं।
सर्टिफिकेट इन नेल टेक्निशियन कोर्स
सर्टिफिकेट इन नेल टेक्निशियन कोर्स की अवधि एक महिने की होती है। इसकी टोटल फीस 40 हजार रुपये है जो की डिस्काउंट के बाद 25 हजार रुपये हो जाती है।
बेसिक टू एडवांस कोर्स (लेवल 1 और 2)
इसमें- नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल), ड्रिल, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, क्लाइंट रिक्वायरमेंट ये सब सिखाते हैं। इसके साथ ही-
लेवल-1 (नेल एक्सटेंशन) में- एक्रेलिक क्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), जेल एक्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), ओवरले (एक्रेलिक एंड जेल), एप्लिकेशन ऑन,ओरिजिनल नेल्स, रीफिलिगं (एक्रेलिक एंड जेल), रीफिलिंग (ओवरले)
नेल आर्ट लेवल-2 के अन्तर्गत- नीडल आर्ट, ब्रश आर्ट, फ्रेन्च आर्ट, ग्लीटर आर्ट, एसीसी प्लेसिंग आर्ट, स्टीकरर्स आर्ट, स्टोन आर्ट, मार्बल आर्ट,3डी आर्ट, क्रोम आर्ट, टैपिंग आर्ट, ऑम्ब्रे आर्ट, नैनो बीड्स, फॉइल पेपर, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल टिप), ड्रिल
डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन
डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स की अवधि एक महिने की होती है और इसकी कुल फीस 70 हजार रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद 35 हजार रुपये हो जाती है। डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स में बेसिक टू एडवांस कोर्स जिसमें (लेवल 1,2,3) करवाया जाता है।
इसमें- नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल), ड्रिल, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, क्लाइंट रिक्वायरमेंट ये सब सिखाते हैं। इसके साथ ही-
लेवल-1 (नेल एक्सटेंशन) में- एक्रेलिक क्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), जेल एक्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), ओवरले (एक्रेलिक एंड जेल), एप्लिकेशन ऑन, ओरिजिनल नेल्स, रीफिलिगं (एक्रेलिक एंड जेल), रीफिलिंग (ओवरले)
नेल आर्ट लेवल-2 के अन्तर्गत- नीडल आर्ट, ब्रश आर्ट, फ्रेन्च आर्ट, ग्लीटर आर्ट, एसीसी प्लेसिंग आर्ट, स्टीकरर्स आर्ट, स्टोन आर्ट, मार्बल आर्ट,3डी आर्ट, क्रोम आर्ट, टैपिंग आर्ट, ऑम्ब्रे आर्ट, नैनो बीड्स, फॉइल पेपर, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टन नेल्स (जेल टिप), ड्रिल
नेल आर्ट लेवल-3 में- ड्राई स्लोवर नेल आर्ट, स्मोक नेल आर्ट, न्यूज पेपर नेल आर्ट, बबल नेल आर्ट, वॉटर पैन्क नेल आर्ट, स्पाइडर जेल नेल आर्ट, कैट आई नेल आर्ट, पोली जेल नेल आर्ट, ट्रान्सेपेन्ट एक्सटेंशन, फ्री हैंड डिजाइन
मास्टर्स इन नेल टेक्निशियन कोर्स
मास्टर्स इन नेल टेक्निशियन कोर्स कोर्स की इसकी टोटल फीस 50 हजार रुपये है। डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स में लेवल 1,2,3 + मैनिक्योर एंड पेडीक्योर भी कराया जाता है। इस कोर्स की अवधि 45 दिन यानि की डेढ़ महिने की होती है।
इसमें बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स करवाया जाता है जिसके अन्तर्गत– नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, और क्लाइंट रिक्वायरमेंट, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल्स एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल टिप), ड्रिल, ये सब सिखाते हैं। इसके साथ ही-
लेवल-1 (नेल एक्सटेंशन) में- एक्रेलिक क्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), जेल एक्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), ओवरले (एक्रेलिक एंड जेल), एप्लिकेशन ऑन, ओरिजिनल नेल्स, रीफिलिगं (एक्रेलिक एंड जेल), रीफिलिंग (ओवरले)
नेल आर्ट लेवल-2 के अन्तर्गत- नीडल आर्ट, ब्रश आर्ट, फ्रेन्च आर्ट, ग्लीटर आर्ट, एसीसी प्लेसिंग आर्ट, स्टीकरर्स आर्ट, स्टोन आर्ट, मार्बल आर्ट,3डी आर्ट, क्रोम आर्ट, टैपिंग आर्ट, ऑम्ब्रे आर्ट, नैनो बीड्स, फॉइल पेपर, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टन नेल्स (जेल टिप), ड्रिल
नेल आर्ट लेवल-3 में- ड्राई स्लोवर नेल आर्ट, स्मोक नेल आर्ट, न्यूज पेपर नेल आर्ट, बबल नेल आर्ट, वॉटर पैन्क नेल आर्ट, स्पाइडर जेल नेल आर्ट, कैट आई नेल आर्ट, पोली जेल नेल आर्ट, ट्रान्सेपेन्ट एक्सटेंशन, फ्री हैंड डिजाइन
लेवल-4 (मैनीक्योर एंड पेडीक्योर) में- मैनीक्योर थ्योरी, मैनीक्योर डेमो, मैनीक्योर प्रैक्टिस, पेडीक्योर थ्योरी, पेडीक्योर डेमो, पेडीक्योर प्रैक्टिस करवाया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडमिशन प्रॉसेस
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेल एक्सटेंशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आप पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। नेल एक्सटेंशन अथवा नेल आर्ट कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप चाहें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में विजिट भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के दो ब्रांचेज हैं जिनमें एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली में राजौरी गार्डेन में स्थित है। आप इनमें से किसी भी शाखा में जाकर अपने पसंदीदा नेल कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने के लिये आप भारत की नम्बर वन ब्यूटी संस्थान मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स में एडमिशन लें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में बेसिक, एडवांस, डिप्लोमा और मास्टर्स कई तरिके के नेल कोर्सेज कराये जाते हैं। आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही हम आपको बता दें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कराये जाने सभी नेल कोर्स अपने आप में बेस्ट हैं। इनमें मास्टर्स इन नेल टेक्निशियन कोर्स एक पूरा पैकेज है। इस कोर्स को करने के बाद आपको नेल एक्सटेंशन से रिलेटेड कोई भी अन्य कोर्स करने की जरुरत नहीं रह जाती है।
भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है। इसके साथ ही सभी छात्रों को सही तरिके से और समान रुप सिखाया जा सकें इस बात का भी खयाल रखा जाता है और इसके लिये यहाँ क्लास साइज भी छोटी रखी जाती है। यहाँ एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है और बैच छोटी होने की वजह से यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से ही होने लगती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का ईएमआई सिस्टम
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे कई देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेस करने के लिये आते हैं। यहाँ स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेस डिजाइन की गई हैं कि जो भी चाहे इन कोर्सेज को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती हैं। जो कि 6,9,12 और 18 महिने तक की कराई जा सकती है। ताकि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए।
इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। यहाँ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा हाई क्वॉलिटी क्लासेस कराई जाती है। छात्रों को यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेस दी जाती है। इसके अलावा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट देती है। साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर काम करने का अवसर भी देती है। यहाँ कराए जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा
प्लेसमेंट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा देती है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता देते हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है। आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027