पहले जहां लोग केवल अपने कपड़ों, गहनों और चेहरे के मेकअप का ध्यान रखते थे। नेल्स के लिये ज्यादा से ज्यादा नेल पेंट्स लगाने का चलन था, लेकिन अब समय बदल चका है। आज नेल्स अपने आप में एक बहुत ही बड़ा फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। इसका सबसे बड़ा कारण है तरह-तरह के नेल आर्ट और नेल डिजाइनिंग का चलन जो कि हमारे नाखूनों को बहुत ही ज्यादा आर्कषक बना देते हैं। अब केवल शादियों और पार्टियों में ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के जिंदगी में भी लोग नेल केयर पर ध्यान देने लगे हैं। अब लोगों को पता है कि शरीर के साथ ही नेल्स की देखभाल करना भी बहुत ही जरुरी है। हमारे हाथों और पैरों के नाखून पर किसी का भी ध्यान सबसे पहले जाता है। नये-नये तरिकों के नेल आर्ट और नेल्स डिजाइनिंग के बाद नेल्स इतने सुंदर बन जाते हैं कि बस इन्हें देखते ही बनता है और इस वजह से नेल आर्ट का ट्रेंड दिनेंदिन बढ़ता ही रहा है। है। ये सब देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कैरियर के लिहाज से ये प्रोफेशन बहुत ही ज्यादा डिमांडिंग है। खासकर आपके अंदर भी क्रिएटिवी और कुछ अलग करने की चाह है तो नेल कोर्स करने के बाद इस फिल्ड में आपके लिये अनगिनत मौके हैं। इस लेख में हम आपको नेल कोर्स करने के बाद आप कहाँ नौकरी कर सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।
नेल टेक्निशियन
क्लाइंट्स को नेल्स से जुड़े सर्विसेज देने के लिये हर नेल स्टूडियो और सैलून में नेल टेक्निशियन की जरुरत होती है। बिना नेल टेक्नीशियन के नेल्स केयर से जुड़े काम हो ही नहीं सकते हैं और इसलिये एक अच्छे नेल टेक्निशियन जरुरत हर जगह होती है। ऐसे में नेल टेक्निशियन बनने का विकल्प आपके लिये बेहतरिन साबित हो सकता है। नेल कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी सैलून और पार्लर में बतौर नेल टेक्निशियन का काम कर सकते हैं और हर महिने हजारों रुपये कमा सकते हैं।
नेल आर्टिस्ट
प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनने के लिये नेल आर्ट कोर्स करना बहुत जरुरी होता है। उतना ही जरुरी होता है क्रिएटिव होना क्योंकि नेल आर्ट क्रिएटिवीटी से भरा काम होता है। नाखूनों को सुंदर बनाने और तरह-तरह के नेल आर्ट करने के लिये एक नेल आर्टिस्ट के लिये क्रियेटिव होना सबसे जरुरी होता है। इसके अलावा ही एक नेल आर्टिस्ट को क्लाइंट के साथ पोलाइटी पेश आना चाहिए, हर सिचुएशन में क्लाइंट के साथ पोलाइट रहना बहुत ही आवश्यक होता है।
मैनीक्योरिस्ट
नेल कोर्स करने के बाद प एक मैनीक्योरिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। इनका काम लोगों के हाथों पैरो और नाखूनों की साफ-सफाई करके उन्हें खूबसूरत बनाना होता है। किसी भी सैलून तथा ब्यूटी पार्लर में मैनीक्योरिस्ट की जरुरत तो होती ही है। ऐसे में एक मेनीक्योरिस्ट के तौर पर भी अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो फुल टाइम काम करने के अलावा ही आपके पास फ्रीलांस काम करने का मौका भी होता है। बहुत सारे ऑनलाइन ब्यूटी और नेल्स सर्विस प्रोवाइडर हैं, इनके साथ जुड़कर भी अच्छा काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
नेल स्टूडियो खोलना
नेल कोर्स करने के बाद ज्यादातर लोगों को खुद का नेल स्टूडियो खोलने का सपना होता है। ऐसे में अगर आपके पास बजट है तो आप नेल आर्ट अथवा नेल डिजाइनिंग का कोर्स करके आप अपना खुद का नेल स्टूडियो खोल सकते हैं। इसके लिये बहुत सारे सरकारी योजनायें हैं जो कि छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ाने के लिये बहुत ही कम दरों पर लोन की सुविधा दे रही हैं। बहुत सारी गैर-सरकारी संस्थायें और बैंक भी ऐसे लोन देते हैं। नेल स्टूडियो खोलकर आप नेल से जुड़ी सारी सेवायें जिनमें नेल आर्ट, मेनीक्योर, पेडीक्योर, नेल ट्रीटमेंट जैसे सर्विसेज दे सकते हैं वो भी एक ही छत के नीचे। इसके अलावा आप नेल कोर्स भी करवा सकते हैं।
एजुकेटर
टीचिंग को सबसे अच्छा और रिस्पेक्टफुल प्रोफेशन माना जाता है। आप एक टीचर के तौर पर चाहें तो किसी ब्यूटी एकेडमी अथवा संस्थान के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। आप यहाँ छात्रों को नेल आर्ट के गुर सिखा सकते हैं। इस काम को आप फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों ही कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब तो ऑनलाइन का जमाना है ऐसे में आप अपने घर से भी नेल आर्ट की क्लासेस दे सकते हैं।
स्पा अथवा सैलून मैनेजर
नेल आर्ट के कोर्स के दौरान क्लाइंट हैंडलिंग और सैलून मैनेजमेंट जैसी चीजों भी सिखाई जाती हैं। ऐसे में नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आप किसी भी बड़े स्पा सेंटर और सैलून में मैनेजर के प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं। इनका काम स्पा अथवा सैलून के संचालन का होता है। इसके काम के लिये बहुत ही कुशल और साथ ही इस इंडस्ट्री की समझ रखने वाले लोगों की जरुरत होती है, इसलिये ये विकल्प आपके लिये सही साबित होगा।
ब्यूटी ब्लॉगर
अब सोशल मीडिया के जमाने में आप चाहे तो घर बैठे महिने के लाखों कमा सकते हैं। आप एक ब्यूटी ब्लॉगर के रुप में अपना करियर शुरु कर सकते हैं। इसके लिये आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं हैं। आप अपने हिसाब से जैसे चाहें वैसे काम कर सकते हैं। आप अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और लोगों को नेल आर्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। घर बैठे लोगों को उनके घर के कम्फर्ट में हीं नेल आर्ट की कला सीखा सकते हैं।
फ्रीलांस
इतना ही नहीं आप चाहें तो फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। फ्रीलांस नेल आर्टिस्ट के तौर पर आप किसी भी जगह से बीना ज्यादा इनवंस्टमेंट के आप आसानी से काम कर सकते हैं। एक फ्रीलांस के तौर पर आपको पूरी आजादी होती है कि आप अपने हिसाब से काम करें। आप जितना चाहे उतना ही काम करें समय की कोई पाबंदी नहीं होती है और आप खुद के बॉस होते हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे कंपनीज हैं जो ऑनलाइन वेबसाइट और एप्प के जरिये लोगों को उनके घरों पर ही ब्यूटी सर्विसेज उपलब्ध कराती हैं। इनके साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमी कर सकते हैं।
कॉस्मेटिक्स
नेल कोर्स करने के बाद आप फॉल्स नेल एक्सटेंशन बनाने का अपना काम भी शुरु कर सकते हैं।इस काम बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरुरत भी नहीं होती है और साथ ही आप ये काम ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों मीडियम से कर सकते हैं। थोड़े से मेहनत और अलग सोच के साथ आप अपना काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनीज को भी जॉइन कर सकते हैं।
विदेशों में काम
नेल आर्ट एक ऐसा स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है जिसे हर कोई अपनाना चाहता है। एक अच्छे नेल आर्टिस्ट के लिये काम की कोई कमी नहीं होती है। देश हो अथवा विदेश हर जगह इनकी बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है। अगर आपने किसी अच्छे ब्यूटी एकेडमी से नेल आर्ट कोर्स किया है तो आप विदेश में भी काम कर सकते हैं। खासकर मेरीबिंदिया एकेडमी से नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आप भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काम कर सकते हैं।
तो अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY