मेकअप करना हर लड़की को कितना पसंद होता है ये तो हम सभी को पता है। दिन में ना जाने कितने बार यूट्यूब पर मेकअप चैनल और इंस्टाग्राम पर मेकअप पेजेज को देखते रहते हैं, और नये-नये मेकअप ट्रिक्स और ट्रेंड्स को देखकर खुद पर ट्राई भी करते हैं। इतना ही ज्यादातर लड़कियाँ यूट्यूब वीडियोज देख कर ही खुद का मेकअप करना सीखती हैं।
इतना ही नहीं ब्यूटी ब्लॉगर्स तथा इंफ्लूएंसर्स को नये मेकअप प्रोडक्ट ट्राई करते देखकर उन मेकअप प्रोडक्ट्स को बीना सोचे समझे खरीद लेते हैं। ज्यादातर लड़कियाँ बीना अपना स्किन टाइप और स्किन कॉम्प्लेक्शन जाने गलत मेकअप प्रोडक्ट यूज करती हैं और गलत मेकअप भी करती हैं। ऐसे बहुत सारे कारण हैं जिसके वजह से हर लड़की को सेल्फ मेक्प कोर्स करना चाहिये। आज इस लेख में हम आपको ऐसी बहुत सारी कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि सेल्फ मेकअप कोर्स हर लड़की को करना क्यों जरुरी है?
सेल्फ मेकअप कोर्स करने के फायदे
सेल्फ मेकअप कोर्स करने के फायदों के बारे बात करें तो सेल्फ मेकअप कोर्स करना हर लड़की के लिये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं। पर्सलन फायदे होने के साथ ही साथ प्रोफंशनल लाइफ में भी इसके की फायदे हैं।
मेकअप एक ऐसी कला है जिससे आप खुद के खामियों को ढक कर साथ ही अपने खास पीचर्स को हाइलाइट करके खुद को खूबसूरत और सबसे अलग दिखा सकते हैं। मेकअप आपकी खूबसूरती को निखारने का काम करता है, जिससे कि आप और भी ज्यादा सुंदर दिखने लगते हैं।
खुद को प्रेजेंटेबल दिखाने के लिये
आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी है कि खुद को हमेशा प्रेजेंटेबल रखना पड़ता है। आप चाहे घर पर हों या फिर बाहर जाने वाले हो। आप ऑफिस जाने वाले हों या फिर कॉलेज गोइंग खुद को हमेशा प्रेजेंटेबल रखना बहुत ही जरुरी होता है। ऐसे में हर एक लड़की के लिये सेल्फ मेकअप कोर्स करना जरुरी होता है। इससे आप खुद से अपना मेकअप करने के साथ ही खुद को सही तरिके से ड्रेसअप करना और बाकि के कई तौर-तरिके सीख जाते हैं।
नये मेकअप ट्रेड्स और लुक्स को जानने के लिये
नये-नये मेकअप लुक्स को खुद पर ट्राई करना हर लड़की को अच्छा लगता है। नये मेकअप ट्रेंड्स को द्खकर भी मन करता है कि काश में भी ऐसा कर पाती। सेल्फ मेकअप कोर्स करने के बाद आप अपने मन मुताबिक नये लुक्स तो क्रियेट कर ही सकते हैं साथ ही नये मेकअप ट्रेंड्स को भी करना सीख जाते हैं। सेल्फ मेकअप कोर्स के बाद आपके मेकअप और फैशन के नये ट्रेड्स की समझ बढ़ जाती है जिससे कि और आप खुद को अपने हिसाब से स्टाइल कर पाते हैं।
कैरियर ग्रोथ में सहायक
पर्सनल यूज के लिये सेल्फ मेकअप कोर्स करना तो जरुरी है ही कैरियर में ग्रोथ के लिये भी सेल्फ मेकअप कोर्स करना हर लड़की के लिये जरुरी है। सेल्फ मेकअप कोर्स करना आपके ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ने की पहली सीढ़ी साबित हो सकती है। हो सकता है सेल्फ मेकअप कोर्स को करने के बाद आपको एक मेकअप आर्टिस्ट बनने की इच्छा होने लगे, ऐसे में यह करना कोर्स आपके लिये बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
सेल्फ मेकअप कोर्स करने के बाद आप मेकअप के बारे में तो सीखेंगे ही इसके साथ ही आपको बहुत हद तक मेकअप वर्ल्ड को जानने समझने का मौका भी मिल जाएगा, जो कि आपके आगे के कैरियर के लिये हर तरह से फायदे का सौदा होगा।
आप सेल्फ मेकअप कोर्स में जो भी सीखेंगे वो हमेशा आपके काम तो आयेगा ही आयेगा जरुरत पड़ने पर आप इससे दूसरों की मदद भी कर पायेंगे। सेल्फ मेकअप कोर् पूरा करने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे कि आपके रेज्यूमे में एक नई स्किल जुड़ जाएगी, जो कि आपके फ्यूचर कैरियर ग्रोथ में बहुत योगदान देगा।
सेल्फ कॉन्फिडेंट बढ़ेगा
ये तो हम सब जानते हैं और देखते भी हैं कि थोड़े से सही मेकअप और सलिके से कपड़े पहन लेने से ही आप खुद को कितना कॉन्फिडेंट महसूस करने लगते हैं। आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी है कि हर माहौल और मौके के हिसाब से खुद को सही तरिके से कैरी करने आना बहुत ही जरुरी हो गया है, जिससे आप लोगों के बीच में खुद को अलग-थलग या असहज महसूस ना करें।
सही तरिके से कपड़े और मेकअप करने से आपका सेल्फ कॉन्फिडेंट बढ़ता है और फिर आप सैकड़ों और हजारों लोगों के बीच में भी खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं। आपके हाथ में वो हुनर और टैलेंट होता है कि आप खुद को बाकी लोगों से अलग और बेहतर दिखा सकते हैं।
अपनी स्किन टाइप जानने में मदद मिलता है
ज्यादातर लड़कियों को तो अपना स्किन टाइप और अंडरटोन तक पता नहीं होता है, लेकिन मोकअप करने का शौख जरुर होता है। वो अपने इस मेकअप करने के शौक को पूरा करने के चक्कर में अपने फोमिली मेम्बर्स या फिर फ्रेड्स के मेकअप प्रोडक्ट्स को यूज कर लेती हैं। ऐसे में कई बार स्किन टाइप, स्किन कंसर्न, और स्किन कलर तथा अंडरटोन अलग होने के वजह से उनका मेकअप बहुत ही अजीब या खराब दिखने लगता है।
इन सबसे बचने का और अपने त्वचा के बारे में अच्छे से जानने क् लिये हर एक लड़की को सेल्फ मेकअप कोर्स करना बहुत ही जरुरी है। इससे आप आप अपने साथ-साथ दूसरों की भी सहायता कर सकते हैं।
सही मेकअप प्रोडक्ट और कॉस्मेटिक का चुनाव करना सीखते हैं
अगर आपको अपने स्किन के बारे कोई जानकारी ही नहीं होगी, आपके स्किन से जुड़े कंसर्न क्या हैं, आपकी त्वचा किस प्रकार की है। ये सब भी नहीं पता होगा ऐसे में आपको अपने लिये सही मेकअप प्रोडक्ट और कॉस्मेटिक का भी पता नहीं चल पाएगा। मेकअप और कपड़ों के बारे में सही तरिके से जानने के लिये पहले हमें कलर थ्योरी को समझना पड़ता है।
किसी रंग कपड़े के साथ किस रंग की लिपस्टिक जाएगी, किस स्किन टोन पर कैसा फाउंडेशन लगाना चाहिए, कैसा लिप शेड लगाना चाहिए, ये सब हमें कलर व्हील के द्वारा सीखाया जाता है। हम में ज्यादातर लोगों को कलर व्हील के बारे में पता ही नहीं होता है। सेल्फ मेकअप कोर्स में आपको ये सारी बाते बताई और सीखाई जाती हैं। इसे करने के बाद आपकी कलर की समझ बढ़ जाती है, आप पहले से ज्यादा क्रियेटिव हो जाते हैं और आप खुद ही ये सारी चीजें बड़े आसानी से कर पाते हैं।
पर्सनल यूज लिहाज से देखें तो एक लड़की को मेकअप करने आना बहुत ही जरुरी है। एक लड़की होने के नाते हम सब जानते हैं कि अलग-अलग मौकों, कपड़ों और ज्वेलरी के हिसाब से हमें अलग-अलग मेकअप करना पड़ता है। ऐसे में खुद का मेकअप करने आना जरुरत के साथ ही एक बहुत बड़ी कला भी है। मेकअप की ये कला हर किसी के बस की बात नहीं होती ना ही ये सबको आती है। ऐसे में अगर आप सेल्फ मेकअप कोर्स करते हैं तो यह आपके लिये बहुत हेल्पफुल साबित होगा, क्योंकि सेल्फ मेकअप कोर्स करने के बाद आप अपना मेकअप खुद कर पायेंगे।
इसके बाद मेकअप के लिये आपको मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी पार्लर या फिर घर में भी किसी सदस्य के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। इतना ही नहीं कैरियर के लिहाज से भी सेल्फ मेकअप कोर्स करना हर तरिके से आपके लिये फायदेमेंद ही साबित होगा।
सेल्फ मेकअप कोर्स हर लड़की के लिये करना कितना जरुरी है ये जानने के बाद अगर आप भी सेल्फ मेकअप कोर्स करना चाहते हैं तो फिर देर किस बातकी है। आज ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी सें सेल्फ मेकअप कोर्स के लिये अपनी सीड बुक करा सकते हैं। यहाँ आपको ङाईली ट्रेड स्पेशलिस्ट ट्रेनर्स से सीखने का मौका मिलता है। साथ ही हैंड टू हैंट प्रैक्टिस का मौका भी मिलता है।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी एक ऐसी एकेडमी है जो अपने छात्रों को इंटनेशनल सर्टिफिकेट प्रदान करती है जिससे कि उनको अपने देश में बड़े-बड़े सैलून और ब्यूटी सस्थान में जॉब मिलता ही है साथ ही विदेशों में भी काम के अवसर मिलने में बहुत ही आसानी होती है। मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करता है। इसके साथ स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा करने के बाद मेरीबिंदिंया टीम का हिस्सा बनने का मौका भी दिया जाता है। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया एकेडमी को तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी और बेस्ट ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का आवार्ड भी मिल चुका है। मेरिबिंदिंया मेकअप एकेडमी पूरे भारत में नम्बर वन पोजीशन पर है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY