बहुत से लोगों का हॉबी होता है मेकअप करना, चाहे खुद का हो या फिर दूसरों का, अगर आप भी उनमें से हैं तो आप मेकअप को करियर के रुप में चुन सकते हैं। इसके अलावा भी ऐसी और भी कई वजहें होती है जिसे ध्यान में रखकर लोग किसी भी प्रोफेशन को करियर के रुप में चुनते हैं। मेकअप भी ठीक ऐसा ही एक ऐसा प्रोफेशन है जिसे करियर के रुप में चुनने से पहले ये जानना जरुरी है कि आप इस फिल्ड में अपना करियर क्यों बनाना चाहते हैं।
मेकअप को करियर के रूप में क्यों चुन सकते हैं? इसकी हर किसी की अपनी अलग-अलग वजह हो सकती हैं। आज इस लेख में हम आपको मेकअप को करियर के रुप में क्यों चु सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो अगर आप भी एक मेकअप आर्टिस्ट और मेकअप इंडस्ट्री में अपना करियर बनना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
अपने हॉबी अथवा पैशन को पूरा करने के लिये
अच्छा और अलग-अलग तरिके के मेकअप करना की लोगों की हॉबी होती है। बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो इन बातों को लेकर बहुत ही ज्यादा पैशनेट रहते हैं और किसी भी हाल में वो अपने हॉबी या पैशन को बस पूरा करना चाहते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जो ऐसा कर पाते हैं, किसी समस्या या किसी व्यस्तता और अन्य वजहों से अपने पैशन को पूरा कर पाना संभव नहीं हो पाता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिनका पैशन मेकअप आर्टिस्ट बनना और मेकअप इंडस्ट्री में काम करना है तो फिर मेकअप को करियर के रुप में चुनकर आप अपने करियर के साथ ही साथ अपने पैशन को भी पूरा कर सकते हैं, जो कि आपके लिये बहुत ही अच्छी बात होगी।
नाम और शोहरत के लिये
हम सब चाहते हैं कि हम कुछ ऐसा काम करें जिसके बदले हमें बहुत शोहरत मिले हमारा नाम हो और लोग हमें हमारे काम के वजह से जानने लगें। मेकअप इंडस्ट्री में काम करने पर आपकी ये चाहत पूरी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर देखें तो आज के समय में ऐसे कई मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनको लोग उनके काम के वजह से जानते हैं। उन्होंने अपने बेहतरिन काम के वजह से लोगों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अगर आप भी नाम और शोहरत पाना चाहते हैं तो मेकअप को करियर के रुप में चुनकर नेम एंड फेम पा सकते हैं
अच्छी कमाई और लाइफस्टाइल के लिये
आजकल अच्छी लाइफस्टाइल के लिये अच्छी कमाई की भी जरुरत होती है। बिना पैसों के एक बेहतर और आरामदायक लाइफस्टाइल की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर मेकअप इंडस्ट्री में काम करके आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। आज कई ऐसे मेकअप आर्टिस्ट हैं जो लाखों करोड़ों रुपये तक कमा रहे हैं। शुरुआत में कमाई कुछ कम जरुर हो सकती है लेकिन आपके काम और अनुभव के साथ यह बढ़ता ही जाता है।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
रचनात्मकता का सही इस्तेमाल
ज्यादातर लोग जो किसी ना किसी कला से जुड़े हुए होते हैं वो रचनात्मक जरुर होते हैं। उनकी क्रिएटिविटी ही उनको अपने फिल्ड में सफलता दिलाती है। आपके अंदर भी रचनात्मकता है तो मेकअप में करियर बनाकर आप उसका सही इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने करियर को ऊँचाईयों पर ले जा सकते हैं। ये तो हम सबको पता है कि मेकअप इंडस्ट्री में काम करने के लिये मेहनत और लगन के साथ ही साथ क्रियेटिव होना भी बहुत ही जरुरी है, तभी आप अपने क्लाइंट्स को खुश कर सकते हैं।
घूमने की इच्छा
घूमना तो सभी को अच्छा लगता है। नये-नये जगहों पर जाना नये लोगों से मिलना और उनको जानना, लेकिन काम और जिम्मेदारियों के वजह से समय ही नहीं मिलता कि कहीं घूमने जा सकें। कहीं भी घूमने जाने के लिये पहले समय निकालों फिर तैयारियाँ करों लेकिन मेकअप आर्टिस्ट के साथ ऐसा नहीं है एक मेकअप आर्टिस्ट को अपने काम के लिये अलग-अलग जगहों पर जाना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आपको भी घूमना पसंद है तो मेकअप में करियर बनाना आपके लिये फायदेमंद होगा। यहाँ अपने काम के साथ ही साथ आप अपने घूमने की इच्छा को भी पूरा कर सकते हैं।
दूसरों को खुशी देना
एक सफल मेकअप आर्टिस्ट वही होता है जो अपने काम से दूसरों को खुशी दे सके और साथ ही उस काम को करके खुद भी वो खुशी महसूस कर सके। जब आप किसी क्लाइंट का मेकअप करते हैं तो आप उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। खासकर ब्राइड्स का तो ये सपना होता है कि वो अपने शादी जैसे खास दिन पर सबसे अलग और सबसे सुंदर दिखें और उनके इस सपने को पूरा करने में मेकअप आर्टिस्ट का सबसे बड़ा योगदान होता है, जो कि दुल्हन को उसके खास दिन के लिये मेकअप के जरिये उसके खूबसूरती और भी ज्यादा निखार देते हैं ऐसे में खुद को बेहद खूबसूरत देखकर एक दुल्हन को जो खुशी मिलती है वो किसी भी मेकअप आर्टिस्ट की सबसे बड़ी कमाई होती है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY