हर लड़की का सपना होता है कि वह अपने शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखें। इसके लिए वह अपने ऊपर लाखों रुपए तक खर्च करने को तैयार रहती हैं। यह शादी ही है जो लड़की के लिए जिंदगी का सबसे खुशहाल पल होता है। वहीं दुल्हन अपने लुक को खूबसूरत दिखाने के लिए अलग – अलग तरह के पोषक का चयन करती है। इसके साथ – साथ आभूषण, और मेकअप का भी ध्यान उस दिन लड़कियां काफी रखती हैं।
इस श्रृंगार की वजह से ही लड़कियां सुंदर दिखाई देती हैं। ऐसे में ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट ही हैं जो इसमें निखार लाने का काम करते हैं। एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट को कई तरह की जानकारी रखना जरुरी है। आइए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या है ब्राइडल मेक-अप कोर्स?
ब्राइडल मेक-अप कोर्स में पेशेवर तरीके से एक दुल्हन को कैसे सजा सकते हैं, इसकी जानकारी दी जाती है। एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट सभी तरह से परिपक्व होते हैं। आज के समय में इस कोर्स को किए हुए लोगों की डिमांड भी काफी ज्यादा है। इस क्षेत्र में आपके सामने हमेशा चुनौतियाँ रहेंगी लेकिन अच्छा काम करके बड़े – बड़े पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस कोर्स को करके लोग आज अपनी आजीविका को अच्छे से चला रहे हैं। वहीं ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की मांग भी हमेशा रहती है। ऐसे में अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं।
ब्राइडल मेकअप के क्षेत्र में करियर बनाने के लाभ
समय शेड्यूल : अगर आप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं तो एक निर्धारित समय को बना सकते हैं। इसके बाद उस समय आप केवल अपने ग्राहकों को समय दें।
आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करके लैश टेक्नीशियन बने और लाखो कमाए
करें कुछ रचनात्मक :
आप जब भी किसी लड़की का ब्राइडल मेकअप करने जाएं तो कुछ न कुछ अलग जरूर करें। अगर कुछ रचनात्मक करेंगे तो आपको आगे अच्छे से काम मिल सकता है। इसके साथ ही आप दुल्हन के मुताबिक भी एक अलग रूप प्रदान कर सकते हैं।
नए लोगों से बनाएं पहचान :
इस क्षेत्र में आपको हमेशा नए – नए लोगों से मिलते रहना चाहिए। जितना ज्यादा आपका परिचय होगा, काम भी उतना ही ज्यादा मिलेगा। एक मेकअप कलाकार के अंदर इस तरह के गुण होने से कई जगह पुरस्कृत भी किया जाता है।
आखिर क्यों लेना चाहिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी लगातार कई वर्षों से एक नए आयाम को छू रही है। साल 2016 में स्थापित की गई यह एकेडमी आज नए – नए आयाम लिख रही है। यहां पर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को बड़ी – बड़ी कंपनियां भी काफी वरीयता देती हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में पढाई के अलावा मेकअप ब्राइडल कोर्स की इंटर्नशिप भी प्रदान की जाती है। मेरीबिंदिया से पढाई करके निकले हुए स्टूडेंट आज देश के बड़ी ब्यूटी से जुड़ी कंपनियों के साथ में काम कर रहे हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की कई बड़ी नेशनल कंपनियों के साथ में साझेदारी भी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशन एकेडमी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को 100% प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। इसके साथ – साथ समय के हिसाब से उन्हें मार्किट के हिसाब से भी जानकारी प्रदान की जाती है। भारत में सबसे अच्छी मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करवाने के लिए मेरिबिन्दिया इंटरनेशनल एकेडमी को पुरस्कृत किया गया है।
मेरीबिंदिया का सर्टिफिकेशन ब्राइडल मेकअप कोर्स
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ाए जाने वाला मेकअप कोर्स को विशेष तरीके से बनाया गया है। इसके साथ ही हमारे यहां दुल्हन को सजाने के लिए बेहतरीन तरीके बताए जाते हैं। इस सर्टिफिकेट कोर्स में रंगों के हिसाब से क्रीम का चुनाव कैसे करें, त्वचा की देखभाल कैसे करें इत्यादि चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है।
हमारी एकेडमी में न सिर्फ दुल्हन को सजाने के बारे में बताया जाता है बल्कि उसकी मां और उनकी सहेलियों को कैसे सजाएँ इसका भी ध्यान रखा जाता है।
अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | How to Start your Own Beauty Parlor
हमारी अकादमी में ब्राइडल मेकअप कोर्स में यह सिखाया जाता है कि डर्मा थ्योरी, मैक ब्राइडल मेकअप, एचडी ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल एयरब्रश मेकअप, मैक ब्राइडल मेकअप का डेमो, एचडी ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल एयरब्रश मेकअप, रिसेप्शन मेकअप और एक पोर्टफोलियो कैसे किया जा सकता है।
आप इस एक महीने के ब्राइडल मेकअप कोर्स को करने के बाद अंत में ब्राइडल मेकअप सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू करने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेने का अब सही समय है।
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि कैसे मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपकी मदद एक मेकअप आर्टिस्ट बनने में कर सकती है। आशा करता हूं कि ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY