मेकअप लड़कियों के लिए लाइफ का हिस्सा होता है। सुंदर दिखने के लिए लड़कियां तरह – तरह का मेकअप प्रयोग करती हैं। यह मेकअप ही है जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है। अगर देखा जाए तो बहुत सी लड़कियां ऐसी हैं जो मात्र हल्का सा काजल और लिप्सटिक या ग्लाॅस लगाकर खूबसूरती को बढ़ा लेती हैं। ऐसे में आज के समय में यह मेकअप जीवन का अहम् हिस्सा हो गया है। लड़कियां किसी बड़े फंक्शन हो या फिर कोई त्यौहार अपना मेकअप जरूर करवाती है। ऐसे में कई बार यह मेकअप करना उनके लिए भारी भी पड़ सकता है। यह मेकअप जितना हमारी सुंदरता को बढ़ाता है उतना ही नुकसान भी पहुंचा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह नुकसान तभी पहुंचाता है जब इसको लगाते समय हम कोई गलती करते हैं। मेकअप के समय होने वाली छोटी सी गलती पुरे चेहरे को खराब कर सकती है। इसलिए हमेशा मेकअप को बहुत सावधानी से करना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं ये चेहरे को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है। चलिए आज के इस ब्लॉग में हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर महिलाएं मेकअप करते कौन सी गलती करती हैं।
फेस वॉश का करें कम प्रयोग
मेकअप करने से पहले अक्सर महिलाएं अपने चेहरे को धुलती है। चेहरे के धुलाई के समय अगर वह किसी चीज का सबसे ज्यादा प्रयोग करती हैं तो वह है फेश वॉश। कई बार ज्यादा फेशवॉश का यूज करना भी हमारे लिए भारी पड़ सकता है। अगर आप बार – बार फेश वॉश से चेहरे को धुलेंगे तो चेहरे पर नमी खत्म होकर स्किन रूखी हो जाती है। इसलिए महिलाओं को दिन में 2 -3 बार ही चेहरा को धुलना चाहिए। फेश वॉश का प्रयोग करते समय उसके एक्सपायरी डेट को भी अच्छे से देख लेना चाहिए।
क्या हेयर ड्रेसिंग सही करियर है? । Is Hairdressing The Right Career?
रूखे चेहरे पर न करें मेकअप
बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जिनका चेहरा ड्राई होता है ऐसे में उन्हें मेकअप का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर चेहरा रुखा हुआ है और आप मेकअप करते हैं तो निखार जा सकती है। मेकअप आर्टिस्ट बताते हैं कि मॉइस्चराइजर लगाकर पहले अच्छे से मुंह को धुलना चाहिए। उसके बाद में मेकअप का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ – साथ ज्यादा फाउंडेशन का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।
Web: महिलाएं इन टिप्स को अपनाकर कर सकती हैं करियर ग्रोथ
परफेक्ट लाइट करें मेकअप
मेकअप करते समय लाइट का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। कई बार महिलाएं कम लाइट में मेकअप करने लगती हैं जिससे कहीं पे कम और कहीं पर ज्यादा लग जाता है। यह देखने में भी बहुत ही अजीब लगता है।ऐसे में जब भी मेकअप करने बैठे तो इस बात का ध्यान रखें कि जहां रोशनी अच्छी हो वहां पर ही मेकअप करें। परफेक्ट लाइट में मेकअप करने से अच्छी तरह से दिखाई देता है।
कंसीलर का गलत तरह से प्रयोग
अधिकांश महिलाएं चेहरे के दाग धब्बे को छिपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करती हैं। यह कंसीलर कई बार ज्यादा हो जाता है ऐसे में उन्हें ज्यादा कंसीलर का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर आपका फेश डार्क सर्कल वाला है तो इसका प्रयोग एक से अधिक बार न करें।
ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं
मेकअप में सबसे जरुरी चीज होता है फाउंडेशन बिना इसके पूरा मेकअप अधूरा – अधूरा सा लगता है। लेकिन कई बार महिलाएं ज्यादा फाउंडेशन का प्रयोग कर लेती हैं। ऐसे में उनके मेकअप में दरार आ जाता है इसलिए जितना हो सके फाउंडेशन का कम प्रयोग करने की कोशिश करें।
अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | How to Start your Own Beauty Parlor
आइब्रो का बनाया अच्छा शेप
चेहरे की सुंदरता कहीं न कहीं मेकअप पर ही निर्भर करता है। इसके साथ ही मेकअप में आखों का बहुत योगदान है। अगर आंखों के पास में आइब्रो सही नहीं है तो चेहरा ख़राब होने लगता है। इसलिए आइब्रो को सही शेप में होना जरुरी है। हमेशा आइब्रो सामान्य शेप में ही रखना चाहिए। अगर आप सही तरीके से आइब्रो को शेप देना चाहते हैं तो पेंसिल की जगह पर ब्रश का प्रयोग करें।
फंक्शन में जाने से पहले न करवाएं मेकअप
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं फंक्शन में जाने से पहले मेकअप करवाती है। जो कहीं न कहीं उनके लिए दिक्क्त खड़ा कर सकता है। अगर किसी पार्टी या इवेंट में जाने के प्लान है तो तुरंत मेकअप न करवाएं। जब भी किसी पार्टी में जाना हो तो कुछ घंटों पहले मेकअप करवा लें। ऐसा करने से अगर कोई दिक्क्त होगी तो उसे समय रहते सुधारा जा सकता है।
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि मेकअप करते समय महिलाएं कौन – कौन सी गलतियां कर देती हैं। आशा करता हूं कि यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसलिए ब्लॉग को शेयर जरूर करें। अगर आप मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करना चाहते हैं तो मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे अच्छी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। अगर आप मेकअप से जुड़े कोर्सेज को करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आकर आसानी से दाखिला ले सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल का एवार्ड मिल रहा है। यहां से कोर्स किए हुए स्टूडेंट को बड़ी – बड़ी कंपनियां भी ज्यादा तवज्जो देती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांच है एक नोएडा में है और दूसरी दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY