क्या आप खुद का नेल स्टूडियो खोलने का प्लान बना रहे है? क्या आप बिजनेस करने की मुड बना रहे है? यदि ऐसा है, तो निश्चित हो जाएं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप खुद का नेल स्टूडियो कैसे खोल सकते है। और अपने करियर में किस प्रकार से आगे बढ़ सकते है। चलिए शुरुआत करते है, लेकिन उससे पहले जान लेते है नेल स्टूडियो क्या होता है?
नेल स्टूडियो
नेल स्टूडियो वह जगह है, जहां नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट की सर्विस दी जाती है। नेल टेक्नीशियन कोर्स करके आप स्टूडियो की शुरुआत कर सकते है। यह कोर्स 1 महीने का होता है। यहां हमने बात की नेल स्टूडियो होता क्या है। चलिए अब बात करते है नेल स्टूडियो कैसे खोल सकते है।
सौंदर्य उद्योग में व्यापार के अवसर । Business Opportunity in Beauty Industry
नेल स्टूडियो कैसे शुरू करें?
नेल स्टूडियो खोलने के लिए कोर्स करें
नैल स्टूडियो की शुरुआत करने के लिए आपको किसी भी अच्छी एकेडमी से कोर्स करना होगा। आप दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्सेस कर सकते है। यह एकेडमी भारत की नंबर 1 पर आती है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है।
अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9582133349, 8130520472
एड्रेस: Meribindiya International Academy, Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करके लैश टेक्नीशियन बने और लाखो कमाए
नेल स्टूडियो की शुरुआत करने में निवेश
1. यदि आप अपना नैल स्टूडियो खोलना चाहते है, तो सबसे पहले सोच लें कि आप अपने स्टूडियो में कितना निवेश कर सकते है क्योंकि आप नेल स्टूडियो पूरी तरह से आपके निवेश पर डिपेड करता है। आप चाहे तो शुरुआत में 20 से 30 हजार का निवेश करके नैल स्टूडियो की शुरुआत कर सकते है। फिर बाद में धीरे-धीरे करके आप नैल स्टूडियो को बढ़ा सकते है।
2. नैल स्टूडियो की शुरुआत करने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते है। भारत सरकार ने खुद के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए कई ऐसी योजनाएं चालू कर रखी है, जिससे आपको आर्थिक सहायता मिल सकती है। इस योजना में ब्याज दर भी काफी कम होता है। आप आराम से बहुत ही कम किस्तों में अपना लोन आसानी से समय रहते उतार सकते है।
अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | How to Start your Own Beauty Parlor
सही एरिया का चुनाव
- नेल स्टूडियो की शुरुआत करनी है, तो अच्छे एरिया का चुनाव करें। यदि एरिया अच्छा और सही रहेगा तो आपका नेल स्टूडियो काफी अच्छा चलेगा।
- नेल स्टूडियो का काम कहीं भी चल सकता है, लेकिन आप इस फील्ड में जल्दी अर्निंग चाहते है, तो आप एक ऐसेे एरिया का चुनाव करें, जहां इसकी हाइ डिमांड रहें। जैसे- शहरों में, बाजारों, सोसायटी आदि। क्योंकि ऐसी जगहों पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
- यदि आपका बजट ज्यादा अच्छा नहीं काफी कम है, तो इसके लिए भी टेंशन न लें। आप कम बजट में अपने घर में भी खुद का स्टूडियो स्टार्ट कर सकते हैं।
स्टूडियो का एटमोसफेयर
- आप जब भी नेल स्टूडियो स्टार्ट करें, तो ध्यान दें कि नेल स्टूडियो का माहौल हमेशा अच्छा और स्वस्थ ही रहें। यदि ऐसा नहीं होगा तो आपके काम में आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
- नेल स्टूडियो मेंं सबका एक-दूसरे के साथ व्यवहार अच्छा ही होना चाहिए।
- आपका नेल स्टूडियो सुंदर और आकर्षित होना चाहिए, जिससे लोग बार-बार आए।
स्टूडियो में यूज होने वाले इक्यूपमेंट्स
नेल स्टूडियो में नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट आदि में जो-जो इक्यूपमेंट यूज होते हैं, उन सभी को आपके स्टूडियो में उपलब्ध होना चाहिए।
नेल टेक्नीशियन कैसे बने? | How to Become a Nail Technician?
नेल स्टूडियो का करें प्रचार
यदि आप अपने स्टूडियो के लिए कम समय ज्यादा नेटवर्थ बनाना चाहते है, तो आपको अपने नेल स्टूडियो का प्रचार कई जरियो से करना होगा। जैसे- ऑनलाइन, ऑफलाइन।
ऑनलाइन माध्यम से प्रचार
- अपने नेल स्टूडियो के प्रचार के लिए आप अपने स्टूडियो को गूगल की लिस्टिंग में डाल सकते हैं जैसे अगर कोई गूगल पर नेल स्टूडियो सर्च करता है या फिर आपके नाम से आपके नेल स्टूडियो को सर्च कर सकता है, जहां पर आपके स्टूडियो का पूरा पता मिल जाएगा।
- नेल स्टूडियो को बढ़ाने के लिए जस्ट डायल में भी अपने स्टूडियो के बारे में डलवा सकते है। जस्ट डायल एक ऐसा प्लेटफार्म है कि वह किसी भी क्षेत्र के लोकल बिजनेस की सूचना प्रोवाइड कराता है, जो कि आपको या तो इंटरनेट की सहायता से आसानी से पता चल जाता है।
3. फेसबुक पर करें प्रचार
आप अपने नेल स्टूडियो की मार्केटिंग ऑनलाइन फेसबुक पर भी कर सकते है। आप फेसबुक पर अपने नेल स्टूडियो का पेज बनाकर उसमें अपने रोजाना काम के वीडियोज डाल सकते है।
डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स : कोर्स एंड जॉब्स | Diploma In Aesthetics : Course And Jobs
4. इंस्टाग्राम पर करें प्रचार
आप इंस्टाग्राम में अपने नेल स्टूडियो की आईडी, पैज आदि बनाकर भी मार्केटिंग कर सकते है। आप इसमें नए-नए तरीके के नेल आर्ट करके शॉर्ट वीडियो बनाकर डाल सकते है।
5. यूटबूट के माध्यम से करें प्रचार
यूटबूट पर आप अपने वर्क की वीडियोज़ को नेल आर्ट की वीडियो बना-बनाकर डाल सकते है।
ऑफलाइन माध्यम से प्रचार
- ऑफलाइन के जरिए से भी आप अपने स्टूडियो का प्रचार कर सकते है। इसके लिए आपको जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर, स्थानीय अखबार में विज्ञापन के जरिए आदि तरीकों से प्रचार कर सकते है।
- अगर आप ज्यादा खर्चा कर सकते है, तो आप अपने पार्लर के बड़े-बड़े होर्डिंग बनवा कर भी कई स्थानों पर लगवा सकते हैं।
- साथ ही आप अपने स्टूडियो के बाहर भी एक बड़ा बोर्ड अवश्य लगवाएं।
योग्य स्टाफ रखें
नेल स्टूडियो को रन करने के लिए स्टाफ की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए आप यह जांच लें, कि आप ग्राहकों को जो सेवाएं दे रहे हैं, उनमें आपका स्टाफ निपुण है या नहीं। अगर आपका स्टाफ किसी काम में निपुण नहीं है या फिर उसका व्यवहार अच्छा नहीं है तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। यही स्टाफ अच्छा और निपुण है तो यह आपकी कामयाबी के लिए और अभी अच्छा है। बता दें, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के यहां काफी स्टूडेंट्स को देश-विदेश से जॉब के लिए ऑफर आते है।
ग्राहक का सम्मान करें
जब भी आपके नेल स्टूडियो में कोई ग्राहक आता है, तो आप और आपका स्टाफ उनका उचित सम्मान करें।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027