यदि आप अपने ब्यूटी सैलून की शुरुआत करना चाहते है और चाहते है कि आपका ब्यूटी सैलून सबसे अलग और अच्छा दिखे। पूरे मार्केट में आपके ब्यूटी सैलून का नाम अलग ही हो, तो निश्चित हो जाएं। आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स एंड टिप्स के बारे में जानकारी देंगे। जिससे आप अपने ब्यूटी सैलून को अलग पहचान दे सकते है। चलिए शुरुआत करते है।
सैलून को ब्यूटी सैलून में रखें ऐसी सर्विंसस
- सैलून की डिजाइन बनाएं यूनिक
- सैलून में दें प्रीमियम सर्विस
1. सैलून की डिजाइन बनाएं यूनिक
यदि आपको सैलून की अलग पहचान बनानी है, तो आप सैलून की डिजाइन यूनिक बनाकर रखें। आप चाहे तो अपने सैलून में सॉफ्ट म्यूजिक और टीवी भी चला सकते है, जिससे लोगों को आपके सैलून में आनंद आए और वह यहां आने का बार-बार सोचे। आप अपने सैलून की डिजाइन कुछ हटकर रखें, जिसे लोगों को आपके सैलून में आकर आनंद आए।
ब्यूटी सैलून कैसे खोले। How to open Beauty Salon
2. सैलून में दें प्रीमियम सर्विस
अपने सैलून को न्यूनिक बनाना है, तो आप अपने सैलून नें प्रीमियम सर्विस जरूर दें। जिससे लोगों को आपके सैलून में अच्छा लगे और वह एक बार आने के बाद बार-बार जरूर आए। नीचे दी गई सर्विस को आप अपने सैलून में दें सकते है।
- आईलैश एक्सटेंशन सर्विस
- परामनेंट मेकअप सर्विस
- नेल एक्सटेंशन सर्विस
- हाइड्रा फेशियल सर्विस
1. आईलैश एक्सटेंशन सर्विस
यह एक प्रकार का शॉर्ट टर्म कोर्स है। इसें आप 1 से 2 दिन में पूरा कर सकते है। इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार से लेकर 40 हजार तक की होती है। बता दें, आप यह कोर्स दिल्ली-नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कर सकते है। यह एकेडमी भारत की नंबर 1 पर आती है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करके आप अपने सैलून में इसकी सर्विस दे सकते है।
सौंदर्य उद्योग में व्यापार के अवसर । Business Opportunity in Beauty Industry
2. परमानेंट मेकअप सर्विस
यह एक प्रकार का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है। यह शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स को करने में 3 से 4 दिन का समय लगता है। इस कोर्स के बाद आप अपने सैलून में इसकी सर्विस भी दे सकते है, जिससे आपका सैलून न्यूनिक नज़र आएगा। यह कोर्स आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कर सकते है। यह एकेडमी नोएडा में स्थित है। यहां से कोर्स करने के बाद आप इस सर्विस को देने में परफेक्ट हो जाएंगे।
3. नेल एक्सटेंशन सर्विस
यह भी एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। आप इसे कम समय में अच्छे से सीख सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपने सैलून में नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक की सर्विस दे सकते है। इस सर्विस के बाद आपका सैलून काफी अलग लगेगा। साथ के साथ लोगों को आपके सैलून में आने में दिलचस्पी आएगी, क्योंकि नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट का शौक ज्यादातर सभी महिलाओं में होता है। आप इस शॉर्ट टर्म कोर्स को आप दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से भी कर सकते है। बता दें, यह एकेडमी भारत में टॉप नंबर 1 पर आती है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स का करियर बन जाता है। यहां से यह कोर्स करने के बाद आप अपने सैलून में नेल एक्सटेंशन की अच्छी सर्विस दे सकते है।
4. हाइड्रा फेशियल सर्विस
हाइड्रा फैशियल का चलन महिलाओं में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। बता दें, इस सर्विस को देने के बाद आपके सैलून का नाम एक अलग ही लेवल पर पहुंच जाएगा। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स आप दिल्ली-एनसीआर में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कर सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद आप एक दम परफेक्ट आर्टिस्ट बनकर निकलेंगे। यहां से कोर्स करने के बाद आप अपने या किसी भी सैलून में आप काफी अच्छी सर्विस दे पाएंगे।
इन चीजों को करके ब्यूटी सैलून को दें सबसे अलग पहचान
ऑनलाइन मार्केटिंग :-
ब्यूटी सैलून को अलग पहचान देने के लिए लिए ऑनलाइन मार्केटिंग करवाएं। आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया प्रयोग करता है ऐसे में अगर आप नए हैं तो ऑनलाइन मार्केटिंग जरूर करवाए। ऐसा करने से आपका बिजनेस भी ग्रोथ करेगा और अलग भी दिखाई देगा। आज के समय में बहुत से सैलून और पार्लर ऐसे हैं जो ऑनलाइन मार्केटिंग नहीं करते हैं।
कस्टमर को दें गिफ्ट :-
अपने ब्यूटी सैलून को अलग पहचान देने के लिए समय – समय पर कस्टमर को गिफ्ट दें। ऐसा करने से कस्टमर दूसरे को भी बताएगा और अलग पहचान भी मिलेगी। इसके साथ ही आपका ब्यूटी सैलून भी ग्रोथ करेगा।
गूगल से भी ब्यूटी सैलून को जोड़ें :
अपने ब्यूटी सैलून की एक वेबसाइट बनवाएं और उसके माध्यम से मार्केटिंग करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी बहुत सी ऐसे ब्यूटी सैलून हैं जिन्होंने अपना वेबसाइट नहीं बनवाया है और गूगल से नहीं जोड़ा है। जब भी कोई गूगल पे सर्च करेगा तो आपका सैलून सबसे पहले दिखाई देगा।
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर बनवाएं वीडियो
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर समय – समय पर वीडियो बनाकर डालें। ऐसा करने से सोशल मीडिया यूज करने वाले लोगों को आपके ब्यूटी सैलून का वीडियो दिखाई देगा और लोग शेयर करेंगे तो अलग पहचान भी मिलेगी।
ब्यूटीशियन का करें कोर्स : –
आप अपने ब्यूटी सैलून को तभी ग्रोथ करवा सकते हैं जब आपने खुद ब्यूटीशियन का कोर्स किया हो। ऐसा करने से ब्यूटी से जुड़े चीजों की जानकारी आपके पास में खुद रहेगी। इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि आपके कस्टमर को किस तरह के मेकअप की जरुरत है।
अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY